Close

इस्तेमाल करने से पहले जानें क्रेडिट कार्ड के 10 फ़ायदे (10 Benefits Of Credit Cards)

  Benefits Of Credit Cards यदि आप किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से ले रहे हैं, तो आपको उसके फ़ायदों के बारे में जानना बेहद ज़रूरी है. ताकि शॉपिंग के दौरान आप उसका पूरा-पूरा लाभ उठा सके. क्रेडिट कार्ड लोन की तरह होता है. जिसका यूज़ खरीदारी करने के बाद आपको बैंक को चुकाना होता है. पर अधिकतर लोगों को इसके फ़ायदों के बारे में पता नहीं होता है. आइए हम आपको बताते हैं क्या हैं क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे- क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे 1. क्रेडिट कार्ड से आप अपने अकाउंट में जमा रक़म से अधिक की शॉपिंग कर सकते हैं. 2. इमर्जेंसी में क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके आप परेशानी से बच सकते हैं. 3. इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है कि आपके खाते में कितनी जमाराशि है. अकाउंट में कम रक़म होने पर भी क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर सकते हैं. Benefits Of Credit Cards 4. क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं, जिससे शॉपिंग के दौरान भुगतान करने पर लाभ मिलता है. 5. शॉपिंग के दौरान आप जितना ज़्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उतना ही कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट अधिक मिलते हैं. 6. इन रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ आप अगली शॉपिंग में उठा सकते हैं. 7. क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट स्कोर का पता चलता है. यदि आप समय क्रेडिट बिल का भुगतान करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और क्रेडिट स्कोर अच्छा होने से लोन मिलने में आसानी होती है. 8. डेबिट कार्ड की तुलना में क्रेडिट कार्ड में धोखाधड़ी होने की संभावना कम होती है. 9. इत्तेफाकन यदि धोखाधड़ी होती भी है, तो आसानी से इसका पता चल जाता है और बैंक इस पर कोई चार्ज वसूल नहीं करता है. 10. क्रेडिट कार्ड पर कोई अनुअल चार्ज़ नहीं लगता है. और भी पढ़ें:  लॉकर रेंट पर लेने से पहले जानें ये 10 ज़रूरी बातें (10 Things To Keep In Mind While Renting A Locker) एक नज़र क्रेडिट कार्ड से होनेवाली हानि पर भी 1. समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान न करने पर बैंक आपसे फाइन चार्ज़ कर सकता है. यह फाइन बहुत अधिक होता है. 2. यदि निश्‍चित समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो बैंक बकाया रकम के साथ-साथ उसपर लगनेवाला ब्याज़ भी आपसे वसूल करेगा. 3. क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज़्यादा ख़रीदारी करने पर बैंक उस अतिरिक्त फीस बिल में जोड़ देता है. 4. समय पर बिल का भुगतान न करने पर बैंक प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज करता है. और भी पढ़ें:  कैसे सुधारें अपना क्रेडिट स्कोर? (How To Improve Your Credit Score)

- पूनम शर्मा

Share this article