- 800 ग्राम लैंब कीमा
- आधा-आधा कप कच्चे पपीते का पेस्ट और बेसन
- 2 टेबलस्पून तले हुए प्याज़ का पेस्ट
- 1 अंडे का घोल, नमक स्वादानुसार
- सेंकने के लिए घी
- साबूत गरम मसाले के लिएः 24 साबूत कालीमिर्च, 5 लौंग,1 इंच दालचीनी का टुकड़ा, आधा टुकड़ा जावित्री (पिसी हुई), 8 हरी इलायची, 1 टुकड़ा जायफल- सबको मिलाकर भून लें और मिक्सर में पीस लें.
- 4 हरी इलायची का पाउडर
- 1 टीस्पून देसी घी.
- धुएं के लिए एक पैन में घी गरम करके इलायची पाउडर डालकर सुनहरा होने तक भूनकर आंच से उतार लें और ढंककर अलग रखें.
- एक बाउल में कीमा और कच्चे पपीते का पेस्ट मिलाकर आधे घंटे तक रखें.
- फिर इसमें स्वादानुसार उपरोक्त पिसा मसाला, अंडे का घोल, बेसन, प्याज़ का पेस्ट और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- इसके बीच में लोहे की कटोरी रखकर जलता हुआ कोयला रखें और ऊपर से गरम-गरम इलायची वाला घी डालकर तुरंत ढंक दें.
- 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें.
- लोहे का बर्तन हटाकर इस मिश्रण से बड़े-बड़े गोल पेटिस बनाएं.
- नॉनस्टिक पैन में घी लगाकर पेटिस को सुनहरा होने तक सेंक लें.
- हरी चटनी के साथ सर्व करें.
Link Copied