- डेढ़-डेढ़ किलो चावल (भिगोया हुआ) और मटन (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1 कप घी, आधा किलो प्याज़ (लंबाई में कटा हुआ)
- 50-50 ग्राम पीली मूंगदाल, मसूर दाल और चना दाल
- 7-7 लौंग और और इलायची, 12-15 साबूत कालीमिर्च, 5 दालचीनी के टुकड़े
- नमक स्वादानुसार
- पानी आवश्यकतानुसार
- 2 लिटर पानी
- 1-1 कप शलजम व चुकंदर, 3 कप गाजर (तीनों कटे हुए)- सबको मिलाकर 30 मिनट तक उबाल लें.
- आधा किलो प्याज़ (लंबाई में कटा हुआ)
- आधा किलो मटन कीमा
- अदरक के 1 बड़े टुकड़े का पेस्ट
- ढाई टीस्पून धनिया पाउडर, 2-2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- पानी आवश्यकतानुसार
- 4-4 टेबलस्पून बादाम पाउडर (भुना और पिसा हुआ) और बेसन
- 1 अंडे की स़फेदी
- तलने के लिए तेल
- पैन में 3/4 कप घी गरम करके प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
- मटन, नमक, तीनों दालें और आवश्यकतानुसार पानी डालकर पकाएं.
- मटन के नरम होने पर 1 लिटर गरम पानी डालकर धीमी आंच पर फिर पकाएं.
- आंच से उतारकर एक तरफ़ रखें.
- एक छोटे पैन में 1/4 कप घी गरम करके लौंग का छौंक लगाकर गरम वेजीटेबल स्टॉक में मिलाएं.
- 5 मिनट बाद आंच से उतार लें. छानकर स्टॉक और सब्ज़ियों को अलग कर लें.
- एक अन्य पैन में 2 टेबलस्पून तेल गरम करके प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- मटन कीमा और अदरक का पेस्ट डालकर भून लें.
- सारे पाउडर मसाले, नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर कीमे के नरम होने तक पकाएं.
- पानी सूखने पर आंच से उतार लें.
- ठंडा होने पर बादाम पाउडर मिलाएं और मीडियम साइज़ के कोफ्ते बनाएं.
- घोल बनाने के लिए बेसन, चुटकीभर नमक और अंडे की स़फेदी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
- कोफ्तों को बेसन के घोल में डुबोकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- इन कोफ्तों को उपरोक्त बनी हुई दाल में डालकर 10 मिनट तक पकाएं.
- कोफ्तों के नरम होने पर दाल में से निकाल लें.
Link Copied