Close

9 बाथरूम रेनोवेशन आइडियाज़ (9 Bathroom Renovation Ideas)

Bathroom Renovation Ideas अन्य हिस्सों की तरह बाथरूम (Bathroom) भी घर का महत्वपूर्ण भाग होता है. अधिकतर लोग घर के बाकी हिस्सों के रेनोवेशन (Renovation) और डेकोर (Decor) में पैसे ख़र्च करते हैं, लेकिन बाथरूम डेकोर (Bathroom Decor) की ओर ज़्यादा ध्यान नहीं देते. इसकी एक वजह बजट भी. आपकी इसी परेशानी का हल लेकर आए हैं बाथरूम रेनोवेशन आइडियाज़ (Bathroom Renovation Ideas) में. इन आइडियाज़ को ध्यान में रखकर आप अपने बाथरूम को दे सकते हैं एक न्यू लुक (New Look). Bathroom Decor Ideas 1. छोटी जगह को पेंट करने में ज़्यादा ख़र्च ऩहीं लगता, अगर आप चाहें, तो बाथरूम के डल व बोरिंग कलर को बदलकर उसे वायबे्रंट कलर से पेंट करें. इससे बाथरूम को नया व फ्रेश लुक मिलेगा. Bathroom Ideas 2. मिरर, शावर कर्टन, शोप होल्डर्स, टॉवेल बार्स जैसी छोटी-छोटी चीज़ों को लोग अक्सर  अनदेखा कर देते हैं, जबकि इन्हें बदलकर भी आप बाथरूम को स्मार्ट लुक दे सकते हैं. 3. बाथरूम को सोबर लुक देने के लिए बहुत ज़्यादा डेकोरेशन से बचें. इसकी बजाय आप स्मार्ट स्टोरेज कैबिनेट्स बनवाएं, जिसमें आपका सारा सामान भी आ जाएगा और बाथरूम नीट व क्लीन लगेगा. नए कैबिनेट्स नहीं बनवाना चाहते, तो ग्लास शेल्फ लगवा दें. Bathroom Renovation Tips 4. आजकल मार्केट में तरह-तरह के ख़ूबसूरत वॉश बेसिन मिलते हैं, जिन्हें लगाकर भी आप बाथरूम का स्मार्ट लुक दे सकते हैं. और भी पढ़ें: कैसे बनाएं घर को बैक्टीरिया फ्री? ( How To Create A Bacteria-Free Home?) 5. छोटे बाथरूम में फैन या एग्जास्ट फैन लगाना न भूलें. प्रोपर वेंटिलेशन न होने के कारण फ्लोर पर नमी बनी रहती है. जिससे पेंट ख़राब हो सकता है. 6. बाथरूम में तोड़-फोड़ शुरू करने से पहले लीकेज़ ज़रूर चेक करें. कई बार बजट की कमी के कारण ध्यान इस ओर नहीं जाता. 7. ट्रेंडी एक्सेसरीज़ लगाकर अपना बज़ट ख़राब न करें.   8. बाथरूम में वायरिंग के साथ पुरानी लाइट्स भी बदलें. आजकल मार्केट में एनर्जी सेविंग्स लाइट्स मिलती है. 9. रेनोवेशन कराते समय ऐसी फ्लोरिंग का चुनाव करें, जो लंबे समय तक चले और वॉटर रेस्सिटेंट हो. और भी पढ़ें: रेनोवेशन मिस्टेक्स और उनसे बचने के ईज़ी टिप्स(Renovation Mistakes And Easy Tips To Avoid Them)

Share this article