Close

डायनिंग रूम के लिए 9 वास्तु टिप्स (9 Amazing Dining Room Vastu Tips)

Dining Room Vastu Tips वास्तु के अनुसार, डायनिंग रूम बनवाने से अन्न-धन में बढ़ोतरी होती है. अगर आप भी अपने घर में धन-धान्य की बढ़ोतरी चाहते हैं, तो यहां पर बताए गए वास्तु टिप्स को अपनाएं और फिर देखिए उनका प्रभाव.
  • डायनिंग रूम बनवाने के लिए पूर्व, दक्षिण और पश्‍चिम दिशा शुभ होती है. आप अपनी सुविधानुसार किसी भी एक दिशा का चुनाव कर सकते हैं.
Dining Room Vastu Tips
  • डायनिंग रूम की दीवारों को कलर कराने के लिए पिंक या ऑरेंज कलर का चुनाव करें. ये दोनों कलर डायनिंग रूम के लिए शुभ होते हैं.
Dining Room Vastu Tips
  • डायनिंग रूम के लिए अगर संभव हो तो अलग से कमरे का चुनाव करें.
यह भी पढ़ें: वास्तु के अनुसार कैसा हो किचन?
  • डायनिंग टेबल को दीवार से सटाकर रखने की ग़लती न करें. इसे कमरे के बीचोंबीच रखें.
  • बाथरूम के बगल में डायनिंग रूम या डायनिंग टेबल सेट न करें.
Dining Room Vastu Tips
  • घर में अन्न-धन की वृद्धि के लिए डायनिंग रूम के उत्तर, उत्तर-दिशा या पूर्व दिशा की दीवार पर आईना लगाएं.
Dining Room Vastu Tips
  • राउंड शेप वाले डायनिंग टेबल को प्राथमिकता दें.
  • नुकीले किनारेवाले डायनिंग टेबल न ख़रीदें.
  • मुख्य द्वार के ठीक सामने डायनिंग टेबल न रखें.
यह भी पढ़ें: रसोई की ग़लत दिशा बिगाड़ सकती है सेहत और रिश्ते भी

Share this article