Close

Super Effective!!!लंबे बालों के लिए ईज़ी हेयर मास्क (8 Easy Hair Masks Recipes)

क्या आप भी बालों के न बढ़ने से परेशान हैं? अगर हां, तो अब टेंशन छोड़िए और बालों पर लगाइए ये घरेलू हेयर मास्क्स. फिर देखिए, कैसे बाल लंबे और घने हो जाएंगे. अनियर-बीयर प्याज़ के रस में बराबर मात्रा में बीयर मिलाएं और इसे बालों पर लगाएं. 1 घंटे बाद शैम्पू कर लें. एेसा हफ़्ते में दो बार करें. सीताफल-बेर सीताफल के बीज और बेर के पत्तों को बराबर मात्रा में पीसकर पेस्ट बना लें. इसे बालों की जड़ों में लगाएं. एेसा करने से बाल लंबे होते हैं. मेथी पैक रात में सोने से पहले मेथी भिगो दें और सुबह थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे बालों पर लगाएं. एेसा हफ़्ते में दो बार करें. नियमित रूप से मेथी पैक लगाने से बाल लंबे होने के साथ ही मुलायम और मज़बूत भी होते हैं. ये भी पढ़ेंः 5 घरेलू नुस्ख़े बालों से बदबू हटाते हैं नेचुरली कलौंजी वॉटर 50 ग्राम कलौंजी को 1 लीटर पानी में उबालें. अब इस उबले हुए पानी से बालों को धोएं. इससे बाल 1 महीने में ही काफ़ी लंबे हो जाएंगे. एेसे हफ़्ते में कम से कम तीन बार करें. कुकुंबर जूस खीरे को पीसकर उसका रस निकाल लें. अब इसे बालों की जड़ों पर लगाएं और लगभग 1 घंटे बाद धो लें. एेसा नियमित रूप से करने पर बाल जल्दी बढ़ेंगे. कोरिएंडर जूस हरी धनिया की पत्ती को पीसकर उसका रस निकालें. इसे बालों की जड़ों में लगाएं. 1 घंटे बाद बाल धो लें. एेसा हफ़्ते में दो बार करें. ग्रीन टी पैक बहुत जल्दी बालों की लंबाई बढ़ाना चाहती हैं तो ग्रीन टी पैक लगाएं. ग्रीन टी पैक लगाने के कुछ घंटे तक बालों को शॉवर पैक से कवर करें. उसके बाद पानी से धोएं. [amazon_link asins='B00791CQ3W,B01D4ZYRTW,B008KH31QU,B01M9EB7ZK,B00CQ41IK4,B00CSP7KLM' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='303c7c4c-c380-11e7-9828-5d1078454182'] मेहंदी-नीम पैक मेहंदी और नीम के पत्तों को पीसकर पेस्ट बनाएं. अब इसे बालों पर लगाएं. ध्यान रखें कि पेस्ट अच्छी तरह स्कैल्प पर भी लगें. 1 घंटे बाद बाल धो लें. एेसा हफ़्ते से दो बार करें. ये भी पढ़ेंः 10 ईज़ी हेयर केयर टिप्स बालों को बनाते हैं लॉन्ग एंड स्ट्रॉन्ग बालों को दें इंस्टेंट शाइन . शैम्पू करने के बाद उसे ठंडे पानी से धोएं. ठंडे पानी से बालों में शाइन आएगी. . बालों को धोने के बाद पानी में 1/4 टीस्पून व्हाइट विनेगर मिलाए और इससे बाल धोएं. . पानी में 1 नींबू का रस मिलाकर बाल धोएं. ध्यान रखें कि बालों में शैम्पू करने के बाद ही नींबू वाले पानी से बाल धोएं. . चाय की पत्ती को पानी में उबालें. इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें. अब इससे बालों को धोएं. यकीन मानिए, बालों में चमक आएगी. . शैम्पू में अंडा मिलाकर बालों में लगाएं. कुछ देर बाद धो लें. इससे बालों को इंस्टेंट ग्लो मिलेगा. ये भी पढ़ेंः कुछ दिनों में पाएं घने-लंबे व रेश्मी बाल  

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/