Close

8 बॉलिवुड स्टार्स अपने पालतू जानवरों से करते हैं बेहद प्यार, इनका पेट्स लव देखकर आपको भी हो जाएगा जानवरों से प्यार (8 Bollywood Celebrities Who Love Pets, See Adorable Pictures Of Bollywood Stars With Their Super Cute Pets)

बॉलीवुड में कुछ सेलिब्रिटीज़ हैं, जिन्हें अपने पेट्स से बहुत प्यार है और अपने पालतू जानवरों के प्रति इनका प्यार सोशल मीडिया पर भी साफ़ नज़र आता है. हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिनमें उनका पेट्स लव नज़र आ रहा है.

1) प्रियंका चोपड़ा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और विदेशी पति निक जोनस के पास तीन डॉग हैं- पांड़ा, गिनो और डॉयना. इन तीनों को प्रियंका और निक का भरपूर प्यार मिलता है. प्रियंका अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने पेट्स के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.

priyanka chopra and nick
priyanka chopra and nick
priyanka chopra

2) सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को पेट्स से बहुत प्यार है. सलमान खान अपना खाली समय अपने परिवार, दोस्तों और अपने डॉग्स के साथ बिताना पसंद करते हैं. इन तस्वीरों में आपको सलमान खान का पेट्स लव नज़र आ जाएगा. बता दें कि सलमान खान के पास माइसन व माइजान नाम के दो डॉग्स मिलाकर पूरे पांच पेट डॉग्स हैं.

Salman Khan

3) आलिया भट्ट
आलिया भट्ट का पेट्स लव जगजाहिर है, खासकर आलिया का कैट लव सभी को बेहद पसंद आता है. आलिया भट्ट अक्सर अपनी बिल्लियों के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: मीरा राजपूत ने शेयर की शहीद कपूर की ये हरकत, कहा ‘क्या सारे मर्द ऐसे ही होते हैं?’ (Mira Rajput Shares A Pic Of Shahid Kapoor’s Shoes And Socks Lying Around In The Room, Asks Fans ‘Are All Men Like This?’)

Alia Bhatt
Alia Bhatt

4) अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा को आपने अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डॉगी डूड के साथ देखा होगा. ख़ास बात ये है कि अनुष्का कई बार अपने डॉगी को फिल्म के सेट पर भी ले जाती हैं. अनुष्का का कहना है कि डूड उनके खराब मूड को ठीक कर देता है.

Anushka Sharma
Anushka Sharma

5) श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर को डॉग्स बहुत पसंद हैं. कई बार श्रद्धा स्ट्रीट डॉग्स या कैट्स के साथ भी नज़र आ जाती हैं. श्रद्धा कपूर के पास शॉयलोन नाम का डॉग है और वो कहती हैं कि शॉयलोन उनका स्ट्रेस बस्टर है.

6) सोनम कपूर
सोनम कपूर को डॉग्स बहुत पसंद हैं. सोनम के पास जब भी फ्री टाइम होता है, तो वो अपने डॉग्स के साथ बिज़ी हो जाती हैं. सोनम सोशल मीडिया पर भी अपने डॉग्स की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने किया खुलासा, कहा ऐश्वर्या राय ने उनकी सफलता के लिए किया बड़ा योगदान, बेटे की सफलता पर अमिताभ बच्चन ने कहा ये… (Abhishek Bachchan Reveals Wife Aishwarya Rai Bachchan Put His Life Into Focus And Back On Track)

Sonam Kapoor

7) कृति सेनन
कृति सेनन के पेट्स लव से सभी वाकिफ हैं. कृति सेनन अपने पेट डॉग से बहुत प्यार करती हैं और उन्होंने अपने डॉगी का नाम डिस्को रखा है. कृति सेनन अपनी तस्वीरों के साथ अपने डॉगी की फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

8) जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम को पेट्स से इतना प्यार है कि उन्होंने अपने दो डॉग बैली और सिया का इंस्टाग्राम पेज भी बनाया हुआ है और इन दोनों के हजारों फॉलोअर्स भी हैं. जॉन अब्राहम अपने पेट्स से बहुत प्यार करते हैं और उनका ये प्यार सोशल मीडिया पर भी नज़र आ जाता है.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article