Close

सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद भी हिंदी ठीक से नहीं बोल पाती हैं बॉलीवुड की ये 8 खूबसूरत एक्ट्रेसेस (8 Bollywood Actresses Who Cannot Speak Hindi Properly)

बॉलीवुड में अनेक एक्ट्रेसेस ऎसी हैं, जिंनका जन्म और परवरिश विदेशों में हुआ, लेकिन करियर की चाह  और ग्लैमर की चकाचौंध उन्हें बॉलीवुड तक खींच लाई. खूबसूरत होने के साथ ही ये अभिनेत्रियां टैलेंटेड भी हैं, बॉलीवुड की कई सुपर हिट फिल्मों में काम भी किया है, पर दुःख की बात है इन्हें हिंदी बोलना नहीं आता है. इतने साल इंडस्ट्री में बिताने के बाद भी टूटी-फूटी हिंदी बोल पाती हैं. आज हम ऐसे विदेशी अभिनेत्रयों के बारे में बता रहे हैं, जो गुड लुकिंग होने के कारण बॉलीवुड में तो आ गईं, लेकिन हिंदी के नाम पर दूसरी एक्ट्रेस से उनकी आवाज़ की डबिंग कराई जाती है. जाने कौन है वो

1. कैटरीना कैफ

katrina kaif

कैटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस में आता है. उन्होंने बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर्ड फ़िल्में भी दी हैं. टैलेंटेड होने के बाद भी कैटरीना हिंदी में एक वाक्य ठीक से नहीं बोल पाती है. कैटरीना  का जन्म हॉगकांग में हुआ था. काफी समय तक वे  लंदन में रही. २००३ में इंडिया आकर बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर को शुरुआत की. उनकी पहली फिल्म बूम थी. कई हिट फिल्में देने के बाद भी कैटरीना हिंदी सही तरह से नहीं बोल पाती हैं. परदे पर डायलाग बोलते समय उनके चेहरे के एक्सप्रेशन और वर्ड्स आपस में मेल नहीं कहते हैं.  उनके बारे में इतना ही कह सकते हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इतने साल बिताने के बाद भी उनको सही तरह से हिंदी बोलनी नहीं आती है.

2. नर्गिस फाखरी

Nargis Fakhri

फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली नरगिस फाखरी अमेरिकन मॉडल है, जिन्हें हिंदी की एक लाइन बोलना भी नहीं आती है. यहाँ तक कि उन्हें हिंदी भाषा समझ भी नहीं आती है. पर हमारी इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स और प्रोडूसर्स उनके टैलेंट को देखे बिना ही उन्हें अपनी फिल्म में साइन करना चाहते हैं. यह बात साबित करती है हमारा बॉलीवुड विदेशी एक्ट्रेसेस के पीछे कितना पागल है. नर्गिस ने फिल्म मद्रास कैफे, फटा पोस्टर निकला हीरो और मैं तेरा हीरो में काम किया है, लेकिन किसी में उनकी अपनी रियल वॉइस नहीं है.

3. सनी लियोन

Sunny Leone

हॉट पोर्न स्टार सनी लियोन का जन्म  कनाडा में हुआ, लेकिन बचपन अमरीका में गुजरा. पोर्न इंडस्ट्री में अपने काम से चौंका दिया.  साल २०१२ में अपने करियर शुरू किया और बॉलीवुड में भी हॉट परफॉरमेंस देकर अपनी जबर्दस्त फैन-फॉलोइंग बना ली. सनी लियोन ने बिग बॉस, रागिनी एमएमएस-२, जिस्म-२, लीला - एक पहेली में काम किया है, इतने साल बॉलीवुड में काम करने के बाद भी सनी लियोन को सही ढंग से हिंदी बोलनी नहीं आती है.

4. एली अवराम

Elli AvrRam

 स्वीडिश-ग्रीक एक्ट्रेस एली अवराम को भी बॉलीवुड में बहुत समय हो गया है. पर आज तक वह हिंदी बोलना नहीं सीख पाई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडिया आने से पहले एली देवनागरी भाषा बोलनी सीखी थी, लेकिन फिर भी हिंदी बोलना नहीं सीख पाई. बिग बॉस- सीजन ७ में उन्हें एंट्री मिली थी, वहां पर टूटी-फूटी हिंदी बोलते हुए सभी ने देखा. सलमान खान ने उनकी हिंदी का काफी मज़ाक उडाया. फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले डायरेक्टर ने उन्हें हिंदी बोलना और डांस की ट्रेनिंग दिलवाई. १-२ फिल्मों में तो उनकी आवाज़ की डबिंग ही की गई.

5. लिसा हेडन

Lisa Hayden

 कंगना रनौत के साथ क्वीन में काम कर चुकी लिसा हेडन ने हिंदी फिल्मों में काम किया है पर उनके लिए भी हिंदी बोलना बहुत मुश्किल काम है. उनके पिता मलयाली और मां ऑस्ट्रेलियाई है. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली लिसा को हिंदी बोलने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है.

6. एमी जैक्सन

Amy jackson

 ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन ने बॉलीवुड और साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इसके बाद भी एमी सही तरह से हिंदी नहीं बोल पातीहैं. हालांकि अभी एमी हिंदी फिल्मों की बजाय साउथ की फिल्मों में ज्यादा एक्टिव है. अच्छी हिंदी न बोल पाने के कारण हिंदी फिल्मों में उनकी लाइन्स की डबिंग की जाती है.

7. जैकलीन फर्नाडिस

Jacqueline Fernandes

मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी जैकलीन फर्नाडिस का नाम उन फेमस एक्ट्रेसेस में लिया जाता है जो सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं. जैकलीन हिंदी फिल्मों में काम करने केलिए विशेष तौर पर हिंदी भाषा सीखी थी. हॉउसफुल ३, किक और ब्रदर्स में हिंदी बोलने की कोशिश भी की, लेकिन असलियत है कि आज भी उन्हें हिंदी बोलने ने परेशानी होती है. 

8. क्लॉडिया

Claudia Ciesla

पोलैंड निवासी क्लॉडिया को बिग बॉस से पब्लिसिटी मिली. उसके बाद वह बॉलीवुड की फिल्म खिलाडी ७८६ और दूसरी फिल्मों में कैमियो के रोल में नज़र आई, लेकिन अभी तक उन्हें भी हिंदी बोलना नहीं आता है.

यह भी पढ़ें: बड़ा ब्रेक मिलने से पहले टीवी की ये 7 एक्ट्रेसेस कर चुकी हैं बी-ग्रेड की फिल्मों में काम (7 Famous TV Actresses Who Have Worked In B-Grade Bollywood Films)

Share this article