Close

आम के 8 औषधीय गुण (8 Benefits Of Mango For Health)

Benefits Of Mango For Health * आम के ताज़े हरे पत्तों का अर्क गुनगुना करके कान में डालने से कान का दर्द दूर हो जाता है. * आम की गुठली की गिरी का रस नाक में टपकाने से नाक से ख़ून बहना बंद हो जाता है. * अमचूर को पानी में पीसकर लगाने से छोटी-छोटी फुंसियां ठीक हो जाती हैं. यह भी पढ़े: मुलहठी के 21 चमत्कारी फ़ायदे * आम (Benefits Of Mango For Health) की गुठली को पीसकर खाने से पेट के कीड़े निकल जाते हैं. * यदि पेशाब रुक गई हो, तो आम की जड़ का छिलका और शीशम के पत्ते पानी में उबालकर, शक्कर मिलाकर पीएं. अवश्य लाभ होगा. * दमे में आम की गुठली की 5 ग्राम बुकनी पानी के साथ सुबह लें, तो दमे की शिकायत दूर हो जाएगी. * इंपोटेंसी (नपुंसकता) की समस्या होने पर आम के रस में शहद मिलाकर प्रतिदिन सेवन करें. सुबह लेने से अधिक लाभ होगा. 15-20 दिन में ही आपकी शिकायत दूर हो सकती है. यह भी पढ़े: इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाने के साथ ही आपको जवां भी बनाए रखता है टमाटर * आम के 50 मि.ली. रस में 2 ग्राम पिसी हुई सोंठ मिलाकर सेवन करने से पाचन शक्ति बढ़ती है.

- पन्नालाल गुप्ता

दादी मां के अन्य घरेलू नुस्ख़े/होम रेमेडीज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें-  Dadi Ma Ka Khazana

Share this article