Close

7 नेचुरल क्लीनर से मिनटों में चमकाएं आशियाना (7 natural cleaner for your home)

shutterstock_290726510
साफ़-सफ़ाई के लिए हमेशा बाज़ार में मिलने वाले क्लिनिंग सॉल्युशन्स और डिटर्जेंट पर निर्भर रहने की बजाय आप घर में ही मौजूद चीज़ों का इस्तेमाल कर सकती हैं.
  QOM-Cleaning-Lemon नींबू नींबू में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड नेचुरल ब्लीच का काम करता है. इससे कई तरह के दाग़ छुड़ाए जा सकते हैं. * यदि तांबे के बर्तन में गैस या स्टोव के इस्तेमाल से कालिख लग गई है तो नींबू और नमक मिलाकर रगड़ें तांबा चमक जाएगा. * आपके प्लास्टिक के टिफिन में तेल के दाग़ लगे हैं और बदबू आ रही है तो टिफिन को नींबू के रस में रातभर डुबोकर रखें और अगले दिन बेकिंग  सोडा से साफ़ कर लें. * नींबू के रस में नमक और साबुन का घोल मिलाकर किचन सिंक की सफ़ाई की जा सकती है. * दरवाज़े, ख़िड़कियों पर लगे स़फेद पानी के दाग़ को आप नींबू से साफ़ कर सकती हैं.   bowl-of-coarse-salt नमक नमक न स़िर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि क्लींज़िंग एजेंट का काम भी करता है. * बाथरूम, बाथटब या टॉयलेट सीट पर पीले दाग़ पड़ गए हैं, तो उसे नमक और तारपीन के तेल से छुड़ाया जा सकता है. * लोहे के बर्तन में लगे दाग़ छुड़ाने के लिए नमक में गरम पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इससे बर्तन साफ़ करें. * यदि जींस ज़्यादा गंदी है तो एक बाल्टी पानी में एक चम्मच नमक डालकर जींस को 10-15 मिनट के लिए रखें. इससे जींस का कलर भी नहीं  जाएगा. * कारपेट पर यदि दाग़ लग गया है, तो दाग़ वाली जगह पर नमक छिड़कें और गीले कपड़े से रगड़कर पोंछ दें.  

ये भी पढें: 40+ क्विक होम क्लीनिंग टिप्स

how-to-fight-colds-and-the-flu-with-baking-soda1 बेकिंग सोडा खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा सफ़ाई के भी काम आता है. * माइक्रोवेव के अंदर के दाग़-धब्बे साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर स्क्रब करें. * किचन स्लैब जहां आप खाना बनाती हैं वहां जमी चिकनाई और गंदगी को साफ़ करने के लिए उस जगह पर गुनगुने पानी में सोडा मिलाकर डालें. 10  मिनट बाद स्क्रब से साफ़ कर लें. * जले बर्तन को साफ़ करने के लिए साबुन मिले पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं. इस घोल को जले बर्तन में डालकर रातभर छोड़ दें. सुबह रगड़कर धो लें,  बर्तन चमक जाएंगे. * कारपेट साफ़ करने के लिए पूरे कारपेट पर थोड़ी मात्रा में सोडा छिड़कें और वैक्यूम क्लीनर से साफ़ कर लें. कारपेट से बदबू चली जाएगी. * गरम पानी में सोडा और साबुन का घोल मिलाकर सिंक और बेसिन की सफ़ाई करें. [amazon_link asins='B015A6LEOO,B01HCV5VCG,B00L2ZKCW8,B0743BTBTS,B076JB3JVQ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='8ad40a73-c9f2-11e7-8d87-6d7ffdfe6f08']   potato_png2391 आलू आलू न स़िर्फ खाने में वैरायटी लाता है, बल्कि साफ़-सफ़ाई के काम भी आता है. * आलू की स्लाइस काटकर जंग लगे सामान पर घिसें, ये जंग को काटकर उसे बिल्कुल साफ़ कर देगा. * आलू की स्लाइस काटकर कांच पर रगड़ने से कांच साफ़ हो जाता है. * चांदी साफ़ करने के लिए जिस पानी में आलू उबाला गया है उसमें गहने या बर्तन को 20 मिनट तक रखें. चांदी चमक जाएगी. * यदि घर में कांच का कोई सामान नीचे गिरकर टूट जाए, तो कांच के बड़े टुकड़े उठा लीजिए और बारीक़ टुकड़े बटोरने के लिए आलू की स्लाइस  काटकर उस जगह पर रगड़ें जहां सामान गिरा है, इससे कांच के टुकड़े आलू में फंस जाएंगे.   download ये भी पढें: 28 असरदार वास्तु टिप्स से पाएं सौभाग्य व समृद्धि इमली इमली का इस्तेमाल भी खाने के साथ ही सफ़ाई के काम के लिए भी होता है. * चांदी के अलावा अन्य मेटल ज्वेलरी जिसे साबुन से साफ़ करना मुश्किल होता है, उसे इमली से साफ़ किया जा सकता है. इमली मिले पानी में  ज्वेलरी डाल दीजिए सारी गंदगी निकल जाएगी. * पीतल और तांबे के बर्तन और अन्य उपकरणों को इमली के गूदे से साफ़ करें. * जंग लगे हुए मेटल के नल पर इमली का गूदा रगड़ें, नल साफ़ हो जाएगा. * किचन की चिमनी को इमली के पानी से साफ़ करें.   o-NEWSPAPER-CLEANING-facebook पुराने अख़बार पुराने अख़बार को बेकार समझकर यदि आप रद्दी में बेच देती हैं, तो अब से ऐसा मत कीजिए, क्योंकि अख़बार से कांच साफ़ करने के साथ ही आप इसे कई और कामों में इस्तेमाल कर सकती हैं. * कांच के बर्तन और अन्य सामान की सफ़ाई पेपर से करें. इसके लिए पेपर को पानी में भिगोएं और उससे सफ़ाई करें. * यदि आपके जूते गीले हैं या डेस्क पर पानी/चाय गिर गई है तो उसे सुखाने के लिए पेपर का इस्तेमाल करें. पेपर पानी को जल्दी सोख लेता है. * हरी सब्ज़ियों को ताज़ा रखने के लिए उन्हें पेपर में लपेटकर रखें.   bottle-vinegar विनेगर चाइनीज़ व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाला विनेगर यानी सिरका भी बड़े काम की चीज़ है. * सिरके के घोल में कपड़ा डुबोकर बाथरूम की टाइल्स और गंदी खिड़कियों को आसानी से साफ़ किया जा सकता है. * 1/4 कप विनेगर और 1 कप पानी को माइक्रोवेव प्रूफ बाउल में भरकर 5 मिनट हाई माइक्रो करें. विनेगर और पानी के भाप से माइक्रोवेव से आ रही  दुर्गंध दूर हो जाएगी और दाग़-धब्बे हल्के हो जाएंगे. * विनेगर और पानी के मिश्रण के ठंडा होने पर इसमें कपड़ा या स्पंज डुबोकर माइक्रोवेव सरफेस, डोर और बाकी हिस्सों को साफ़ करें.  

- कंचन सिंह

ये भी पढें: क्या कहता है घर आपके बारे में? [amazon_link asins='B00NBLZ3QQ,B00NBM24PS,B019FC1962,B018S1P3CW,B0722KGPWJ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='b339fdaa-c9f2-11e7-b4be-d16933087282']

Share this article