नहीं देते स्पेशल ट्रीटमेंट
अक्सर पत्नियों को ये शिकायत रहती है कि व़क्त के साथ उनके पति बदल गए हैं. रीता कहती हैं, ङ्गङ्घशादी के बाद कुछ महीनों तक मेरे पति कभी अचानक कोई ट्रिप/डिनर प्लान करके या गिफ्ट देकर मुझे स्पेशल फील कराते थे, मगर अब ऐसा नहीं करते. अब तो मुझे ये भी याद नहीं कि पिछली बार उन्होंने मुझे कब गिफ्ट दिया था.फफ दरअसल, महिलाओं को सरप्राइज़ पसंद है, भले ही वो कोई छोटा-मोटा गिफ्ट ही क्यों न हो, इससे उन्हें अपने ख़ास होने का एहसास होता है. स्मार्ट टिप: यदि आप भी पत्नी को ख़ुश रखना चाहते हैं, तो उन्हें दोबारा सरप्राइज़ देना शुरू कर दीजिए.छुट्टी के दिन भी बस काम
कई बार डिमांडिंग जॉब या टारगेट पूरा करने के चक्कर में पति महोदय संडे के दिन भी ऑफिस चले जाते हैं और उनकी इस हरक़त पर पत्नी नाराज़ हो जाती है. संजना को भी अपने पति से यही शिकायत है. वो कहती हैं, ङ्गङ्घपूरे हफ़्ते मैं संडे का ही तो इंतज़ार करती हूं ताकि हम दोनों साथ समय बिता सकें. हम दोनों वर्किंग हैं इसलिए हमारे पास बस यही एक दिन बचता है, मगर मेरे पति संडे को भी अक्सर ऑफिस चले जाते हैं. इस बात को लेकर हमारे बीच कई बार झगड़ा हो चुका है.फफ जनाब, यदि आप संडे भी ऑफिस के नाम कर देंगे, तो बीवी का आपसे झगड़ना जायज़ है. स्मार्ट टिप: काम के साथ रिश्तों को मैनेज करना भी ज़रूरी है. बेहतर होगा कि आप संडे का दिन पत्नी के नाम कर दें, वरना करियर ग्राफ भले ऊपर चला जाए, आपके प्यार का ग्राफ नीचे आ जाएगा. यह भी पढ़ें: सेक्स रिसर्च: सेक्स से जुड़ी ये 20 Amazing बातें, जो हैरान कर देंगी आपकोसामान इधर-उधर कर देना
ज़्यादातर पुरुषों की आदत होती है कि जो चीज़ जहां से उठाई है, उसे वहीं रखने की बजाय अपनी सुविधानुसार कहीं भी फेंक देते हैं और जब दोबारा ज़रूरत पड़ने पर वो चीज़ नहीं मिलती, तो पत्नी पर चिल्लाने लगते हैं. उनकी इस आदत पर पत्नी चिढ़ जाती है और दोनों में फिर नोंकझोंक शुरू हो जाती है. इसी तरह पति के गीला तौलिया बेड पर रखने और सॉक्स उतारकर किसी कोने में फेंक देने की आदत से भी पत्नी परेशान रहती है. स्मार्ट टिप: बेहतर होगा कि कोई भी सामान इस्तेमाल करने के बाद उसे वहीं पर रखें, जहां से उठाया था. हर चीज़ को जगह पर रखने से अगली बार उसे ढूंढ़ने में आपको दिक्क़त नहीं होगी और पत्नी भी ख़ुश रहेगी.[amazon_link asins='B075RBLYRR,B01NBLO7O4,B073D6WJ5Q,B075SK9TYD' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='b37d8907-b945-11e7-a4c1-a583368c03cd']
प्यार गुज़रे ज़माने की बात हो गई
शादी के कुछ साल बाद अधिकांश पति-पत्नी के बीच झगड़े की एक वजह ये भी होती है कि उनके रिश्ते से रोमांस ख़त्म हो गया है. पत्नी को लगता है कि पति परिवार और ऑफिस के काम के बीच उसे भूल चुके हैं और अब वो प्यार नहीं जताते. शादी के शुरुआती दिनों वाला उनका रोमांटिक पार्टनर कहीं खो गया है. इस बात को लेकर भी अक्सर दोनों के बीच बहस छिड़ जाती है. रूपाली कहती हैं, ङ्गङ्घपहले मेरे पति बहुत रोमांटिक थे, मगर अब तो ऐसा लगता है कि वो मुझपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते. यदि कभी मैं अच्छी तरह तैयार होती हूं, तो भी मुझे नोटिस नहीं करते और न ही कभी उनकी बातों में प्यार झलकता है. स्मार्ट टिप: माना आपके पास बहुत काम व ज़िम्मेदारियां हैं, मगर रिश्ते की ताज़गी बनाए रखने के लिए आपका रोमांटिक बने रहना ज़रूरी है.दोस्तों के साथ ज़्यादा समय बिताना
कई पुरुष छुट्टी के दिन पहले ही दोस्तों के साथ प्लान बनाकर कहीं निकल जाते हैं या फिर उनके साथ कोई गेम खेलते रहते हैं. वे फैमिली के बारे में नहीं सोचते. ये भी नहीं सोचते कि पत्नी और बच्चों को उनके साथ की ज़रूरत है. ऐसे में पत्नी से बहस होना लाज़मी है. स्मार्ट टिप: आपको दोस्तों के साथ ज़रूर एंजॉय करना चाहिए, मगर पत्नी और बच्चों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी भी याद रखें. अब ये आप पर है कि आप दोस्तों व परिवार के बीच बैलेंस कैसे बनाते हैं.पैरेंट्स के आने पर मायूस दिखना
पति-पत्नी के बीच लड़ाई की ये भी एक वजह होती है. आमतौर पर पति को लगता है कि उसके माता-पिता या रिश्तेदारों के आने पर पत्नी ख़ुश नहीं होती, वो मुंह लटकाए सब काम करती है. इसी तरह पत्नी को ये शिकायत रहती है कि उसके मायकेवालों के आने पर पति ख़ुश नहीं होते. बस, इसी बात पर हो जाती है दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं. स्मार्ट टिप: दोनों यदि एक-दूसरे के पैरेंट्स को अपना समझें और उनका दिल से स्वागत करें, तो सारी परेशानी दूर हो जाएगी.आज फिर से वही खाना
महिलाओं के लिए, ख़ासकर कामकाजी महिलाओं के लिए रोज़ाना लंच और डिनर में क्या बनाएं ये तय करना बहुत मुश्किल काम होता है. कई बार वो समझ नहीं पातीं कि क्या बनाएं और एक ही डिश रिपीट कर देती हैं, तो पति महोदय का मुंह बन जाता है, ङ्गङ्घये क्या, आज भी वही बोरिंग खाना बनाया है तुमने, कुछ और नहीं बना सकती थी?फफ पति की ऐसी बातों पर अक्सर दोनों के बीच बहसबाज़ी शुरू हो जाती है. स्मार्ट टिप: पति महोदय को ये समझना चाहिए कि हो सकता है, पत्नी थक गई हो या उसका मूड ठीक न हो, इसलिए डिश रिपीट कर दी. अतः इस बात को तूल देने की बजाय नज़रअंदाज़ करना चाहिए. यह भी पढ़ें: किस थेरेपीः Kiss के 11 Amazing हेल्थ बेनीफिट्स [amazon_link asins='B01K4K6266,B076D18KF1,B0757G9P7T,B06XC6RDGF' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c064c154-b945-11e7-a96e-53226a793423']
Link Copied