यह भी देखें: साड़ी गाइड: बॉडी टाइप के अनुसार कैसे चुनें परफेक्ट साड़ी
न्यू ट्रेंड फैमिली फंक्शन या फेस्टिव सीज़न में ज़्यादातर महिलाएं गुजराती स्टाइल में साड़ी पहनना पसंद करती हैं. आप उसी स्टाइल को नए तरी़के से ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए शोल्डर पर प्लीट्स को पिनअप करने के बाद पल्लू को कमर पर पिनअप न करते हुए ऐसे ही छोड़ दें. यदि आपने डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहना है, तो इस तरह साड़ी पहनने से आपका ब्लाउज़ और नेकपीस दोनों हाईलाइट होंगे.यह भी देखें: 35 स्टाइलिश ब्लाउज़: 35 स्टाइलिश लुक्स ‘ये है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के
https://www.youtube.com/watch?v=dJ6dX7TgHxI वेडिंग फंक्शन शादी जैसे स्पेशल ओकेज़न में साड़ी पहनने का अंदाज़ भी ख़ास होना चाहिए. ऐसे मौ़के पर बिना प्लीट्स बनाए साड़ी को शोल्डर पर पिनअप करें और फिर पीछे से आगे की ओर ले आकर दूसरे शोल्डर पर पिनअप कर लें. इस स्टाइल में साड़ी पहनकर आप गॉर्जियस नज़र आएंगी और साड़ी संभालने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी.यह भी देखें: 25 स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स: दुल्हन को हर फंक्शन में देंगे न्यू लुक
सिंपली गॉर्जियस साड़ी ड्रेपिंग के लिए यदि आपके पास बहुत टाइम नहीं है, तो स्टाइलिश स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनें और साड़ी की प्लीट्स न बनाएं. साड़ी पहनने का ये बहुत ही आसान और स्टाइलिश तरीक़ा है. ज़्यादातर महिलाएं इसी तरी़के से साड़ी पहनना पसंद करती हैं.यह भी देखें: 12 ख़ूबसूरत टीवी एक्ट्रेस का रियल लाइफ ब्राइडल लुक: आप भी चुरा सकती हैं इनकी अदा
Link Copied