6 ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स यंग लुक के लिए (6 Trendy Hairstyles For Young Look)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
क्या आप जानती हैं कि सही हेयर स्टाइल सिलेक्ट करके आप स्लिम नज़र आ सकती हैं? कौन-सी हेयर स्टाइल देगी आपको स्लिमर लुक? आइए, हम आपको बताते हैं.फ्रिंज
अगर आपके चेहरे का शेप स्क्वायर है, तो फ्रिंज से आप अपने चेहरे को स्लिम लुक दे सकती हैं. फ्रिंज हेयर स्टाइल से चौड़ा माथा आसानी से छुप जाता है और आप यंग व स्लिम नज़र आती हैं.
वेवी बॉब कट
चेहरे को बैलेंस्ड लुक देने के लिए वेवी बॉब कट भी बेस्ट ऑप्शन है. ऐसी हेयर स्टाइल ख़ासकर चौड़े माथे को स्लिमर लुक देती है.
लेयर कट
स्लिम लुक के लिए लेयर कट भी अच्छा ऑप्शन है. इससे घने बाल सिमट जाते हैं और चेहरे को परफेक्ट लुक मिलता है.
स्ट्रेटनिंग
स्लिमर लुक के लिए स्ट्रेटनिंग बेस्ट ऑप्शन है. बालों को स्ट्रेट करवाकर आप स्लिम-ट्रिम नज़र आ सकती हैं. स्ट्रेट हेयर यंग और स्लिम लुक देते हैं.
हाई बन
स्लिम लुक के लिए आप हाई बन हेयर स्टाइल भी अपना सकती हैं. ये हेयर स्टाइल आपको फ्रेश और यंग लुक देगी.
अप डू
ओवल और राउंड फेस वाली महिलाएं अगर अपनी पर्सनैलिटी को स्लिम लुक देना चाहती हैं, तो उन्हें अप डू हेयर स्टाइल अपनानी चाहिए. इससे नेकलाइन उभरकर दिखती है और चेहरे को स्लिम लुक मिलता है.