स्मार्टफोन को वायरस, मालवेयर, स्पाईवेयर, ट्रोजन जैसे ख़तरों से बचाने के लिए एंटीवायरस ऐप का होना बहुत ज़रूरी है. प्ले स्टोर में आपको ऐसे कई ऐप्स मिल जाएंगे, जो आपके फोन को सिक्योर रखने का दावा करते हैं, पर इनमें से कई अपने दावों पर खरे नहीं उतर पाते. स्मार्टफोन के बढ़ते ख़तरों को देखते हुए हम आपके लिए लाए हैं, 6 ऐप्स जो आपके स्मार्टफोन को रखेंगे सेफ.
1. 360 Security-Antivirus Boost (360 सिक्योरिटी-एंटीवायरस बूस्ट)
200 मिलियन से ज़्यादा लोगों का पसंदीदा यह एक बेहद लोकप्रिय ऑल इन वन सिक्योरिटी ऐप है, जिसमें पावर क्लीनर, स्मार्ट स्पीड बूस्टर और एंटीवायरस जैसे फीचर्स हैं, जो आपके ऐप्स की स्पीड बढ़ाने के साथ-साथ मेमोरी स्टोरेज को बढ़ाकर, जंक फाइल्स को क्लीन करता है. आइए, जाने इसके स्मार्ट फीचर्स. - मोबाइल की सभी फाइल्स को स्कैन करके जंक फाइल्स और कैश मेमोरी को क्लीन करता है, जिससे मोबाइल की स्पीड धीमी नहीं होती और न ही वो हैंग होता है. - मोबाइल बैटरी को जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज होने से बचाता है, जिससे बैटरी लाइफ बढ़ती है. - सिस्टम कैश, फोटो कैश, वीडियो कैश आदि सभी जंक फाइल्स को क्लीन करके मोबाइल की स्पीड को बढ़ाता है. - इसमें एंटी-थेफ्ट फीचर मौजूद है, जिससे चोरी होने या खोने पर मोबाइल को ढूंढ़ना आसान हो जाता है, साथ ही आपका पर्सनल डाटा भी सुरक्षित रखता है. - रियल टाइम प्रोटेक्शन की सुविधा है, जो ऑनलाइन शॉपिंग या पेमेंट करते समय आपको फ्रॉड वेबसाइट्स, ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग आदि से सुरक्षित रखता है. - इसकी सबसे बड़ी ख़ूबी यह है कि इससे आप अपने सभी ऐप्स को अलग-अलग लॉक कर सकते हैं यानी अगर आप स़िर्फ अपना व्हाट्सऐप या फेसबुक लॉक करना चाहें, तो उसी ऐप को अलग से भी लॉक कर सकते हैं. - यह ऐप पूरी तरह फ्री है यानी आपके स्मार्टफोन की सिक्योरिटी पूरी तरह मुफ़्त है.2. CM Security Lite- Antivirus (सीएम सिक्योरिटी लाइट-एंटी वायरस)
यह ऐप ख़ास ऐसे स्मार्टफोन्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिनकी मेमोरी 1 जीबी होती है, ताकि आपकी बैटरी ज़्यादा देर तक चले. 16 साल पुराने इस ऐप की लोकप्रियता और विश्वसनीयता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज 500 मिलियन से भी ज़्यादा लोग इस ऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए जानें, इस ऐप की कुछ ख़ास बातें- - यह आपके स्मार्टफोन को मल्टी लेयर प्रोटेक्शन देता है. नियमित रूप से फाइल्स व ऐप्स को स्कैन करके उन्हें सेफ रखता है. - रियल टाइम प्रोटेक्शन देता है, जिससे बिना हिचके आप नए ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. - सिस्टम फाइल्स को हमेशा प्रोटेक्टेड और अपडेटेड रखता है, जिससे आपका फोन हैंग नहीं होता. - जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यह काफ़ी लाइट ऐप है यानी बाकी एंटीवायरस ऐप्स जितनी मेमोरी लेते हैं, उससे आधे स्पेस में यह ऐप आ जाता है. - वायरस, ट्रोजन, ऐडवेयर, मालवेयर और स्पाईवेयर से आपके फोन को बचाता है. यह भी पढ़ें: ‘वाहन’ से जानें किसी भी वाहन की जानकारी3. AVG Antivirus (एवीजी एंटीवायरस)
100 मिलियन यूज़र्स के साथ एवीजी भी काफ़ी भरोसेमंद एंटीवायरस ऐप है, जो आपके फोन को हर ख़तरे से सुरक्षित रखता है. प्राइवेसी प्रोटेक्शन के ख़ास फीचर्स के कारण यह ऐप लोगों में ख़ासा पसंद किया जा रहा है. - इसमें एक आम एंटीवायरस ऐप की वो सभी ख़ूबियां हैं, जो आपके स्मार्टफोन को वायरस, मालवेयर और स्पाईवेयर से बचाते हैं. - ऑनलाइन सर्फिंग के दौरान ख़तरनाक वेबसाइट्स के ख़तरे को भांपकर आपको उस वेबसाइट पर जाने से रोकता है. - इसमें पावर सेविंग का ऑप्शन भी है, जिसे सेट करके आपके काफ़ी बैटरी बचा सकती हैं. साथ ही मोबाइल डाटा यूसेज़ का ट्रैक रखकर स्टोरेज स्पेस को बढ़ाता है. - इसमें एंटी थेफ्ट फीचर भी है, जो फोन खो जाने या चोरी हो जाने पर गूगल मैप्स की मदद से आपके फोन को खोज निकालता है. - इसमें डिवाइस लॉक सिस्टम मौजूद है, जिससे जब भी कोई आपके मोबाइल का सिमकार्ड बदलता है, तो यह ऑटोमैटिकली फोन को लॉक कर देता है. - अगर कोई आपके फोन को अनलॉक करने के लिए तीन बार से ज़्यादा ग़लत पासवर्ड डालता है, तो ऐप उसका फोटो खींचकर तुरंत आपको ईमेल कर देता है. - इसमें आप अपनी पर्सनल फोटोज़ को वॉल्ट में लॉक करके सेफ रख सकते हैं. - इसमें कॉल और मैसेज ब्लॉकर की सुविधा है, जिससे आप ग़ैरज़रूरी फोन कॉल्स और मैसेजेस को ब्लॉक कर सकते हैं.4. Avast Mobile Security & Antivirus (अवास्ट मोबाइल सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस)
100 मिलियन इंस्टॉल्स के साथ अवास्ट मोबाइल सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र्स का पसंदीदा सिक्योरिटी ऐप है. यह ग़ैरज़रूरी पॉपअप्स और ऐड्स से आपके मोबाइल फोन को बचाता है, जिससे आपका फोन सुरक्षित रहता है. इसकी कुछ ख़ूबियां इस तरह हैं- - यह एक मल्टीटास्किंग ऐप है, जिसमें एंटी थेफ्ट, कॉल ब्लॉकर, ऐप लॉकर, प्राइवेसी एडवाइज़र, फायरवॉल सिक्योरिटी, रैम बूस्टर, चार्जिंग बूस्टर, जंक क्लीनर, वाईफाई स्कैनर आदि गुण हैं. - बाकी एंटीवायरस ऐप की तरह इसमें भी एंटी थेफ्ट फीचर मौजूद है, जो सिम बदलने पर फोन को ऑटोमैटिकली लॉक कर देता है, पर साथ ही इसमें एक ख़ास फीचर और है, जो सिम बदलनेवाले का फोटो और ऑडियो रिकॉर्ड कर लेता है. - बच्चों और अनजान लोगों से आपके पर्सनल डाटा को बचाने के लिए ऐप लॉक सिस्टम है, जिससे आप ऐप्स को लॉक कर सकते हैं. - आपके मोबाइल को वेब शील्ड देता है, जिससे ऑनलाइन सर्फिंग करते समय ट्रोजन, मालवेयर, स्पाईवेयर वाले लिंक्स पर पहुंचते ही आपको अलर्ट भेजता है. - वाईफाई सिक्योरिटी होने से बेहिचक आप किसी भी वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: मोबाइल डाटा बचाने के स्मार्ट टिप्स5. Sophos Free Antivirus and Security (सॉफॉस फ्री एंटीवायरस एंड सिक्योरिटी)
बेस्ट एंड्रॉयड सिक्योरिटी 2016 और बेस्ट प्रोटेक्शन 2015 अवॉर्ड से नवाज़ा जा चुका ऐप सॉफॉस एंड्रॉयड यूज़र्स में काफ़ी लोकप्रिय है. इस ऐप की सबसे बड़ी बात यह है कि फ्री होने के बावजूद यह पूरी तरह ऐड फ्री है यानी ऐप ओपन करने पर बार-बार आपको ऐड्स नहीं दिखाई देंगे. - ऐप्स और स्टोरेज मीडिया को स्कैन करके उन्हें मालवेयर फ्री बनाता है. श्र मोबाइल खोने या चोरी होने पर एसएमएस कमांड की सुविधा देता है, जिसके ज़रिए आप अपने मोबाइल में डाटा ख़त्म करने, अलार्म बजने, लॉक होने, मैसेज टू फाइंडर आदि की सेटिंग कर सकते हैं. - ग़ैरज़रूरी और ग़ैरक़ानूनी वेबसाइट्स पर जाने से रोकता है, ताकि मोबाइल को वायरस या मालवेयर डैमेज न कर सकें. - वेब फिल्टरिंग, स्पैम प्रोटेक्शन और ऐप प्रोटेक्शन की सुविधा है. - कंपनी द्वारा रोज़ाना मालवेयर डेफिनेशन अपडेट किया जाता है, जिससे आपका फोन हमेशा अपडेटेड व सिक्योर्ड रहता है. - बैटरी लाइफ को इंप्रूव करने के लिए चार्जिंग के व़क्त डेली स्कैन प्रोग्राम को एक्टिव कर सकते हैं.6. Nortan Security and Antivirus (नॉर्टन सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस)
10 मिलियन से ज़्यादा यूज़र्स के साथ यह एक पॉप्युलर एंटीवायरस ऐप बन गया है. यह आपके स्मार्टफोन या टैबलेट के लिए ऑल इन वन फ्री सिक्योरिटी ऐप है. आपके डिवाइस को स्लो करनेवाले या डैमेज करनेवाले वायरस व मालवेयर को ख़त्म कर देता है. - बाकी एंटीवायरस ऐप्स की तरह इसमें भी स्पैम कॉल्स व मैसेजेस ब्लॉकेज की सुविधा दी गई है. - आपकी प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने के लिए खोए या चोरी हुए फोन के डाटा को ख़त्म कर देता है. - 10 फेल्ड अनलॉक अटेम्ट के बाद मोबाइल को ऑटोमैटिकली लॉक कर देता है. - वायरस प्रोटेक्शन, स्टोरेज स्पेस और बैटरी की लाइफ को भी बढ़ाता है.- संतारा सिंह
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए ख़ास सेफ्टी ऐप्स
Link Copied