अपनी फिल्मों में रोमांस का तड़का वाले बॉलीवुड के फिल्म मेकर करण जौहर (Film Maker Karan Johar) रियल लाइफ में अभी तक तक अकेले है. इन दिनों फिल्म मेकर के चेहरे का ग्लो बता रहा है कि लगता है आजकल वे किसी को डेट कर रहे हैं. करण जिसे डेट (Date) कर रहे हैं, वो न सिर्फ उनको सुनता है. उनके सपनों को फॉलो करता है, बल्कि उनके बिलों का भी पेमेंट करता है.
बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर जितनी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपडेट देते रहते हैं. आखिरकार करण ने एक पोस्ट शेयर कर ये बात दिया है कोई तो है जो उनके दिल में रहता है.
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने चाहने वालों को अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में बता दिया है. फिल्म मेकर ने अपने 17.2 मिलियन फैन को इस बात का खुलासा कर दिया है कि वे किसी को डेट कर रहे हैं. वे जिसको डेट कर रहे हैं वो उनके सारे खर्चे उठाया हैं, उनकी बातों को सुनता है, उनके सपनों को भी पूरा करता है. वो कोई इंसान नहीं बल्कि उनका इंस्टाग्राम है.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप स्टेटस के बारे एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जिसमें लिखा- मैं इंस्टाग्राम को डेट कर रहा हूं! यह मेरी सुनता है। मुझे मेरे सपनों को फॉलो करने के लिए मोटिवेट करता है। यहां तक कि मेरे खर्चे भी उठाता है! तो आखिर मैं इससे प्यार क्यों न करूं?.
करण जौहर उन लोगों में से हैं जो हमेशा अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में खुलकर बात करते हैं. अपने एक पुराने इंटरव्यू में करण ने कहा- मैं सिंगल हूं. काफी समय से किसी रिलेशनशिप में नहीं रहा हूं. असल में मैं अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ डेढ़ रिलेशनशिप में रहा हूं. मैं आपको नहीं बता सकता कि मैं अपने सिंगल स्टेटस को कितना एंजॉय करता हूं.