1. चेहरे पर नींबू रब करें. इससे न स़िर्फ आपके चेहरे पर ग्लो आएगा, बल्कि इसका ब्लीचिंग एजेंट आपको फेयर भी बनाएगा.
2. चेहरे पर आलू का रस लगाएं.
3. चेहरे को मसलकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
4. पपीता का पल्प चेहरे पर लगाएं. ये गोरापन तो देता ही है, डेड स्किन से छुटकारा दिलाकर स्किन को रिपेयर भी करता है.
5. नींबू और ककड़ी का रस समान मात्रा में मिलाकर लगाएं. ये ऑयली स्किन वालों के लिए परफेक्ट है.
6. अंडे की सफेदी चेहरे पर लगाएं.
7. संतरे के छिलके सुखाकर पीस लें. इसमें दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
8. दही लगाने से भी रंगत निखरती है.
9. बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल लगाने से भी स्किन फेयर होती है.
10. शहद और नींबू का रस समान मात्रा में लेकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें.
11. नींबू का रस, हल्दी पाउडर, शहद, इमली इन सबमें नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है. इन्हें अप्लाई करने से स्किन टोन में निखार आता है.
12. 1 टेबलस्पून शहद और 2 टेबलस्पून बादाम पाउडर में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं. थोड़ी देर बाद धो लें.
13. 1 अंडा, 2 टीस्पून सोया का आटा, 2 टीस्पून शहद, 1 टेबलस्पून मलाई-सबको मिलाकर गाढा पेस्ट बनाएं और चेहरे व गले पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
14. मूली को कद्दूकस करके चेहरे पर लगाने से स्किन फेयर होती है.
15. 1 टीस्पून दही में चुटकीभर हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ मिनटों बाद चेहरा धो दें.
16. बादाम को रातभर भिगोकर रखें. सुबह इसमें दूध मिलाकर पीस लें. रात को सोते समय ये पेस्ट चेहरे पर लगाएं और सुबह ठंडे पानी से धो लें. 15 दिन तक ऐसा करने से रंगत खिल उठेगी.
17. टमाटर के पल्प में 2-3 बूंदें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो दें.
18. 2 टीस्पून बादाम का पेस्ट, चुटकीभर हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून पपीते का पेस्ट- इन सबको मिलाकर चेहरे पर लगाएं. चेहरे की रंगत खिल उठेगी.
19. 2 टीस्पून अंडे की सफ़ेदी, 2 टीस्पून शहद, 2 टीस्पून ज़रदालू का पेस्ट-इन सबको मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें और 20 मिनट बाद धो दें.
20. 1 केला, 1 अंडा, 1 टीस्पून सनफ्लावर ऑयल और 5 बूंद रोज़ एसेंशियल ऑयल- इन सबको मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
21. ताज़े फलों और सब्ज़ियों(जैसे अंगूर, स्ट्रॉबेरी, सेब, पपीता, टमाटर आदि) को लेकर अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें 2 टीस्पून दही और 3 बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें.
22. 1/4 कप वॉटरमेलन(तरबूज) जूस, 1/4 कप ऑरेंज जूस, 1/4 कप गाजर का जूस, 2 बूंद नींबू का रस, 1 टीस्पून शहद-सभी सामग्री को मिलाकर एक बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें. पूरे चेहरे और गले पर लगाएं. सूखने पर दूसरा, फिर तीसरा कोट लगाएं. गुनगुने पानी से चेहरा धोएं, फिर ठंडे पानी के छींटें मारें. इससे त्वचा को ज़रूरी विटामिन्स मिलेगा, जिससे त्वचा में तुरंत ग्लो नज़र आने लगेगा और फ्रेशनेस का एहसास भी होगा.
23. 2 टीस्पून गाढा दही, 4 टीस्पून वॉटरमेलन जूस, 6 टीस्पून भिगोए हुए बादाम का पेस्ट- सभी सामग्री को मिला लें और चेहरे और गले पर लगाएं. इससे त्वचा की रंगत निखरती है और सनटैन भी दूर होता है.
24. एलोवीरा का फ्रेश जेल लगाएं. कुछ देर बाद चेहरा धो लें.
25. आधा कप ओटमील, 1/4 कप वॉटरमेलन का पल्प, 1/4 कप कद्दूकस की हुई ककड़ी- सभी सामग्री को मिलाकर चेहरे पर मोटी-सी लेयर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें.
26. रातभर 4 बादाम पानी में भिगोएं. सुबह इन्हें पीस लें. इसमें 1 टीस्पून बेसन, 1 टीस्पून दूध और कुछ बूंद नींबू का जूस डालें. इस पेस्ट से चेहरा नियमित मसाज करने से चेहरा निखर जाएगा.
27. केसर सदियों से त्वचा की रंगत निखारने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. थोड़े से दूध में 2-3 केसर डालकर छोड़ दें. जब दूध का रंग हल्का पीला हो जाए तो इसे चेहरे व गर्दन पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें. धो दें.
28. बेसन में नींबू का रस और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें. डेड सेल्स व टैन दोनों कम होंगे.
29. केले को मैश करके इसमें दूध मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो दें.
30. अंडे की स़फेदी और शहद को मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. 20 मिनट बाद चेहरा धो लें.
31. मेथी की पत्तियों का पेस्ट गोरापन तो देता ही है, साथ ही पिंपल्स से भी छुटकारा दिलाता है.
32. नींबू का रस, शहद और वेजीटेबल ऑयल मिलाकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें.
33. पत्तागोभी को पानी में उबालें और इस पानी से चेहरा धोएं. चेहरे पर निखार आ जाएगा.
34.ककड़ी को दूध में मिलाकर क्लींज़र की तरह यूज़ करें. चेहरा ग्लो करने लगेगा.
35. स्मूद और ग्लोइंग स्किन के लिए शहद और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
36. एक टेबलस्पून गुलाबजल में एक टेबलस्पून दूध और 2-3 बूंदें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर गोरा निखार आता है.
37. चोकर में 1 टेबलस्पून संतरे का रस और 1-1 टीस्पून शहद और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
38. आधा टीस्पून शहद में चुटकीभर दालचीनी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
39. फ्रेश नारियल का पानी चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन में ग्लो तो आएगा ही, दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिल जाएगा.
40. 1 टीस्पून मिल्क पाउडर. 1 टीस्पून नींबू का रस और 1 टीस्पून बादाम का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.
41. ओटमील, दही और टमाटर को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं.
42. पपीता, शहद, दूध और मिल्क पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये आपको इंस्टेंट फेयरनेस देगा.
43. चंदन के पेस्ट में बादाम का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
44. कच्चे दूध में केसर मिलाकर कॉटन बॉल को इसमें डुबोकर चेहरा क्लीन करें. इससे आपको फेयर और क्लीयर स्किन मिलेगी.
45. मुलतानी मिट्टी में चंदन पाउडर मिलाकर लगाएं.
46. जीरा को पानी में उबाल लें. इस पानी से चेहरा धोएं. स्किन ग्लो करने लगेगी.
47. मसूर दाल को दूध या दही में भिगो दें. इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. 15 दिनों तक लगातार इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरने लगेगी.
48. 2 टीस्पून पुदीने के रस में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. ये कॉम्प्लैक्शन तो फेयर बनाता ही है, व्हाइट हेड्स से भी छुटकारा दिलाता है.
49. काली उड़ददाल और बादाम को कच्चे दूध में रातभर भिगोकर रखें. सुबह इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. चेहरा दमकने लगेगा.
50. तिल को पीसे लें. इसमें थोड़ा पानी मिलाकर छान लें. इस पानी को चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर बाद धो दें.
51. पाइनेप्पल जूस अप्लाई करें. ये फेयरनेस पाने का ईज़ी तरीका है.
बॉक्स