अपने रिश्ते को सफल बनाने की चाहत तो हर किसी की होती है, लेकिन इसे पूरा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता. कौन सी बातें बना सकती हैं आपके रिश्ते को सफल? आइए, जानते हैं.
प्यार का इज़हार करें
भले ही आप अपने हमसफ़र से बहुत मोहब्बत करते हैं, मगर ख़ामोश मोहब्बत की भाषा वो समझ जाएं ये ज़रूरी नहीं, इसलिए इसका इज़हार करना ज़रूरी है. प्यार करने के साथ ही सामने वाले को इस बात का एहसास दिलाना भी ज़रूरी होता है कि वो आपके लिए कितना ख़ास है और आपको उसकी कितनी परवाह है. बार-बार आई लव यू बोलना शायद आपको अटपटा लगे, लेकिन इसमें कोई बुराई नहीं है. अपने बिज़ी शेड्यूल के बावजूद रोमांटिक बातों के लिए थोड़ा वक़्त निकालें.
हम साथ-साथ हैं
पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ख़ास होता है और इस रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए दोनों का हर हाल में एकसाथ रहना ज़रूरी है. शादी का मतलब स़िर्फ अच्छे वक़्त में साथ निभाना ही नहीं होता, बल्कि हर परिस्थिति में पार्टनर का साथ देना ही रिश्ते की सफलता का आधार है. मुश्किलें तो हर किसी की ज़िंदगी में आती हैं और इन परिस्थितियों में ही पार्टनर को आपकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है. ऐसे में हालात से डरने की बजाय उसका सामना करना सीखें.
यह भी पढ़ें: क्या ख़तरे में है आपका रिश्ता? (Is Your Relationship In Trouble?)
पर्सनल स्पेस भी है ज़रूरी
आपकी पहचान स़िर्फ किसी के पति/पत्नी के रूप में ही नहीं है, बल्कि इससे अलग भी आपकी एक पहचान है, जिसे बनाए रखना ज़रूरी है. अतः अपनी पसंद और रुचि की चीज़ें करें. दोस्तों के साथ घूमें, गेम खेलें, लेकिन साथ ही ये भी ध्यान रखें कि आप शादीशुदा हैं, इसलिए पार्टनर के प्रति भी आपकी कुछ ज़िम्मेदारियां हैं. अतः शादी के रिश्ते की सफलता के लिए पर्सनल स्पेस और मैरिड लाइफ में बैलेंस बनाए रखना ज़रूरी है.
वक़्त के साथ बढ़ता है प्यार
अक्सर आपने भी सुना होगा कि शादी के कुछ साल बाद कपल्स के बीच प्यार नहीं रह जाता, मगर ये सच नहीं है. कपल्स एक-दूसरे के साथ जितना ज़्यादा वक़्त बिताते हैं उनका प्यार उतना ही गहरा होता जाता है और ये प्यार ही उनकी बॉन्डिंग को स्ट्रॉन्ग बनाता है. जहां तक थोड़ी बहुत नोंक-झोक और बहस का सवाल है, वो तो हर किसी के बीच होती है. वैसे भी कोई रिश्ता परफेक्ट नहीं होता.
यह भी पढ़ें: सिर्फ़ त्योहार ही नहीं, रिश्तों का भी जश्न मनाएं (Celebrate Not Just Festivals But Relationships Too)
किसी दूसरे से तुलना न करें
आमतौर पर हमारे पास जो चीज़ होती है हम उसकी तुलना आसपास की चीज़ों से करने लगते हैं, पति-पत्नी के रिश्ते में भी ऐसा होता है, मगर ऐसा करके आप अपने रिश्ते की डोर को कमज़ोर बना रहे हैं. दूसरों से तुलना करने से आपको कुछ हासिल नहीं होने वाला, इसलिए बेहतर है कि उनके बारे में सोचने की बजाय आप अपनी ज़िंदगी को संवारने और ख़ुशनुमा बनाने की कोशिश करें.
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.