दुल्हन के लिए 5 न्यू इंडियन ब्राइडल हेयर स्टाइल (5 New Indian Bridal Hairstyles Trending This Wedding Season)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आप यदि दुल्हन (Bride) बनने जा रही हैं और अपने वेडिंग फंक्शन (Wedding Function) में न्यू इंडियन ब्राइडल हेयर स्टाइल (New Indian Bridal Hairstyle) ट्राई करना चाहती हैं, तो हमारे बताए 5 न्यू इंडियन ब्राइडल हेयर स्टाइल्स आपके बहुत काम आएंगे. ये 5 न्यू इंडियन ब्राइडल हेयर स्टाइल्स इस वेडिंग सीज़न में ट्रेंड में हैं. अपनी शादी के हर वेडिंग फंक्शन में बेस्ट लुक (Best Look) पाने के लिए आप भी ज़रूर ट्राई करें ये 5 न्यू इंडियन ब्राइडल हेयर स्टाइल्स..
1) हाई बन ब्राइडल हेयर स्टाइल
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
* पीछे के बालों की पोनीटेल बना लें.
* पोनीटेल को तीन सेक्शन में बांट लें.
* हर सेक्शन को ख़ूब सारा जेल लगाकर चित्रानुसार बड़े रोल्स बनाते हुए पिनअप कर लें.
* आगे के बालों में ज़िग-ज़ैग मांग निकालकर फ्लैट लुक देते हुए पीछे की ओर पिनअप कर लें. बचे हुए बालों का रोल बनाकर पीछे पिनअप कर लें.
* हेयर एक्सेसरीज़ से सजा लें.
2) ब्राइडल हेयर स्टाइल रिसेप्शन पार्टी के लिए
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांटें.
* पीछे के बालों की पोनीटेल बना लें. पोनी के बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
* पोनी के नीचेवाले सेक्शन के बालों का हाई बन बना लें. ऊपर वाले सेक्शन के दो सेक्शन करें और जेल लगाकर बन पर एक के ऊपर एक पिनअप कर लें (चित्रानुसार).
* आगे के सेक्शन में ज़िग-ज़ैग मांग निकालकर बालों को फ्लैट लुक देते हुए पीछे पिनअप कर लें.
* हेयर एक्सेसरीज़ से सजाएं.
3) ब्राइडल हेयर स्टाइल कॉकटेल पार्टी के लिए
* कान से कान तक मांग निकालते हुए बालों को दो सेक्शन में बांटें.
* पीछे के सेक्शन के बालों की ऊंची पोनीटेल बनाएं.
* पोनीटेल के बालों को एक साथ ऊपर लेकर टॉप पर पिनअप कर दें और किनारे के बालों को बैक कॉम्बिंग करते हुए यूं ही छोड़ दें. इससे फेदर जैसा लुक मिल जाएगा.
* आगे के सेक्शन में साइड में मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांटें.
* एक सेक्शन को फ्लैट लुक देते हुए पीछे पिनअप कर लें. दूसरे सेक्शन से थोड़े-थोड़े बाल लेकर ट्विस्ट करते हुए या पतली चोटियां गूंथकर टॉप बन पर पिनअप करते जाएं.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.
सीखें सोनम कपूर जैसी हेयर स्टाइल बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका, देखें वीडियो:
https://youtu.be/OTFaWoFS1bE
4) ब्राइडल हेयर स्टाइल फेरे के लिए
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को तीन सेक्शन में बांट लें.
* बीच के सेक्शन से थोड़े-थोड़े बाल लेकर बैक कॉम्बिंग करते हुए पफ़ बनाकर पिनअप कर लें.
* पीछे के बालों की टाइट पोनीटेल बनाएं. अब पोनीटेल के बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर किनारे के बालों के रोल बनाएं और एक-दूसरे पर ओवरलैप करते हुए (चित्रानुसार) पिनअप करती जाएं.
* आगे के सेक्शन के बालों में बीच में या साइड में मांग निकालकर फ्लैट लुक देते हुए बन के पास पिनअप कर दें.
5) ब्राइडल हेयर स्टाइल मेहंदी फंक्शन के लिए
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
* पीछे के सेक्शन के बालों की लो पोनीटेल बनाएं.
* पोनी को दो हिस्सों में बांटें. नीचे के हिस्से का बन बना लें और ऊपरवाले हिस्से को चार सेक्शन में बांट लें.
* अब हर सेक्शन के फिंगर रोल बनाते हुए बन के चारों तरफ़ पिनअप करते जाएं.
* आगे के सेक्शन के बालों को बाईं तरफ़ लाकर चोटी गूंथ लें और चोटी को दाईं तरफ़ लाकर कान के पास पिनअप कर लें.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.
सीखें दीपिका पादुकोण जैसी हेयर स्टाइल बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका, देखें वीडियो: