फेस ऑफ पार्टी बनने के लिए अच्छी हेयर स्टाइल बहुत ज़रूरी है, लेकिन कई बार घर से पार्टी तक पहुंचने में हेयर स्टाइल ख़राब हो जाती है. इससे बचने के लिए लगाइए हेयर स्प्रे और घंटों नज़र आइए स्टाइल क्वीन.रोलऑन लुक
स्ट्रेट बालों से बोर हो चुकी हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो बालों को रोल करें. रोलऑन लुक लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए हेयर स्प्रे का प्रयोग करें.
स्प्रे टिप
सारे बालों को रोल करने के बाद स्प्रे करें. इससे बाल वैसे के वैसे ही सेट हो जाएंगे.
ये है आपके वैनिटी बॉक्स की ज़रूरत
बालों को कर्ल करने के लिए आपको हेयर रोल्स की ज़रूरत पड़ेगी. इन्हें बालों में लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें.
बाउंसी लुक
अगर बालों में वॉल्यूम कम है और आपको तुरंत किसी पार्टी में जाना है, तो निराश होने की ज़रूरत नहीं है. हेयर स्प्रे के ज़रिए आप मिनटों में बाउंसी लुक पा सकती हैं.
स्प्रे टिप
बाउंसी लुक के लिए बालों की जड़ों व अंदर की तरफ़ हेयर स्प्रे करें. इससे बाल बाउंसी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगे.
ये है आपके वैनिटी बॉक्स की ज़रूरत
इसके लिए आपको प्लास्टिक कॉम्ब की बजाय ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए.
नेचुरल लुक
बहुत ज़्यादा ब्यूटी प्रॉडक्ट्स यूज़ करने से बालों से प्राकृतिक चमक चली जाती है और वो बेजान नज़र आते हैं. किसी भी पार्टी-फंक्शन का हिस्सा बनने से पहले हेयर स्प्रे से बालों में नेचुरल शाइन लाएं.
स्प्रे टिप
बालों को नेचुरल लुक व चमक देने के लिए ब्लो ड्राई के बाद हेयर ब्रश पर हेयर स्प्रे डालें और बालों में जड़ों से लेकर सिरे तक ब्रश करें.
ये है आपके वैनिटी बॉक्स की ज़रूरत
नेचुरल लुक के लिए आपको चाहिए ब्लो ड्रायर और हेयर ब्रश.
कर्ली हेयर
कर्ली हेयर रूखे व बेजान से लगते हैं, इसलिए उन्हें अगर थोड़ा सॉफ्ट बनाना है, तो उन पर ग्लिसरीन युक्त हेयर स्प्रे लगाएं.
स्प्रे टिप
अच्छी तरह ब्रश करने के बाद पूरे बालों पर स्प्रे करें और हल्के हाथों से बालों को सेट करें.
ये है आपके वैनिटी बॉक्स की ज़रूरत
कर्ली बालों को लंबे समय तक सेट रखने के लिए बेस्ट क्वालिटी का हेयर ब्रश बहुत ज़रूरी है.
होममेड हेयर स्प्रे
आप चाहें तो घर पर भी हेयर स्प्रे बना सकती हैं. इसके लिए समान मात्रा में पानी और ग्लिसरीन मिलाएं और उसमें कुछ बूंदें हेयर ऑयल की डालकर अच्छी तरह शेक करें.