छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए कैसा मेकअप करना चाहिए? (5 Makeup Tips That Make Your Small Eyes Look Bigger)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
मेरी आंखें बहुत छोटी हैं और काजल लगाने पर आंखें अच्छी नहीं लगतीं, लेकिन मुझे काजल लगाना बहुत पसंद है. मुझे बताएं कि छोटी आंखों पर कैसा मेकअप करना चाहिए? क्या मेकअप से आंखें बड़ी नज़र आ सकती हैं?
जिनकी आंखें छोटी होती हैं, उन्हें बहुत सोच-समझकर आई मेकअप करना चाहिए, वरना आंखें अच्छी नहीं दिखतीं.
1) आप आई मेकअप के लिए ब्लैक की बजाय व्हाइट कलर की आई पेंसिल अप्लाई करें, इससे आपकी आंखें बड़ी नज़र आएंगी.
2) आप आई लाइनर बहुत थिन यानी पतला लगाएं. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
3) इसके बाद मस्कारा लगा लें. ऐसा आई मेकअप करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
4) आप आई शैडो भी लाइट कलर का ही अप्लाई करें. इससे आपका आई मेकअप सॉफ्ट और ख़ूबसूरत नज़र आएगा.
5) यदि आपको लगता है कि आपकी आंखें बहुत ख़ूबसूरत नहीं हैं, तो आप ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाकर लिप मेकअप को हाईलाइट करें. ऐसा करने से सबका ध्यान आपके लिप मेकअप पर जाएगा और आपके आंखें हाईलाइट नहीं होंगी.