यह भी पढ़ें: सीखें 5 ब्राइडल मेकअप लुक्स स्टेप बाय स्टेप: मेहंदी, संगीत, शादी के फेरे, शादी की रस्म, रिसेप्शन पार्टी (5 Bridal Makeup Looks For Mehndi Function, Wedding Sangeet, Pheras, Wedding Ceremony, Reception Party)
3) सोनम कपूर की तरह करें रोज़ गोल्ड आई मेकअप सोनम कपूर बॉलीवुड की स्टाइल दिवा हैं. उनके आउटफिट्स, मेकअप, एक्सेसरीज़ सबकुछ खासा होता है. कांस 2017 में सोनम कपूर का ड्रीमी लुक बहुत पॉप्युलर हुआ था. सोनम कपूर ने इस लुक के लिए फेस, लिप और आई मेकअप के लिए रोज़ गोल्ड शेड अप्लाई किया था. सोनम कपूर की तरह रोज़ गोल्ड आई मेकअप करने के लिए ब्लैक आई लाइनर लगाएं. फिर रोज़ गोल्ड शेड का आईशैडो लगाएं. रोज़ गोल्ड आईशैडो लोवर लैशलाइन पर भी लगाएं. आखिर में काजल और मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें. 4) पार्टी लुक के लिए सोनाक्षी सिन्हा की तरह करें आई मेकअप पार्टी लुक के लिए सोनाक्षी सिन्हा की तरह आई मेकअप करने के लिए आपको मैटालिक ब्लू और सिल्वर शेड का प्रयोग करना होगा. सोनाक्षी सिन्हा की तरह आई मेकअप करने के लिए पहले ब्लैक आई लाइनर लगाएं. फिर आईलिड के इनर कॉर्नर पर ब्लू शेड और आउटर कॉर्नर पर सिल्वर शेड लगाकर स्मज कर दें. आखिर में काजल और मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.यह भी पढ़ें: 10 साल छोटी नज़र आने के लिए ऐसे करें मेकअप (Easy And Quick Makeup Tips To Look 10 Years Younger)
5) आलिया भट्ट की तरह करें सिंपल आई मेकअप यदि आपको बहुत मेकअप करना पसंद नहीं, तो आप आलिया भट्ट की तरह सिंपल आई मेकअप करें. आलिया भट्ट की तरह सिंपल आई मेकअप करने के लिए पहले ब्लैक आई लाइनर अप्लाई करें. फिर पिंक या पीच शेड का आईशैडो लगाएं. आखिर में काजल और मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.आलिया भट्ट जैसी क्यूट हेयर स्टाइल बनाने के लिए देखें ये वीडियो:
https://youtu.be/5oSEl80lTrs
Link Copied