Close

फेस्टिव मेकअप के 5 आसान टिप्स (5 Easy Makeup Tips For Festive Season)

मेकअप (Makeup) आपकी ख़ूबसूरती तभी निखार सकता है, जब आपको इसकी सही समझ हो. मेकअप से आप अपने चेहरे की कमियां भी आसानी से छुपा सकती हैं. अलग-अलग ओकेज़न के लिए मेकअप भी अलग होना चाहिए, तभी आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं. फेस्टिव मेकअप के 5 आसान टिप्स (Easy Tips) आपको देंगे परफेक्ट फेस्टिव लुक. आप भी फेस्टिव लुक पाने के लिए फेस्टिव मेकअप (Festive Makeup) के 5 आसान टिप्स ज़रूर ट्राई करें. Easy Makeup Tips For Festive Season
फेस्टिव मेकअप के 5 आसान टिप्स: 1) सबसे पहले चेहरे पर लिक्विड फाउंडेशन लगाएं और पूरे चेहरे पर अच्छी तरह मर्ज कर दें. 2) डे फंक्शन के लिए मेकअप करते समय पिंक, पीच, पर्पल के लाइड शेड्स का इस्तेमाल करें. 3) डे मेकअप के लिए आई मेकअप लाइट रखें और लिप मेकअप आई मेकअप से थोड़ा डार्क रखें (बहुत डार्क नहीं). 4) इवनिंग फंक्शन के लिए पिंक, पर्पल के डार्क शेड्स ट्राई कर सकती हैं. इवनिंग फंक्शन के लिए मेकअप करते समय आई मेकअप को हाईलाइट करें और लिप मेकअप हल्का रहने दें. 5) फेस्टिव लुक के लिए फ्रेंच बन हेयर स्टाइल का चुनाव कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: आई मेकअप के 5 आसान टिप्स (5 Eye Makeup Tips You Need To Know)
 
स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें वीडियो: 
https://youtu.be/TJYZylSG1Wc

Share this article