#shubhdeepawali इस दीवाली पर अपने घर को सजाएं इन 5 रंगोली डिज़ाइन्स से (#happydiwali 5 Creative Rangoli Designs To Try This Diwali)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
दीवाली (Diwali) में अपने घर को तरह-तरह की रंगोली (Rangoli) से सजाकर आप उसकी रौनक ब़ढ़ा सकती हैं. रेग्युलर रंगोली (Regular Rangoli) के अलावा और कौन-कौन सी रंगोली आपके घर की शोभा सकती हैं आइए जानते हैं.
फ्लावर रंगोली
अगर आपको फूल बहुत पसंद हैं, तो अपने आशियाने को आप तरह-तरह के ताज़े फूलों की रंगोली की खुशबू से महका सकती हैं.
2. सैंड रंगोली
घर को यूनीक लुक देने के लिए बरामदे या फिर हॉल के बीच में सैंड रंगोली बनाकर अपने मेहमानों को आकर्षित कर सकती हैं.
और भी प़ढ़ें: फेस्टिव स्पेशल: रंगोली डिज़ाइन्स (Festive Special: Rangoli Designs)3. कुंदन रंगोली
पूरे घर में कुंदन की चमक बिखरने के लिए आप इस तरह की रंगोली बना सकती हैं, घर को शाही अंदाज़ में सजाने के लिए कुंदन रंगोली बेस्ट ऑप्शन है.
4. फ्लोटिंग रंगोली
ताज़े फूल और कैंडल्स से फ्लोटिंग रंगोली तैयार करके उसे हॉल या फिर गार्डन के बीच में रख सकती हैं. ये रंगोली बहुत ख़ूबसूरत नज़र आती है और घर को फेस्टिवल फील देती है.
5. थ्रीडी रंगोली
आजकल थ्रीडी रंगोली का क्रेज बहुत बढ़ गया है. इनके स्पेशल इफेक्ट से घर को न्यू लुक मिलता है. इनकी सजावट ख़ासतौर पर प्रोफेशनल ही करते हैं. आपकी डिमांड पर रंगोली एक्सपर्ट अलग-अलग तरह की रंगोली की थ्रीडी रंगोली निकालते हैं. दीवाली पर कुछ अलग करना चाहती हैं, तो आप भी थ्रीडी रंगोली ट्राई कर सकती है.
और भी प़ढ़ें: और अधिक रंगोली डिज़ाइन्स देखने के लिए यहां क्लिक करें