Close

परफेक्ट फेस्टिवल लुक के लिए 5 ईज़ी हेयर स्टाइल (5 Chic hairstyles to try this festive season)

फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है. इस बीच तमाम तैयारियों के साथ फेस्टिवल के लिए खास ड्रेसेस की शॉपिंग से लेकर मेकअप, हेयर लुक हर चीज़ की प्लानिंग करना सभी ने शुरू कर दिया है. अगर आप भी फेस्टिवल में पहन रही हैं ट्रेडिशनल आउटफिट, तो लुक कम्पलीट करने के लिए ट्राई करें ये 5 हेयर बन, जो इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं.

ईज़ी फेस्टिवल रोल

  • बाल स्ट्रेट न हों तो बालों को स्टे्रट कर लें.
  • साइड पार्टिंग करते हुए बालों को कान से कान तक दो भागों में डिवाइड करें.
  • पीछे के बालों की लो पोनीटेल बना लें.
  • पैकिंग लगाकर पोनीटेल के बालों को इनटर्न करते हुए रोल बना लें.
  • आगे के सेक्शन के बालों को क्रिसक्रॉस करते हुए बन के पास पिनअप कर दें.
  • हेयर एक्सेसरीज़ से फाइनल टच दें.

फ्युजन स्टाइल

  • ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो ये लुक परफेक्ट होगा आपके लिए.
  • पूरे बालों को टोंग या कर्ल करें.
  • पोनीटेल बनाएं.
  • अब टोंग के बालों के एक-एक कर्ल्स को उठाकर पोनीटेल के पास पिनअप करती जाएं.
  • इससे ख़ूबसूरत बन जैसा लुक आ जाएगा.
  • एक्सेसरीज़ से सजा दें.

फ्लावर पावर

  • कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांटें.
  • पीछे के बालों की पोनीटेल बनाकर जूड़ा बना लें.
  • आगे के बालों में वन साइड मांग निकालें और बालों को तीन सेक्शन में डिवाइड करें.
  • बालों को ट्विस्ट करते हुए रिंग बनाएं और बन पर पिन से सेक्योर कर लें.
  • फ्लावर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

लो प्लेटेड बन

  • बालों को अच्छी तरह कोम्ब करके बैक कोम्बिंग करें.
  • आगे से हल्का सा पफ लुक देते हुए पूरे बालों की लो पोनीटेल बना लें.
  • पोनीटेल के बालों को अच्छे से बैक कॉम्बिंग करें और बालों को इनटर्न करते हुए लो जूड़ा बना लें.
  • पोनीटेल का एक सेक्शन छोड़ दें. इसकी चोटी गूंथकर जूड़े के चारों तरफ लपेट दें.
  • फूल से सजा दें.

फैशन बन

  • पूरे बालों को टोंग कर लें.
  • आगे से बालों का एक सेक्शन छोड़कर पूरे बालों की हाई पोनीटेल बना लें.
  • अब बालों से टोंग का सेक्शन लेकर फिंगर पिन कर्ल्स बनाते हुए टॉप पर बन के शेप में पिनअप करते जाएं.
  • इसके लिए फिंगर रिंग्स बनाकर इनविजिबल पिन से रोल्स को सेक्योर करते जाएं. हेयर स्प्रे लगाएं. रोल्स सेट हो जाएं तो पिन निकाल लें.
  • आगे के बालों को भी उंगलियों से रोल करते हुए बन के पास पिनअप कर लें.
  • हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/