Close

चोटी वाली 5 चुनिंदा हेयरस्टाइल (5 Braided Hairstyles For Women)

चोटी वाली चुनिंदा हेयरस्टाइल हर ओकेजन पर अच्छी लगती हैं. ये हेयर स्टाइल मिनटों में आपका लुक बदल सकती हैं इसलिए आप भी जरूर ट्राई करें ये चोटी वाली 5 चुनिंदा हेयरस्टाइल और हर ओकेजन पर सबसे सुंदर, सबसे स्टाइलिश नज़र आएं.

Braided Hairstyles

1) ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Braided Bun Hairstyle)

Braided Hairstyles
  • आगे-पीछे से बाल छोड़ते हुए टॉप से बाल का एक सेक्शन अलग करें.
  • इसे बैक कॉम्बिंग करते हुए पफ बनाकर पिनअप करें.
  • अब एक कान से फ्रेंच चोटी बनाना शुरू करें और पीछे पफ के पास गोलाई में गूंथते हुए दूसरे कान तक गूंथें.
  • चोटी को पिन से पफ पर सेक्योर कर लें. फूल से डेकोरेट कर लें.

2) मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल (Messy Braid Hairstyle)

  • एक कान से शुरू करते हुए सागर चोटी बनाएं.
  • सागर चोटी आगे और पीछे के बाल लेते हुए बनाएं.
  • कान तक सागर चोटी गूंथने के बाद पूरी चोटी सादी ही बनाएं या खजूर चोटी बनाएं.
  • छोटे-छोटे फूलों से डेकोरेट कर लें.

यह भी पढ़ें: 10 न्यू हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 New Hairstyles For Women)

3) ब्राइडल ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Bridal Braided Bun Hairstyle)

  • आगे से बालों का दो सेक्शन लें.
  • दोनों सेक्शन के बालों की वन साइडेड सागर चोटी बनाएं.
  • पीछे के बाल का बन बना लें.
  • दोनों सागर चोटी को बन पर लपेटकर बन को कवर कर लें.

आलिया भट्ट जैसी क्यूट हेयर स्टाइल बनाने के लिए देखें ये वीडियो:

https://youtu.be/5oSEl80lTrs

4) ट्रेडिशनल ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Traditional Braided Bun Hairstyle)

  • साइड में मांग निकालकर एकदम आगे वन साइडेड सागर चोटी बनाएं.
  • साइड बन बनाकर इस चोटी को बन पर रैप करें.
  • दूसरी साइड भी सागर चोटी बनाएं और बन को कवर करते हुए चोटी बनाते जाएं.
  • पिन से बन पर चोटी को सेक्योर कर लें.
  • फूलों से सजाएं.

यह भी पढ़ें: 10 जूड़ा हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 Quick And Easy Juda (Bun) Hairstyles Step By Step)

5) ट्रेंडी ब्रेड हेयर स्टाइल (Trendy Braid Hairstyle)

  • पूरे बालों को अच्छी तरह कॉम्ब कर लें.
  • बीच-बीच में से बाल का पतला-पतला सेक्शन लेकर चोटी गूंथ लें.
  • बाकी के बालों को यूं ही खुला छोड़ दें.
  • ये क्विक स्टाइल कॉलेज गोइंग लड़कियों पर ख़ूबसूरत लगती है.

Share this article