चोटी वाली चुनिंदा हेयरस्टाइल हर ओकेजन पर अच्छी लगती हैं. ये हेयर स्टाइल मिनटों में आपका लुक बदल सकती हैं इसलिए आप भी जरूर ट्राई करें ये चोटी वाली 5 चुनिंदा हेयरस्टाइल और हर ओकेजन पर सबसे सुंदर, सबसे स्टाइलिश नज़र आएं.
1) ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Braided Bun Hairstyle)
- आगे-पीछे से बाल छोड़ते हुए टॉप से बाल का एक सेक्शन अलग करें.
- इसे बैक कॉम्बिंग करते हुए पफ बनाकर पिनअप करें.
- अब एक कान से फ्रेंच चोटी बनाना शुरू करें और पीछे पफ के पास गोलाई में गूंथते हुए दूसरे कान तक गूंथें.
- चोटी को पिन से पफ पर सेक्योर कर लें. फूल से डेकोरेट कर लें.
2) मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल (Messy Braid Hairstyle)
- एक कान से शुरू करते हुए सागर चोटी बनाएं.
- सागर चोटी आगे और पीछे के बाल लेते हुए बनाएं.
- कान तक सागर चोटी गूंथने के बाद पूरी चोटी सादी ही बनाएं या खजूर चोटी बनाएं.
- छोटे-छोटे फूलों से डेकोरेट कर लें.
यह भी पढ़ें: 10 न्यू हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 New Hairstyles For Women)
3) ब्राइडल ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Bridal Braided Bun Hairstyle)
- आगे से बालों का दो सेक्शन लें.
- दोनों सेक्शन के बालों की वन साइडेड सागर चोटी बनाएं.
- पीछे के बाल का बन बना लें.
- दोनों सागर चोटी को बन पर लपेटकर बन को कवर कर लें.
आलिया भट्ट जैसी क्यूट हेयर स्टाइल बनाने के लिए देखें ये वीडियो:
4) ट्रेडिशनल ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Traditional Braided Bun Hairstyle)
- साइड में मांग निकालकर एकदम आगे वन साइडेड सागर चोटी बनाएं.
- साइड बन बनाकर इस चोटी को बन पर रैप करें.
- दूसरी साइड भी सागर चोटी बनाएं और बन को कवर करते हुए चोटी बनाते जाएं.
- पिन से बन पर चोटी को सेक्योर कर लें.
- फूलों से सजाएं.
5) ट्रेंडी ब्रेड हेयर स्टाइल (Trendy Braid Hairstyle)
- पूरे बालों को अच्छी तरह कॉम्ब कर लें.
- बीच-बीच में से बाल का पतला-पतला सेक्शन लेकर चोटी गूंथ लें.
- बाकी के बालों को यूं ही खुला छोड़ दें.
- ये क्विक स्टाइल कॉलेज गोइंग लड़कियों पर ख़ूबसूरत लगती है.