5 बेस्ट हेयर स्टाइल्स आपको देंगी यंग लुक (5 Best Hairstyles That Make You Look Younger)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
किसी भी ख़ास ओकेज़न में सबसे स्पेशल नज़र आने के लिए ट्राई कीजिए हमारी बताई 5 बेस्ट हेयर स्टाइल्स और नज़र आइए मिस ब्यूटीफुल.साइड प्रोफाइल* दाईं तरफ़ मांग निकालें. बाएं तरफ़ के बालों को हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए पिनअप कर लें. * पूरे बालों की साइड पोनीटेल बनाएं.* अब पोनी के बालों की फ्रेंच प्लेट्स बनाएं. थोड़ी चोटी गूंथने के बाद उसे बाल के पीछे से टर्न करते हुए फ्रेंच प्लेट बनाते जाएं.* अब प्लेट को बन के शेप में लपेटते हुए साइड बन बनाएं.हाई प्रोफाइल* टॉप से बालों का एक सेक्शन लेकर ख़ूब मोटा-सा रबर लेकर या बन डालकर पोनीटेल बना लें.* अब चारों तरफ़ छोड़े हुए बाल और पोनी के बाल को लेकर फ्रेंच प्लेट्स बनाएं. टॉप बन जैसा बन जाएगा.* आख़िर में बचे हुए बालों की चोटी गूंथकर बन पर लपेटकर पिनअप कर लें.* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.पार्टी स्टाइल* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.* पीछे के सेक्शन के बालों की हाई पोनीटेल बनाएं और पोनी के बालों को रोल करते हुए टॉप पर बन बना लें.* अब आगे के सेक्शन में बीच में मांग निकालते हुए बालों को अच्छी तरह कोम्ब करते हुए बन पर ओवर लैप करते हुए पीछे पिनअप करती जाएं.* पीछे बचे हुए बालों के फिंगर रोल्स बनाकर बन के पास पिनअप कर लें.* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.टॉप रोल्स* पूरे बालों की एकदम हाई पोनीटेल बना लें. पोनी किसी धागे से बांधें, ताकि रोल्स टिक सकें.* अब पोनी के बाल को चार सेक्शन में डिवाइड करें.* बैक कोम्ब करके चारों के रोल्स बनाकर बन का शेप देते हुए पिनअप कर दें.* फूल से डेकोरेट कर लें.क्राउन स्टाइल* हाई पोनीटेल बनाएं.* पोनी के बालों को बैक कोम्ब करें, ताकि बालों को पफ लुक मिल सके.* अब बालों को ऊपर की ओर रोल करके टॉप पर पिनअप कर लें. * रोल के बाल अच्छी तरह स्प्रेड करें, ताकि परफेक्ट लुक मिल सके.* हेयर एक्सटेंशन लेकर चोटी गूंथ लें और रोल पर आगे की ओर पिनअप कर लें.