Close

अंग्रेज़ी बोलना सीखेंः रोज़ाना काम आनेवाले 40 सामान्य वाक्य अंग्रेज़ी में (40 Useful Sentences In English)

Useful Sentences In English
  1. क्या हुआ? What happened? व्हॉट हैपेंड?
  1. कुछ नहीं. Nothing at all. नथिंग ऐट ऑल.
ये भी पढ़ेंः Learn English Speak English: बच्चों से अंग्रेज़ी में बात करने से सीखें (Words And Sentences Used To Speak With Children)
  1. क्या आपने मुझे बुलाया था? Did you call for me? डिड यू कॉल फॉर मी?
 
  1. हां. मैंने तुम्हें बुलाया था. Yes, I had called you. येस, आय हैड कॉल्ड यू.
  1. मैं जाऊं? May I leave? मे आय लीव?
  1. मैं भी चलूं? May I leave too? मे आय लीव टू?
  1. आप कैसे हैं? How are you? हाउ आर यू?
  1. मैं अच्छा हूं. I am good. आय एम गुड.
  1. क्या बॉस अंदर हैं? Is boss inside? इज़ बॉस इनसाइड?
  1. हां, वे अंदर हैं. Yes, he is inside. येस, ही इज़ इनसाइड.
ये भी पढ़ेंः Learn English, Speak English: अंग्रेज़ी में कैसे दें अपना परिचय? (How To Introducing Yourself In English?)
  1. एक काम करोगे? Would you do me a favour? वुड यू डू मी अ फेवर?
  1. हां, बोलिए. Yes, tell me. येस, टेल मी.
  1. क्या आज छुट्टी है? Is it a holiday today? इज़ इट अ हॉलिडे टुडे?
  1. हां, आज बच्चों के स्कूल बंद हैं. Yes, the children have a holiday from school today. येस, द चिल्ड्रेन हैव अ हॉलिडे फ्रॉम स्कूल टुडे.
  1. आप परेशान हैं क्या? Are you upset? आर यू अपसेट?
 
  1. नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है. No, it is not like that. नो, इट इज़ नॉट लाइक दैट.
  1. आपको मुझसे कुछ काम है? Do you have some work with me? डू यू हैव सम वर्क विथ मी?
  1. हां, मुझे आपसे पढ़ाई के बारे में कुछ पूछना है. Yes, I need to ask you something regarding studies. येस, आय नीड टु आस्क यू समथिंग रिगार्डिंग स्टडीज़.
  1. हम कहां मिलेंगे? Where will we meet? व्हेयर विल वी मीट?
  1. स्टेशन पर. At the station. ऐट द स्टेशन.
  1. यहां सबसे अच्छा होटल कौन-सा है? Which is the best hotel here? विच इज़ द बेस्ट होटल हियर?
  1. रॉयल होटल. Hotel Royal. होटल रॉयल.
  1. मैं आपके लिए वहां रूम बुक कर दूं? Shall I book a room for you there? शैल आय बुक द रूम फॉर यू देयर?
  1. आप क्यों तकलीफ़ करते हैं? Why would you take so much trouble? व्हाय वुड यू टेक सो मच ट्रबल?
  1. इसमें तकलीफ़ की कोई बात नहीं है. There is no question of taking trouble at all. देयर इज़ नो क्वेश्चन ऑफ टेकिंग ट्रबल ऐट ऑल.
  1. आप क्या ढूंढ़ रहे हैं? What are you looking for? व्हॉट आर यू लुकिंग फॉर?
  1. मैं अपनी किताब ढूंढ़ रहा हूं. I am looking for my book. आय एम लुकिंग फॉर माय बुक.
  1. मैं आज की पार्टी में क्या पहनूं? What should I wear for today's party? व्हॉट शुड आय वेयर फॉर टुडेज़ पार्टी?
  1. मेरी पसंदीदा नीली साड़ी पहन लो. Wear my favourite blue saree. वेयर माय फेवरेट ब्लू साड़ी.
  1. आप इतने गंभीर क्यों हैं? Why do you look so serious? व्हाय डू यू लुक सो सीरियस?
कुछ ही दिनों में फर्राटेदार इंग्लिश बोलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: लर्न इंग्लिश स्पीक इंग्लिश 
  1. मेरी तबियत ठीक नहीं है. I am not feeling well. आय एम नॉट फीलिंग वेल.
  1. कितना समय लगेगा? How much time will it take? हाउ मच टाइम विल इट टेक?
  1. क्या कोई परेशानी है? Is something bothering you? इज़ समथिंग बॉदरिंग यू?
  1. हां, काम की थोड़ी टेंशन है. Yes, there is a little tension concerning work. येस, देयर इज़ अ लिटिल टेंशन कंसर्निंग वर्क.
  1. क्या मैं आपके साथ डांस कर सकता हूं? May I dance with you? मे आय डांस विथ यू?
  1. क्या आप हमारे साथ बैठेंगे? Will you sit with us? विल यू सिट विथ अस?
  1. फिलहाल मेरे पास वक़्त नहीं है. I do not have time as of now. आय डू नॉट हैव टाइम ऐज़ ऑफ नाउ.
  1. अब मुझे क्या करना चाहिए? What should I do now? व्हॉट शुड आय डू नाउ?
  1. तुम अभी अपने काम पर ध्यान दो. Concentrate on your work right now. कॉन्संट्रेट ऑन यॉर वर्क राइट नाउ.
  1. तुम मेरी बात क्यों नहीं सुनते? Why do not you ever listen to me? व्हाय डू नॉट यू एवर लिसन टु मी?
ये भी पढ़ेंः English Guide: सीखें आम बोलचाल में इस्तेमाल किए जानेवाले 20 वाक्यों की अंग्रेज़ी (Learn English, Speak English: 20 Sentences Used On A Daily Basis)

Share this article