मॉनसून में परफेक्ट हेयर स्टाइल सिलेक्शन ज़रूरी है. हेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार बारिश में टाइ अप हेयर ट्रेंडी तो लगते ही हैं, इससे आपके बाल बारिश में सेफ भी रहते हैं.टॉप बन
पूरे बालों की एकदम हाई पोनीटेल बनाएं. इसे बांधकर बन बना लें. बन में स्टाइल ऐड करना चाहती हैं, तो पोनी के बालों के कई सेक्शन करके ट्विस्ट कर लें या पतली-पतली चोटी बना लें. इससे बन बना लें.
ब्रेंडेड क्राउन
बालों को दो सेक्शन में डिवाइड करें. दोनों सेक्शन की चोटी बनाएं और क्राउन की तरह पिनअप कर लें.
फ्रेंच बन
एक साइड से सागर चोटी बनाना शुरू करें और आगे से पीछे तक चोटी बनाते हुए दूसरे कान तक चोटी बनाएं. पिन से चोटी को सेक्योर कर लें. इससे बन जैसा लुक आ जाएगा.
फिश टेल
बालों के दो सेक्शन करें और दोनों से फ्रेंच चोटी बना लें. दोनों चोटियों को पीछे ले जाकर एक-दूसरे पर रैप करते हुए पिनअप कर लें. आप चाहें तो हाफ क्लिप, हाई पोनीटेल भी ट्राई कर सकती हैं. ये स्टाइल भी मॉनसून के लिए परफेक्ट होते हैं.