4 क्विक एंड ईज़ी पार्टी मेकअप ट्रिक्स (4 Quick And Easy Makeup Tricks)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अचानक पार्टी में जाना पड़े तो समझ नहीं आता कि कैसा मेकअप (Makeup) करें. ऐसे में क्विक एंड ईज़ी मेकअप ट्रिक्स अपनाकर आप मिनटों में नज़र आ सकती हैं मिस ब्यूटीफुल.रिच-रॉयल रेड
* हॉट-ट्रेंडी लुक के लिए रेड कलर की लिपस्टिक बेस्ट ऑप्शन है इसलिए लिप मेकअप के लिए रेड कलर चुनें.
* फेस को क्लीन लुक दें. प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर अप्लाई करें. लूज़ पाउडर लगाएं.
* अपर आईलिड के आउटर कॉर्नर पर थिक लाइनर लगाएं.
* मस्कारा अप्लाई करें.
* गोल्डन या मेटालिक आईशैडो लगाएं.
* रेड मैट लिपस्टिक से लुक कंप्लीट करें.
फ्रेश लुक
* फ्रेश लुक के लिए बहुत ज़रूरी है कि मिनिमल मेकअप लुक क्रिएट किया जाए.
* प्राइमर और फिर फाउंडेशन अप्लाई करें. स्पॉट्स वगैरह को कंसीलर से कवरअप करें. हाईलाइटर या ट्रांसलुसेंट पाउडर लगाएं.
* लाइट पीच ब्लश लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें.
* अपर आईलिड पर आईलाइनर लगा सकती हैं.
* मस्कारा लगाएं.
* लाइट पिंक लिपस्टिक अप्लाई करके ग्लॉस से हाईलाइट करें.
कोरल एडिक्शन
* कोरल लिप कलर्स अभी काफ़ी इन हैं, तो आप भी पार्टी में जाने से पहले अपने होंठों को दें यह स्वीट लुक.
* फेस मेकअप के बाद, मैट कोरल लिप कलर लगाएं.
* आई मेकअप के लिए ब्लैक काजल लगाकर अपर आईलिड पर ब्लैक आईलाइनर से विंग्ड लाइनर लगाएं.
* मस्कारा अप्लाई करें.
* उसके बाद ग्रीन कलर का आईशैडो लगाकर लुक कंप्लीट करें.
ट्विस्टेड स्टाइल
* पार्टी में जाना हो या डेट पर, ये क्विक, ईज़ी और स्मार्ट हेयर स्टाइल आपको बनाएगा सबसे हॉट.
* साइड पार्टिंग कर लें.
* एक तरफ़ के बालों को आगे से कर्वी लुक देते हुए पीछे पिनअप करके बन बना लें.
* दूसरी तरफ़ के बालों के छोटे-छोटे सेगमेंट करके ट्विस्ट करके पीछे पिनअप कर लें.
* फेस मेकअप के बाद, आई मेकअप के लिए ब्लैक काजल लगाकर अपर आईलिड पर ब्लैक आईलाइनर से विंग्ड लाइनर लगाएं.
* मस्कारा अप्लाई करें.
* पिंक लिपस्टिक अप्लाई करके ग्लॉस से हाईलाइट करें.