Close

30+ ब्राइडल फैशन टिप्स: दुल्हन किस फंक्शन में क्या पहने? (30+ Latest Fashion Trends Indian Brides Must Try This Wedding Season)

ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में भारतीय शादियों पर भी ग्लोबल इफेक्ट नज़र आने लगा है. डेस्टिनेशन वेडिंग, थीम वेडिंग, रिज़ॉर्ट वेडिंग जैसे नए-नए कॉन्सेप्ट शादियों को नया रूप दे रहे हैं. जब शादियां ही मॉडर्न अंदाज़ में होने लगी हैं, तो ब्राइडल फैशन पीछे कैसे रह सकता है. आइए, हम आपको बताते हैं ब्राइडल फैशन के न्यू ट्रेंड्स. शादी का दिन ज़िंदगी का ख़ास दिन होता है और इस दिन हर लड़की सबसे ख़ूबसूरत नज़र आना चाहती है. आप तक ब्राइडल फैशन के लेटेस्ट ट्रेंड्स पहुंचाने के लिए हमने बात की कुछ फैशन एक्सपर्ट्स से. आइए, उन्हीं से जानते हैं न्यू फैशन ट्रेंड्स. Latest Fashion Trends, Indian Brides फैशन एक्सपर्ट श्रुति संचेति के अनुसार: आजकल ब्राइडल फैशन में फ्यूज़न वेयर का ट्रेंड बहुत बढ़ गया है. दुल्हन टिपिकल आउटफिट नहीं पहनना चाहतीं, वो ब्राइडल वेयर को भी नए अंदाज़ में पहनना चाहती हैं. आजकल ज़्यादातर लोग डेस्टिनेशन वेडिंग पसंद करने लगे हैं इसलिए वेन्यू के हिसाब से दूल्हा-दुल्हन के कपड़े तैयार किए जा रहे हैं. पहले स़िर्फ अपर क्लास में इस तरह की शादियां देखी जाती थीं, लेकिन अब मिडल क्लास लोग भी अपनी शादी को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए कुछ न कुछ स्पेशल थीम रखना चाहते हैं. लोग अब शहर से बाहर शादी का वेन्यू रखना चाहते हैं और अपने शहर में भी शादी करते हैं, तो ओपन स्पेस में अपने हिसाब से थीम डिसाइड करते हैं, इसीलिए दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों में भी काफ़ी बदलाव आने लगा है. शादी के लिए शॉपिंग करते समय दुल्हन को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए: किस फंक्शन में क्या पहनें? * सगाई के लिए ऐसा आउटफिट सिलेक्ट करें, जिसमें आप यंग और ख़ूबसूरत नज़र आएं. इसके लिए पीच, पिंक, ऑलिव, एक्वा जैसे पेस्टल कलर की अनारकली ड्रेस या साड़ी पहनें. सगाई में हैवी लहंगा न पहनें तो अच्छा है. * संगीत में लॉन्ग अनारकली, लॉन्ग स्कर्ट या घाघरा पहन सकती हैं, क्योंकि डांस करते समय घेर वाले आउटफिट दुल्हन पर अच्छे लगते हैं. * मेहंदी फंक्शन में धोती पैंट के साथ स्लीव लेस या शॉर्ट स्लीव वाला टॉप पहन सकती हैं या फिर क्रॉप टॉप के साथ एंकल लेंथ स्कर्ट पहन सकती हैं, क्योंकि इसमें दुपट्टा संभालने की भी ज़रूरत नहीं है. इन ड्रेसेज़ में आपकी मेहंदी भी खराब नहीं होगी और आप डांस भी कर सकेंगी. * कॉकटेल पार्टी या बैचलर पार्टी में केप के साथ धोती पैंट या जैकेट के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहन सकती हैं. * फेरे के समय ट्रेडिशनल आउटफिट पहनें, जैसे साड़ी, लहंगा-चोली आदि. इस समय पूजा होती है इसलिए पारंपरिक कपड़े ही अच्छे लगते हैं. * रिसेप्शन के लिए थीम के हिसाब से कपड़े सिलेक्ट करें. यदि आपका रिसेप्शन फॉर्मल है, तो क्लासी साड़ी, गाउन, लहंगा-चोली पहन सकती हैं, लेकिन इनफॉर्मल रिसेप्शन है, तो कोई भी इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहन सकती हैं. Latest Fashion Trends, Indian Brides स्मार्ट शॉपिंग आइडियाज़ फैशन एक्सपर्ट श्रुति संचेति के अनुसार दुल्हन के लिए शॉपिंग करते समय थोड़ी तैयारी कर लेनी ज़रूरी है: * आमतौर पर भारतीय महिलाओं की लोवर बॉडी हैवी होती है, लेकिन कमर पतली होती है, इसलिए उन्हें एम्पायर लाइन गाउन या अनारकली सिलेक्ट करना चाहिए. इससे कमर तक का हिस्सा पतला नज़र आता है और लोवर बॉडी घेरे में छुप जाती है, जिससे मोटापे का पता नहीं चलता. * अगर आपकी बॉडी परफेक्ट शेप में नहीं है तो बहुत फिटेड ड्रेस न पहनें. साथ ही ऐसा ब्लाउज़ या गाउन न सिलेक्ट करें जिसमें स्किन ज़्यादा दिखे, जैसे- बैकलेस, हॉल्टर नेक, वन शोल्डर आदि. ऐसे कपड़े में आप ज़्यादा मोटी नज़र आएंगी. * भारतीय महिलाओं का स्किन टोन इतना अच्छा होता है कि उन पर लगभग सारे कलर अच्छे लगते हैं इसलिए शादी की शॉपिंग करते समय रंगों का खुलकर इस्तेमाल करें. ब्राइडल वेयर के लिए आप रेड, रस्ट, बर्न्ट ऑरेंज, यलो, लाइलैक, पिंक आदि कलर ट्राई कर सकती हैं. * हां, फेरे के समय ट्रेडिशनल आउटफिट ज़रूर पहनें. आजकल एक तरह से जैसे ट्रक्सटाइल मूवमेंट चल रहा है. इन दिनों दुल्हन शादी के दिन अपनी मां, नानी, दादी की शादी की साड़ी या कोई पारंपरिक शादी का जोड़ा पहनना पसंद कर रही हैं. आप भी किसी पारंपरिक हैंडलूम, जैसे बनारसी, पटोला, घरचोला आदि की साड़ी को मॉडर्न ब्लाउज़ के साथ पहन सकती हैं. * बाकी फंक्शन में फ्यूज़न वेयर या वेडिंग थीम के हिसाब से ही कपड़े सिलेक्ट करें. * ज्वेलरी में भी आजकल दुल्हन घर की पुरानी पारंपरिक ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं. आप भी पाशा, माथापट्टी, नथ, हाथफूल आदि पहन सकती हैं. * आजकल लड़कियां अपनी शादी को एंजॉय करना चाहती हैं इसलिए ऐसा आउटफिट नहीं पहनना चाहतीं, जो कंफर्टेबल न हो. 15-20 किलो का लहंगा और उसके साथ हैवी ज्वलेरी पहनकर दुल्हन कंफर्टेबल नहीं रह सकती इसलिए आप भी लाइट वेट कपड़े सिलेक्ट करें, जो मॉडर्न भी हों और कंफर्टेबल भी. * क्रॉप टॉप विद स्कर्ट, लॉन्ग जैकेट के साथ एम्ब्रॉयडर्ड पलाज़ो, कॉकटेल साड़ी, धोती पैंट्स के साथ केप्स, गाउन, मैक्सी अनारकली, साड़ी के साथ लॉन्ग जैकेट या केप्स पहनना स्मार्ट आइडिया है. * आजकल लड़कियां काफ़ी प्रैक्टिकल हो गई हैं, वो शादी के लिए ऐसे कपड़े ख़रीदना चाहती हैं, जिन्हें वो बाद में भी पहन सकें, जैसे- एम्ब्रॉयडर्ड केप को आप वेडिंग लहंगा के साथ भी पहन सकती हैं और बाद में पार्टी में जीन्स के साथ भी पहन सकती हैं. इसी तरह पलाज़ो, कॉर्सेट, जैकेट, स्कर्ट आदि को शादी के बाद भी पहना जा सकता है. * पहले शादियों में रेड, पिंक, ऑरेंज जैसे टिपिकल कलर्स ही पहने जाते थे, लेकिन अब मैटालिक कलर जैसे गन मैटल, रोज़ गोल्ड, सिल्वर, ब्लू, ग्रीन आदि कलर्स भी पहने जाने लगे हैं, आप भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं. * आजकल ब्राइडल वेयर में पेस्टल कलर्स जैसे- पीच, आयवरी, लाइलैक आदि काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं. ये दुल्हन को यंग और फ्रेश लुक देते हैं. * हैवी एम्ब्रॉयडरी जैसे ज़रदोज़ी आदि की बजाय आजकल डेलिकेट एम्बॉयडरी, वोवन फ्रैब्रिक आदि ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं. बहुत भरे हुए वेडिंग ड्रेस आजकल पसंद नहीं किए जा रहे हैं. * हेयर-मेकअप में भी आजकल बहुत एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. पहले जूड़ा, चोटी बनाकर उसके ऊपर दुल्हन चुनरी पहन लेती थीं. बड़ी-सी लाल बिंदी और लाल लिपस्टिक लगा लेती थी, लेकिन अब आउटफिट के हिसाब से हेयर और मेकअप भी बदलता रहता है, जैसे- एक लुक में दुल्हन के बालों को कर्ल कराया है, तो दूसरे में स्ट्रेट रखती हैं. हेयर स्टाइल की तरह ही मेकअप भी बदलता रहता है. डे और नाइट लुक के हिसाब से कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप, हेयर स्टाइल आदि डिसाइड किया जाता है. * छोटे शहरों में भी लड़कियां कॉकटेल पार्टी या रिसेप्शन में लहंगा या टिपिकल साड़ी की बजाय गाउन, साड़ी गाउन या मैक्सी अनारकली ड्रेस आदि ही पहनना पसंद करती हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें ट्रेडिशनल साड़ी
  स्मार्ट टिप: शादी के दिन भले ही आप मॉडर्न कपड़े पहनें, आपकी वेडिंग ड्रेस का लुक भले ही ग्लोबल हो, लेकिन उसकी एम्ब्रॉयडरी, फैब्रिक आदि इंडियन हो, जैसे आप ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी वाला मॉडर्न गाउन पहन सकती हैं. बनारसी साड़ी के साथ मॉडर्न जैकेट पहन सकती हैं. आपकी ड्रेस का लुक-फील ट्रेडिशनल होना चाहिए, ताकि आप भारतीय दुल्हन नज़र आएं. Latest Fashion Trends, Indian Brides फैशन डिज़ाइनर आसिफ मर्चेंट के अनुसार: आजकल दुल्हन हर फंक्शन के लिए अलग लुक चाहती हैं इसलिए शादी की शॉपिंग बहुत सोच-समझकर करती हैं. टिपिकल ब्राइडल वेयर पहनने की बजाय दुल्हन मॉडर्न लुक चाहती हैं. आसिफ मर्चेंट ने हमें ब्राइडल फैशन के कुछ ख़ास टिप्स बताए: * ब्राइडल वेयर में इन दिनों रेड, मरून जैसे टिपिकल कलर की बजाय पीच, पिंक, ऑलिव, वाइन, लाइलैक जैसे पेस्टल कलर पसंद किए जा रहे हैं. * हां, फेरे के समय हर दुल्हन ट्रेडिशनल लहंगा या साड़ी ही पहनना चाहती है, लेकिन बाकी फंक्शन के लिए अब बहुत एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. दुल्हन अब बाकी फंक्शन में वेस्टर्न टच वाले कपड़े पहनना पसंद कर रही हैं, जैसे- गाउन, जैकेट, गरारा, शरारा, स्कर्ट, क्रॉप टॉप आदि. * फ्लेयर्ड लहंगा रॉयल लुक देता है इसलिए दुल्हन के लहंगे में घेरा ज़्यादा रखा जाता है. हां, लहंगे में कैन-कैन का इस्तेमाल तभी करें जब आप उसे मैनेज कर सकें, वरना कंफर्टेबल लहंगा सिलेक्ट करें. फेरे के समय कैन-कैन से दुल्हन को उठने-बैठने में तकलीफ़ हो सकती है. * लहंगे का वज़न इतना ज़्यादा न हो कि आप उसे मैनेज न कर सकें. * साड़ी के साथ भी आप बहुत एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. साड़ी के ऊपर अनारकली ब्लाउज़ पहन सकती हैं, इसमें घेरा ट्रांसपेरेंट होता है और स्लिट भी होती है, जिससे साड़ी और अनारकली दोनों की ख़ूबसूरती निखर कर आती है. ये कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है. * साड़ी के साथ केप, जैकेट भी पहन सकती हैं. गाउन साड़ी भी पहन सकती हैं. * ब्लाउज़ में पावर स्लीव, फुल स्लीव, रफल्स स्लीव का प्रयोग कर सकती हैं. ब्लाउज़ की लंबाई ज़्यादा भी रख सकती हैं. * आजकल दुल्हन के जोड़े के लिए क्रिस्टल, सीक्वेंस, बीड्स आदि वर्क पसंद किए जा रहे हैं. साथ ही थ्रीडी इफेक्ट, ब्रॉड शोल्डर लुक आदि एक्सपेरिमेंट भी किए जा रहे हैं. * भारतीय दुल्हन को वेस्ट कट वाला फ्लेयर्ड गाउन सिलेक्ट करना चाहिए, क्योंकि ज़्यादातर भारतीय महिलाओं की लोवर बॉडी हैवी होती है. ऐसे गाउन में ऊपर से बॉडी पतली नज़र आती है और नीचे की बॉडी फ्लेयर में छुप जाती है. ऐसे गाउन के साथ हील्स पहनकर आप लंबी भी नज़र आएंगी. * यदि आपका कॉम्प्लेक्शन डार्क है तो पीच, यलो, स्किन कलर जैसे शेड न पहनें. आप आयवरी, गोल्ड जैसे मॉडर्न कलर ट्राई कर सकती हैं. * मेहंदी फंक्शन में पलाज़ो या गरारा पहनें. इन्हें मैनेज करना आसान होता है. शॉर्ट स्लीव के कपड़े पहनें, ताकि मेहंदी लगाना आसान हो जाए और आप भी फ्री रहें. इसी तरह अटैच्ड दुपट्टा वाला आउटफिट पहनें. जैकेट के साथ स्कर्ट भी पहन सकती हैं. * ब्राइडल वेयर में आजकल प्लेन स्कर्ट के साथ लंबा एम्बेलिश्ड जैकेट फैशन में है, आप भी ये कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं. * यदि आप स्लिम हैं तो फिश टेल लुक भी ट्राई कर सकती हैं. साथ ही वन शोल्डर, ऑफ शोल्डर, फ्री फ्लोवी गाउन भी ट्राई कर सकती हैं. * इन दिनों कॉस्ट्यूम ज्वेलरी का ट्रेंड है यानी दुल्हन आउटफिट के हिसाब से ज्वेलरी पहनती हैं. लॉन्ग ईयररिंग, कफ, कॉकटेल रिंग जैसी क्लासी ज्वेलरी पसंद की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर… बॉलीवुड एक्ट्रेस बना रही हैं बनारसी साड़ी को ट्रेंडी
Latest Fashion Trends, Indian Brides फैशन डिज़ाइनर गौरांग शाह के अनुसार: ब्राइडल वेयर में आजकल वोवन हेरिटेज लहंगा और साड़ी काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं यानी हाथ की कारीगरी को ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. पैठणी, बांधनी, कांजीवरम, बनारसी आदि एक बार फिर फैशन में हैं. इन दिनों दुल्हन अपनी शादी के दिन पारंपरिक भारतीय परिधान पहनना चाहती हैं. * कंफर्ट और फंक्शन को ध्यान में रखते हुए शादी के आउटफिट ख़रीदें, जैसे संगीत के लिए हैवी लहंगा न ख़रीदें, वरना आपको डांस करने में दिक्कत होगी. * भारतीय साड़ी को 100 से भी अधिक तरी़के से पहना जा सकता है. आजकल साड़ी को लहंगा, अनारकली, कुर्ता आदि के साथ पहनकर कंटेंप्रेरी लुक दिया जा रहा है. * डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शॉपिंग करते समय मौसम और थीम को ध्यान में रखते हुए कपड़े ख़रीदें. थीम वेडिंग के लिए भी कंफर्ट को ज़रूर ध्यान में रखें, वरना आप अपनी शादी को एंजॉय नहीं कर पाएंगी. * यदि आप अपनी शादी में पारंपरिक भारतीय कपड़े पहनना चाहती हैं तो मेहंदी फंक्शन के लिए ब्राइट कलर का कलमकारी वर्क वाला अनारकली, कॉकटेल पार्टी के लिए खादी जामदानी का क्लासी और एलिगेंट आउटफिट, संगीत के लिए पाटन पटोला, फेरे के लिए कांजीवरम, पैठणी, बनारसी साड़ी, रिसेप्शन के लिए ऑर्गेंज़ा, कांजीवरम लहंगा-चोली पहन सकती हैं.  - कमला बडोनी फोटो सौजन्य: नरगिस
यह भी पढ़ें: Exclusive: 5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी
 

Share this article