Link Copied
पार्टी में स्लिम दिखने 30 + आसान फैशन आइडियाज़ (30 Fashion Ideas For Party Look)
पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं तो ट्राई करें ये स्मार्ट फैशन आइडियाज़ (Fashion Ideas For Party Look).
ब्लैक से करें दोस्ती
जी हां, ब्लैक कलर को अगर आप अपने वॉर्डरोब में शामिल करेंगी, तो आपकी अदा होगी एकदम हॉट.
- कहा जाता है, जब भी कंफ्यूज़न हो, तो ब्लैक पहनें, क्योंकि यह सबसे सेफ होता है.
- अपने लिटिल ब्लैक ड्रेस को बाहर निकालें और हो जाएं पार्टी रेडी.
- आप चाहें तो प्लेन ब्लैक या फिर शिमरी ड्रेस भी पहन सकती हैं.
- ब्लैक सब पर सूट करता है, आपको स्लिम लुक भी देता है और आप लगती हैं एकदम कॉन्फिडेंट.
- आप चाहें, तो ब्लैक साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं, यह भी आपको देगी हॉट और ग्लैमरस लुक.
- ब्लैक के साथ रेड हैंड बैग या कोई शिमरी क्लच भी आपके लुक को कंप्लीट करेगा.
ब्राइट लिप्स
जी हां, ये सीज़न है ब्राइट-बोल्ड लिप्स का और लोग आपको देखकर कहें हॉट बेब्स, इसके लिए आपको बस करनी होगी थोड़ी-सी कोशिश.
- रेड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता, तो हॉट लुक के लिए रेड मैट लिप कलर अप्लाई करें.
- रेड की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि वो एक पल में डल लुक को दूर करके आपको ब्राइट लुक देता है.
- रेड हर ड्रेस पर और हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है.
- इसके अलावा इन दिनों पॉपअप कलर्स भी बहुत इन हैं. इनमें सबसे ज़्यादा पॉप्युलर है हॉट पिंक.
- पिंक के ब्राइट शेड्स से अपने लिप्स को दें फुल और सेक्सी इफेक्ट.
आई मेकअप पर ध्यान दें
- इस सीज़न अपने आई मेकअप से पाएं ड्रामैटिक लुक.
- शिमरी आईज़ फैशन में हैं, तो क्यों न आसमान के सितारों का नूर अपनी पलकों पर सजा लें.
- बोल्ड लुक के लिए शिमरी आईशैडो ही नहीं, शिमरी आईलाइनर भी यूज़ करें.
- कलरफुल आईलाइनर्स से लुक क्रिएट करें.
- आजकल मल्टीपपर्स मेकअप मिलते हैं, जिन्हें आप लिप कलर, आई कलर और ब्लश की तरह यूज़ कर सकती हैं.
- आप गोल्डन ग्लिटर्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने सिंपल लुक को पार्टी लुक में कंवर्ट कर सकती हैं.
- तो दर किस बात की इलेक्ट्रिक ब्लू, पिंक और गोल्डन आईशैडो और लाइनर्स से अपनी आंखों को दें अट्रैक्टिव लुक, ताकि हर कोई यही कहे... हम तेरी आंखों के दीवाने हैं.
हाई हील्स पहनें
- बिना स्टाइलिश फुटवेयर के आपको लुक कभी भी कंप्लीट नहीं हो सकता.
- हील्स आपको कॉन्फिडेंट और स्लिम लुक देती हैं, तो अपने वॉर्डरोब में हाई हील्स को भी ज़रूर जगह दें.
- आजकल सटल गोल्डन और शिमरी, स्टडेड फुटवेयर भी फैशन में हैं, तो इन्हें भी ज़रूर रखें अपने पास.
- अगर आपका ड्रेस बहुत सिंपल है और आपके पास ज़्यादा ऑप्शन्स या टाइम नहीं है, तो सबसे बेस्ट तरीक़ा है स्टाइलिश फुटवेयर को पहन लें, आपका सिंपल ड्रेस भी पार्टी लुक देगा.
- इसके अलावा आप शिमरी, ग्लिटर फुटवेयर में वेजेस, फ्लैट और स्नीकर्स भी ट्राई कर सकती हैं.
डॉन्ट क्राय, बाय ए बैग
मेरा अंदाज़ है कुछ जुदा, हैं अदाएं क़ातिलाना... क्यों हूं इतनी अलग मैं, मुझसे पूछता है ये ज़माना...
- कुछ अलग नज़र आने के लिए आपको कुछ अलग सोचना भी पड़ेगा.
- अक्सर लोग हर चीज़ पर ध्यान देते हैं, लेकिन अपने हैंडबैग पर बिल्कुल भी नहीं.
- आप कुछ अलग सोचें और अपने स्टाइल को एनहांस करने के लिए अपने बैग पर भी ध्यान दें, वरना पूरा लुक ख़राब हो जाएगा.
- शॉपिंग बैग को ही ऑफिस बैग और ऑफिस बैग को ही पार्टी बैग बनाने की ग़लती न करें.
- बैग्स में कुछ ऑप्शन्स ज़रूर रखें.
- ब्लैक के साथ ब्राइट कलर का बैग या फिर ग्लिटरी बैग कैरी करें.
- आजकल बैग्स में बहुत वैरायटी है, तो आप अपने कंफर्ट और ज़रूरत के अनुसार इन्हें कैरी कर सकती हैं.
- टोट बैग, क्लच, स्लिंग बैग, बैक पैक आदि ज़रूर रखें. आजकल बैक पैक में भी बहुत स्टाइलिश ऑप्शन्स हैं.
ये भी पढ़ेंः सारा अली ख़ान के देसी लुक से लें प्रेरणा