लिविंग रूम के लिए 28 समर डेकोर आइडियाज़ (28 Summer Decor Ideas For Living Room)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
गर्मियों का मौसम आनेवाला है, तो क्या आपने अपने लिविंग रूम (Living Room) को समर कूल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. अगर नहीं, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. हम यहां पर बता रहे हैं कुछ ईज़ी (Easy) और स्मार्ट होम डेकोर आइडियाज़ (Smart Home Decor Ideas), जिन्हें अपनाकर आप अपने लिविंग रूम को बना सकते हैं कूल-कूल...
1. गर्मियों में घर को पेंट कराने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पेस्टल कलर, जैसे- बेबी ब्लू, मिंट ग्रीन और पीच पिंक का चुनाव करें.
2. लिविंग रूम का डेकोर इस तरह से करें कि प्रकाश और हवा के आवागमन की उचित व्यवस्था हो.
3. गर्मियों में घर को फ्रेश लुक देने के लिए फ्लोरल प्रिंट बेस्ट ऑप्शन है.
4. लिविंग रूम के लिए फ्लोरल प्रिंटवाले कुशन्स और परदों का चुनाव करें.
5. फ्लोरल प्रिंटवाले कुशन्स और परदों से घर को ख़ूबसूरत, फ्रेश और समर लुक मिलेगा.
6. क्रिएटिव लुक देने के लिए लिविंग रूम के एक कोने में अलग-अलग शेप और साइज़वाले कुशन्स रखें.
7. चाहें तो इनके साथ साइड पिलो भी रख सकते हैं.
8. लिविंग रूम के एक कोने पर ज़मीन में गद्दे बिछाकर वहां पर फ्लोरल कुशन रखें. गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को मस्ती करने के लिए यह कॉर्नर बेहद पसंद आएगा.
9. कैज़ुअल समर लुक देने के लिए सोफा-कम-काउच पर बड़े साइज़वाले कलरफुल कुशन्स रखें.
10. लिविंग रूम में ठंडक बनाए रखने के लिए लाइट कलर व शीयर फैब्रिकवाले परदों का चुनाव करें. लाइट कलर गर्मी की तपिश को कम करने में मदद करते हैं.
11. लिविंग रूम को सजाने के लिए फ्लावर्स यूज़ करें. आप अपने बजट के अनुसार फ्रेश या आर्टिफिशियल फ्लावर्स चुन सकते हैं.
12. एक ही रंग व क़िस्म के फूलों जैसे गुलाब, गेंदा, सनफ्लवार, लिली आदि फूलों से बने गुलदस्ते को वास में रखें.
13. इसके अलावा मिक्स कलर कॉम्बीनेशन वाले फ्लावर्स को अलग-अलग शेपवाले वास में रखें.
14. फिर इन सभी वास को बढ़ते या घटते क्रम में लगाकर भी रख सकते हैं.
और भी पढ़ें: कैसे करें डिफरेंट टाइप के फैब्रिक की केयर? (How To Care For Different Types Of Fabrics?)
15. इन्हें लिविंग रूम की खिड़की या उसके सामनेवाली जगह पर रखें.
16. ऐसा एक्सपेरिमेंट बेडरूम की विंडो या उसके आसपास की जगह पर भी करें.
17. पुराने फर्नीचर को रीअरेंज करके लिविंग रूम के डेकोर में बदलाव करें.
18. लिविंग रूम के डेकोर के लिए ब्राइट और वाइबे्रंट कलरवाली एक्सेसरीज़ चुनें.
19. एलीगेंट लुक देने के लिए लिविंग रूम के एक कोने में छोटा-सा रीडिंग कॉर्नर बनाएं और स्टडी टेबल पर एंटीक लैंप रखें.
20. समर थीम के आधार पर भी लिविंग रूम को डेकोरेट कर सकते हैं. इसके लिए वॉल पर पेंट कराने के लिए लाइट व पेस्टल कलर्स का चुनाव करें.
21. पेंट नहीं कराना है, तो लाइट व पेस्टल कलर्स के वॉलपेपर लगाएं.
22. विंडो, बालकनी व कमरे में छोटे प्लांट्स रखें.
23. डार्क कलरवाले फर्नीचर पर पेस्टल कलर की पॉलिश कराकर भी डेकोर में बदलाव किया जा सकता है.
24. एक कॉर्नर में अलग-अलग साइज़वाले प्लांट्स रखकर होम डेकोर में बदलाव किया जा सकता है.
25. आप चाहें तो लिविंग रूम को बीच लुक भी दे सकते हैं. इसके लिए आपको होम डेकोर में नेवी ब्लू कलर, व्हाइट एंड ओशन ब्लू ऐड करना होगा.
26. इन्हीं कलर की एक्सेसरीज़ यूज़ कर सकते हैं.
27. यूनीक व डिफरेंट शेप, साइज़ और कलरवाली बॉटल्स और जार से लिविंग रूम को डेकोरेट करें.
28. इन बॉटल्स में मोमबत्ती जलाएं और जार में इंडोर प्लांट्स लगाकर हैंग करें.
और भी पढ़ें: 15 स्मार्ट होम डेकोर आईडियाज़ (15 Smart Home Decor Ideas)