विंटर में इन 25 तरीक़ों से सजाएं अपने घर को (25 Ways To Decorate Your Home For Winter)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
इस विंटर में अपने घर को कोज़ी और वॉर्म फीलिंग देना चाहते हैं, तो अपनाएं ये होम डेकोर आइडियाज़.कर्टन्स से दें घर को रॉयल लुक
1. विंटर में होम डेकोर के लिए डार्क कलर्स और हैवी लुकवाले कर्टन्स का चुनाव करें.
2. डार्क कलर के कर्टन्स लगाने से घर में न केवल गर्माहट रहती है, बल्कि ख़ूबसूरत लुक भी मिलता है.
3. ब्लू, मैरून, ऑरेंज, मस्टर्ड यलो विंटर कलर्स हैं. इन शेड्स के कर्टन्स से आप होम डेकोर को डिफरेंट और फ्रेश लुक दे सकते हैं
4. डेकोर को और डेप्थ देने के लिए कंट्रास्ट कलर्स के कुशन कवर्स ट्राई करें.
5. कश्मीरी कढ़ाई वाले या वेलवेट पर जरदोज़ी वर्क किए हुए परदे लगाएं. ये डेकोर को रॉयल अंदाज़ देते हैं.
6. विंटर के लिए साटिन, वेलवेट, सिल्क फैब्रिक के कर्टन्स परफेक्ट होते हैं. ये फैब्रिक थिक होते हैं और घर को वॉर्म बनाते हैं.
रग्स और कार्पेट्स से दें ब्राइट लुक
7. विंटर होम डेकोर में रग्स और कार्पेट महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
8. सर्दियों में फ्लोर ठंडा रहता है, इसलिए ये पैरों को सीधे ठंड के संपर्क में आने से बचाते हैं.
9. रग्स और कार्पेट्स घर की ख़ूबसूरती निखारने के साथ-साथ उसे वॉर्म और कोज़ी लुक भी देते हैं
10. ब्राइट और कलरफुल रग्स-कार्पेट्स घर की ख़ूबसूरती को बढ़ाते हैं.
वायबे्रंट कलर से सजाएं दीवारें
11. यदि आप सर्दियों में दीवारों को पेंट कराने की सोच रहे हैं, तो डीप रेड, ऑरेंज, गोल्ड, यलो और ब्राउन कलर से पेंट कराएं.
12. इन कलर्स के अलावा आप वायब्रेंट कलर का चुनाव कर सकते हैं.
13. ये कलर्स घर को न्यू और स्टाइलिश लुक देते हैं.
14. घर को फ्रेश लुक देने के लिए एक वॉल को ऑरेंज या यलो कलर से पेंट कराएं.
लाइट्स से दें रोमांटिक लुक
15. घर की ख़ूबसूरती निखारने के लिए डेकोरेटिव लाइट स्टैंड रखें.
16. डीप और डार्क कलर्स कमरे को वॉर्म फील देते हैं, इसलिए गर्मियों में ख़रीदे गए लैंपशेड को बदलकर उनकी जगह डीप व डार्क कलरवाले लैंप शेड रखें.
17. सर्दियों में घर को सजाने के लिए सॉफ्ट लाइट का अरेंजमेंट करें. सॉफ्ट और रिच कलरवाली लाइट्स से कमरे में गर्माहट बनी रहती है.
18. लिविंग रूम और डायनिंग रूम जैसे बड़े कमरों में सॉफ्ट लाइट लगाएं, ताकि पूरे कमरे में लाइट फैल जाए.
19. विंटर होम डेकोेर के लिए कैंडल्स बेस्ट होम एक्सेसरीज़ हैं. इन्हें जलाने से घर में कंफर्ट, कोज़ी और वॉर्म फील मिलता है.
20. इवनिंग व नाइट टाइम में कलरफुल कैंडल्स जलाकर भी घर को रोमांटिक लुक दे सकते हैं.
21 सर्दियों में घर को रोमांटिक लुक देने के लिए मद्विम रोशनी वाले बल्ब या लाइट्स लगाएं.
विंटर होम डेकोर ब्लंडर्स
22. छोटे घर को हैवी डेकोरेटिव्स आइटम्स से सजाने की ग़लती न करें.
23. न ही वहां पर हैवी फर्नीचर रखें.
24. सर्दियों में डार्क कलर्स अच्छे लगते हैं, लेकिन होम डेकोर में बहुत सारे डार्क कलर्स का यूज़ एक साथ न करें.
25. रोमांटिक लुक के लिए डिम लाइट्स और कैंडल्स लगाना अच्छा है, लेकिन कमरे में पर्याप्त रोशनी होनी भी ज़रूरी है.
और भी पढ़ें: 20 विंटर होम क्लिनिंग टिप्स (20 Winter Home Cleaning Tips)