अपने बाथरूम को भी स्टाइलिश बनाना चाहते हैं ना आप? और चाहें भी क्यों ना आख़िर ये आपके और हमारे घर और डेली रूटीन का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा जो है, ऐसे में इसका डेकॉर और इंटिरीयर बेहद अहम हो जाता है.
बाथरूम चाहे छोटा हो या बड़ा उसके कलर्स, पेंटिंग, टाइल्स, बाथटब और एक्सेसरीज़ से अलग, वाइब्रेंट और ब्राइट लुक तो क्रीएट किया ही जा सकता है और अगर आपको ब्राइट कलर्स पसंद नहीं तो एलीगेंट और रॉयल लुक के लिए वाइट और लाइट कलर्स यूज़ करें.
आप लाइटिंग अरेंजमेंट से भी बाथरूम डेकॉर को डिफ़रेंट लुक दे सकते हैं, इससे छोटे बाथरूम को भी आप बड़ा और स्पेशियस दिखा सकते हैं.
आप प्लेन और लाइट डेकॉर में एक दो ब्राइट एक्सेसरीज़ का टच देकर कुछ चीज़ों को कांट्रास्ट लुक देकर डेकॉर को हाइलायट कर सकते हैं. जैसे वाइट बैक्ड्रॉप पर रेड या ब्लैक कलर का टच दें या टाइल्स के साथ नेचुरल या वूडन एक्सेसरीज़ को पेयर करें.
बाथरूम में सजावट के साथ-साथ हाईजीन का भी ख़याल रखना उतना ही ज़रूरी है, बाथरूम को क्लीन रखें, यहां एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करें, इसे कीटाणु मुक्त रखें ताकि आप यहां रिलैक्स्ड फ़ील कर सकें.
यहां कम्फ़र्ट का ख़याल रखना बेहद ज़रूरी है, ऐसा ना हो कि स्टाइल के चक्कर में कम्फ़र्ट चला जाए. डेकॉर में आप मिरर का काफ़ी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं. बड़े, स्टाइलिश और बड़े मिरर छोटे बाथरूम को भी रॉयल लुक दे सकते हैं.
इसके अलावा आप अपने बाथरूम डेकॉर में ग्रीनरी भी एड कर सकते हैं, आप अलग-अलग एक्सेसरीज़ से इसको सजा सकते हैं. आप अपनी पसंद के डेकोरेटिंग आइटम्स यहां रख सकते हैं, चाहें तो टॉयज़ या पेंटिंग आदि.
चूंकी ये बेहद प्राइवट जगह और स्पेस होता है इसलिए प्राइवसी का ध्यान रखना ज़रूरी है, इसलिए डेकॉर के चलते इसे नज़रअंदाज़ ना करें.