Link Copied
25 स्मार्ट मेकअप टिप्स: किस आउटफिट के साथ कैसा मेकअप करें? (25 Smart Makeup Tips: How To Match Your Makeup To Your Clothes)
आपने कितना ही महंगा और ट्रेंडी आउटफिट क्यों न पहना हो, यदि आपने आउटफिट के कलर के अनुरूप सही मेकअप नहीं किया है, तो आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है. कंप्लीट लुक के लिए किस आउटफिट के साथ कैसा मेकअप करें? बता रही हैं मेकअप आर्टिस्ट हेतल सोनी.
सेक्सी रेड
* यदि आपने रेड कलर का आउटफिट पहना है, तो आप मेकअप के लिए पिंक कलर का कोई भी शेड ट्राई कर सकती हैं.
* ऑरेंज शेड भी रेड कलर के आउटफिट के साथ मैच होता है.
* रेड कलर के आउटफिट के साथ रेड कलर की लिपस्टिक लगाने से बचें.
* शाम की पार्टी के लिए यदि आई मेकअप को स्मोकी लुक देना चाहती हैं तो ब्लैक शेड ट्राई करके आंखों को ड्रैमेटिक लुक दे सकती हैं.
बोल्ड ब्लैक
* डे मेकअप के लिए पीच, लाइट पिंक जैसे न्यूट्रल आई शैडो अप्लाई करें और ब्लैक आई लाइनर से आई मेकअप को हाईलाइट करें.
* लिप मेकअप के लिए भी पिंक, पीच, लाइट ब्राउन जैसे लाइट कलर चुनें.
* शाम की पार्टी या फंक्शन के लिए आई मेकअप को स्मोकी लुक दे सकती हैं. इसके लिए ग्रे या ब्लैक में स्पार्कलिंग कलर ट्राई कर सकती हैं.
* स्मोकी आई मेकअप के साथ लिप कलर के लिए लाइट पिंक, पीच जैसे न्यूट्रल शेड ही चुनें.
प्रिटी पिंक
* यदि आप लाइट पिंक कलर का आउटफिट पहन रही हैं तो आई और लिप मेकअप के लिए भी लाइट पिंक या पीच शेड का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि लाइट पिंक कलर के आउटफिट के साथ हैवी मेकअप अच्छा नहीं लगता.
* शाम की पार्टी के लिए यदि आप फुशिया या डार्क पिंक कलर का आउटफिट पहन रही हैं तो आई मेकअप को स्मोकी लुक दे सकती हैं.
* आई मेकअप यदि हैवी कर रही हैं, तो लिप मेकअप लाइट ही रखें यानी लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं.
सूदिंग ब्लू
* ब्लू कलर के आउटफिट के साथ पिंक कलर अच्छा लगता है इसलिए लिप व आई मेकअप के आप पिंक कलर ट्राई कर सकती हैं.
* ट्रेंडी लुक के लिए ब्लू कलर का आई लाइनर या काजल लगाएं.
* शाम की पार्टी के लिए आई मेकअप को स्मोकी लुक दे सकती हैं. इसके लिए ब्लैक, ब्लू व सिल्वर के स्पार्कलिंग शेड्स ट्राई करें.
पर्पल पैशन
* पर्पल कलर के आउटफिट के साथ लाइट पर्पल शेड का आई या लिप मेकअप ट्राई किया जा सकता है.
* शाम के फंक्शन के लिए यदि डार्क पर्पल कलर का आउटफिट पहन रही हैं, तो डार्क पिंक शेड की लिपस्टिक या स्मोकी आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं, लेकिन ऐसा करते समय स़िर्फ लिप या आई मेकअप में से एक ही डार्क शेड का रखें, दूसरे के लिए लाइट पिंक या पीच शेड अप्लाई करें.
रेडिएंट यलो
* यलो कलर के साथ लाइट पिंक या ऑरेंज कलर का मेकअप अच्छा लगता है.
* चाहें तो डे मेकअप के लिए पिंक और नाइट पार्टी के लिए ऑरेंज शेड ट्राई कर सकती हैं.
* डे मेकअप के लिए आईशैडो बेज या ट्रांसपेरेंट रखें.
गो ग्रीन
* ग्रीन कलर के आउटफिट के साथ पिंक कलर का मेकअप सूट करता है इसलिए आप मेकअप के लिए पिंक कलर का कोई भी शेड ट्राई कर सकती हैं.
* बोल्ड लुक के लिए ग्रीन आउटफिट के साथ अर्दी शेड्स भी ट्राई किए जा सकते हैं.
* इवनिंग पार्टी के लिए आई मेकअप को स्मोकी लुक दे सकती हैं.
व्हाइट पावर
* व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ लाइट मेकअप ही ज़्यादा सूट करता है इसलिए लिप और आई मेकअप के लिए पिंक, पीच जैसे लाइट शेड्स का ही इस्तेमाल करें.
* चाहें तो ब्राउन के लाइट शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं.
* नाइट पार्टी के लिए स्पार्कलिंग सिल्वर शेड भी ट्राई कर सकती हैं. स्मोकी आई मेकअप भी व्हाइट आउटफिट के साथ अच्छा लगता है.