- लेदर फर्नीचर पर लगे दाग़ को छुड़ाने के लिए वहां पर टूथपेस्ट लगाएं. 5 मिनट बाद गीले कपड़े से पोंछ दें. दाग़ तुरंत साफ़ हो जाएगा.
- स्पिरिट (रबिंग अल्कोहल) और पानी को समान मात्रा में मिलाकर स्प्रे बॉटल में डालें. लेदर फर्नीचर पर स्प्रे करके कपड़े से पोंछ दें.
- लेदर फर्नीचर पर पड़े दाग़ को निकालने के लिए नींबू का रस और टैटार क्रीम (बाज़ार में आसानी से उपलब्ध) को समान मात्रा में मिलाएं. इस पेस्ट को दाग़ पर लगाकर कपड़े से साफ़ करें. अगर दाग़ नहीं निकलता है, तो 4-5 घंटे बाद दोबारा इस पेस्ट को लगाएं.
- आधा कप व्हाइट विनेगर, 1 कप अलसी का तेल या ऑलिव ऑयल मिलाकर सोल्यूशन बनाएं और लेदर फर्नीचर को साफ़ करें.
- 1 कप वोडका, 1/4 कप विनेगर और 3-4 बूंदें ऑलिव ऑयल की मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें. अच्छी तरह से हिलाएं. फर्नीचर को साफ़ करें.
- लेदर फर्नीचर पर पड़े दाग़ को निकालने के लिए नींबू का रस या विनेगर का इस्तेमाल करें.
- अगर लेदर फर्नीचर पर चिकनाईवाले दाग़ हैं, तो एक कप पानी में थोड़ा-सा बेबी शैंपू डालकर झाग बनाएं. इसमें कपड़े को डुबोकर दाग़ साफ़ करें और तुरंत सूखे कपड़े से पोंछ दें.
- लेदर फर्नीचर पर पॉलिश करना चाहते हैं, तो पेट्रोलियम जेली, ऑलिव ऑयल या फ्लैक्स सीड ऑयल से करें. ऑलिव ऑयल और फ्लैक्स सीड ऑयल प्राकृतिक तौर पर लेदर की चमक बनाए रखते हैं.
- सोल्यूशन बनाने के लिए एक कप पानी में 3 टेबलस्पून व्हाइट विगेनर मिलाएं. इस सोल्यूशन को बॉटल में भरकर रखें. सूती कपड़े को इसमें डुबोकर वुडन फर्नीचर को साफ़ करें.
- एक-एक कप पानी और विनेगर को मिलाएं. इसमें एक टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें. इस सोल्यूशन को सीधे फर्नीचर पर स्प्रे करके माइक्रोफाइबर क्लॉथ से साफ़ करें.
- 2 ग्लास गरम पानी में 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और आधे नींबू का रस मिलाकर जार में भरकर रखें. इस सोल्यूशन से फर्नीचर को साफ़ करें.
- वुडन फर्नीचर पर पड़े पानी और गरम चीज़ को रखने से पड़े निशान को मिटाने के लिए वहां पर थोड़ी-सी मेयोनीज़ लगाकर 5-6 घंटे या रातभर रखें. बाद में गीले कपड़े से पोंछ दें. फर्नीचर थोड़ी देर में चमकने लगेगा.
- स्प्रे बॉटल में आधा कप व्हाइट विनेगर, 1/4 कप ऑलिव ऑयल, 1 टेबलस्पून नींबू का रस और 20 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाकर शेक करें. सूती कपड़े पर लगाकर फर्नीचर को क्लीन करें.
- 2 ग्लास पानी में 2 टीस्पून नमक मिलाकर वुडन फर्नीचर साफ़ करें. फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें.श्
- फर्नीचर पर लगे दाग़-धब्बों को निकालने के लिए ऑलिव ऑयल या नींबू के छिलके से रब करें.
- तारपीन के तेल में सिरका मिलाकर फर्नीचर को साफ़ करें. इससे फर्नीचर में दीमक नहीं लगती.
- वुडन फर्नीचर के लिए 1 कप एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल में आधा कप नींबू का रस मिलाकर जार में भरकर रखें. नरम व सूती कपड़े को इस सोल्यूशन में डुबोकर वुडन फर्नीचर पर पॉलिश करें.
- 1 नींबू का रस, 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और 4-5 बूंदें पानी की मिलाकर घोल बनाएं. इसे माइक्रोफाइबर क्लॉथ पर लगाकर फर्नीचर पर पॉलिश करें.
- 1 कप ऑलिव ऑयल में 1/4 कप व्हाइट विनेगर मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें. सूती कपड़े पर डालकर फर्नीचर को पॉलिश करें.
- फर्नीचर पर पॉलिश करने के लिए 10 बूंदें लेमन एसेंशियल ऑयल, 1/4-1/4 कप विनेगर और ऑलिव ऑयल को स्प्रे बॉटल में डालकर रखें. हर बार इस्तेमाल करने से पहले उसे शेक कर लें.
- स्प्रे बॉटल में 1 कप पानी, आधा व्हाइट विनेगर, 20 बूंदें लेमन एसेंशियल ऑयल डालकर शेक करें. कपड़े से फर्नीचर पर लगाकर पॉलिश करें.
- अगर पुराने फर्नीचर की चमक फीकी पड़ गई है, तो 2 ग्लास पानी में 2 टी बैग डालकर उबाल लें. 1 ग्लास रह जाने पर आंच से उतार लें. ठंडा होने पर माइक्रोफाइबर क्लॉथ को इसमें डिप करके वुडन फर्नीचर पर पॉलिश करें.
- पुराने फर्नीचर की चमक वापस लाने के लिए उस पर थोड़ी-सी पेट्रोलियम जेली लगाकर हल्के हाथों से रब करें. अगर फर्नीचर की स्थिति बहुत ख़राब है, तो पेट्रोलियम जेली को 2-3 घंटे तक लगाकर ऐसे ही छोड़ दें. बाद में सॉफ्ट कपड़े से साफ़ करें.
Link Copied