जानें 21 दिलचस्प तथ्य (21 Interesting Facts That Will Amaze You)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
* एक मनुष्य को पूरा जीवन ऑक्सीजन लेने के लिए क़रीब 18 पेड़ों की ज़रूरत पड़ती है. क्या आपने अपने हिस्से के पेड़ लगाए हैं?* आप खर्राटे मारना और सपने देखना, दोनों ही काम एक साथ नहीं कर सकते.
* थकावट से चूर होने पर लोग अधिक ईमानदारी से सवालों का जवाब देते हैं.
* छींकते समय आपका दिल एक सेकंड के लिए रुक जाता है.
* आइसलैंड विश्व का सबसे ख़ुशहाल देश माना जाता है, क्योंकि वहां पर आर्मी नहीं है.
* महिलाएं हमेशा हर दिन औसतन बीस हज़ार शब्द बोलती हैं, जो पुरुषों की औसत से तेरह हज़ार शब्द अधिक होता है.
* विश्व में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जानेवाला पासवर्ड 12345 है.
* यदि आप अच्छी तरह से सो नहीं पाए हैं, तो स्वयं को यह विश्वास दिलाएं कि आपने बहुत अच्छी नींद ली है. फिर देखिए कमाल, आप यकीनन तरोताज़ा महसूस करेंगे.
* अधिकतर बुद्धिमान लोग ख़ुद को कमतर ही समझते हैं, जबकि अज्ञानी स्वयं को परफेक्ट मानते हैं.
* इन दिनों स्कूली बच्चों ख़ासकर टीनएजर का तनाव 50% मानसिक बीमार लोेगों के बराबर होता जा रहा है.
* सूर्य की रोशनी में अधिक व़क्त बितानेवालों को तनाव, अवसाद बहुत कम होता है.
* महिलाएं आमतौर पर ऐसे सवाल पूछती हैं, जिनके जवाब उन्हें पहले से पता होते हैं.
* स्वीडन में 1979 तक होमोसेक्सुएलिटी को एक तरह की बीमारी समझा जाता था.
* दिन में सपने देखना आपके दिमाग़ के लिए लाभदायक रहता है, क्योंकि इससे आपकी क्रिएटिविटी बढ़ती है.
* यदि बिल्ली किसी चीज़ से अपने चेहरे को घिसती है, तो इसका यह मतलब होता है कि वो उस चीज़ को अपना समझती है.
* अधिक वज़नवाले लोग सुबह जूस की जगह यदि मलाई निकाला हुआ दूध पीते हैं, तो दिनभर में उनकी कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है.
* पब्लिक लाइब्रेरी में सबसे अधिक चोरी की जानेवाली किताब ‘गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिर्काड्स’ है.
* अधिकतर दिल के दौरे सोमवार के दिन आते हैं.
* जिन लोगों में आत्मसम्मान की कमी रहती है, वे अक्सर दूसरों की बहुत सारी कमियां निकालते रहते हैं.
* चॉकलेट्स से कुत्तों की जान जा सकती है, क्योंकि इसमें थेब्रोमाइन नामक तत्व उनके दिल व नर्वस सिस्टम को ख़तरनाक तरी़के से प्रभावित करता है.
* साबुन से हाथ धोने से क़रीब 14 लाख लोगों को हर साल मरने से बचाया जा सकता है. हर साल 15 अक्टूबर को ‘ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे’ मनाया जाता है.