जलने पर इन 21 घरेलू उपायों को आज़माएं (21 Home Remedy Tips for Burns)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जले हुए भाग को जब तक दर्द रुक न जाए, ठंडे पानी में रखें. जलने का उपचार (Home Remedy Tips for Burns) इस बात पर भी निर्भर करता है कि कितना हिस्सा जला है या कितना गहरा जला है. यदि अधिक जल गए हों, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना ज़रूरी होता है. लेकिन सामान्य रूप से जलने पर अर्थात् चाय, गर्म पानी या कोई गर्म चीज़ गिर जाने पर निम्न घरेलू नुस्ख़े आज़माएं.
* अनार की पत्तियों को पीसकर जले हुए भाग पर लगाने से जलन शांत होती है.
* यदि हाथ जल जाए, तो ब़र्फ को हाथ पर 10-15 मिनट तक रगड़ें. यह न केवल जलन को मिटता है, बल्कि सूजन व दाग़ भी नहीं होने देता.
* केले का गूदा जले हुए भाग पर लगाने से जलन मिटती है व फफोले नहीं पड़ते.
* चौलाई के पत्तों के साथ घास पीसकर लुगदी बनाकर जले पर लगाने से जलन दूर होती है.
* मेहंदी के पत्तों को पानी या सरसों के तेल के साथ पीसकर जले हुए स्थान पर लगाने से फ़ायदा होता है.
* हाथ-पैर आदि स्थानों पर जल जाने पर तुरंत टमाटर के स्लाइस कट करके इसे सूखने तक जले हुए जगह पर रखे रहें. इससे तुरंत आराम मिलता है.
* जलने पर तारपीन का तेल और कपूर बराबर मात्रा में मिलाकर लगाएं. तुरंत आराम मिलता है.
* आलू को कूट-पीसकर उसकी लुगदी जले भाग पर लेप करने से तुरंत जलन शांत होती है.
* हल्दी को जले हुए स्थान पर लगाकर सूखने दें. जब यह सूख जाए, तो इसे धोकर दोबारा हल्दी लगाएं. ऐसा बार-बार करने से दर्द में आराम मिलता है.
* जले भाग पर शुद्ध शहद का लेप करना लाभदायक होता है.
यह भी पढ़े: राई के 21 प्रभावकारी फ़ायदे यह भी पढ़े: प्रेग्नेंसी में होनेवाली उल्टी में राहत के लिए 9 प्रभावकारी होम रेमेडीज़
* बरगद के कोमल पत्तों को गाय के घी में पीसकर लगाने से जलन नष्ट होगी और ज़ख़्म जल्द भरेगा.
* नारियल के जल को अलसी के तेल के साथ पकाकर रखें. इस मिश्रण को जले पर लगाने से जल्द लाभ होता है.
* इमली की लकड़ी को जलाकर उसकी राख नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से जलने का ज़ख़्म ठीक होता है.
* शरीर का कोई अंग जल जाने पर चमड़ी पर स़फेद निशान हो जाते हैं, जो बड़े भद्दे लगते हैं. रुई को शहद में भिगोकर उन पर बांधने से कुछ ही दिनों में स़फेद दाग़ मिटकर सामान्य त्वचा आ जाती है.
* एलोवीरा के पल्प को जले हुए स्थान पर लगाने से तुरंत आराम मिलता है.
* पीपल की छाल का महीन पाउडर बनाकर रख लें. यह पाउडर जल जाने से हुए घाव में आराम पहुंचाता है.
* जब स्किन जल जाती है, तो उसमें तेज़ी से जलन होने लगती है. इसी जलन को मिटाने के लिए अंडे का स़फेद भाग लगाएं और उसे कुछ देर तक सूखने दें. दर्द दूर करने और दाग़ न पड़ने के लिए इसे कई बार लगाना पड़ सकता है.
* शहद के साथ लौंग पीसकर जले हुए स्थान पर लगाने से ज़ख़्म नहीं बन पाता और ये जलन को भी मिटाता है.
* करेले के रस को रुई की सहायता से जले हुए स्थान पर लगाने से जलन नष्ट होती है.
* बेर की कोमल पत्तियों को दही के साथ पीसकर लगाने से जलने के निशान नहीं रहेंगे.
* जले हुए स्थान पर टूथपेस्ट लगाकर उसे सूखने दें.
- रीटा गुप्ता
दादी मां के अन्य घरेलू नुस्ख़े/होम रेमेडीज़ जानने के लिए यहां क्लिक करें- Dadi Ma Ka Khazana