Close

धन-संपत्ति और सुख-सौभाग्य पाने के 20 वास्तु और फेंगशुई टिप्स (20 Vastu And Feng Shui Tips To Bring Wealth And Health Into Your Home)

जीवन की ज़रूरतें धन के बिना पूरी नहीं हो सकती, इसलिए घर में पर्याप्त धन होना बहुत जरूरी है. टैरो रीडर व वास्तु एक्सपर्ट प्रेम पंजवानी बता रहे हैं घर में धन-संपत्ति और सुख-सौभाग्य बढ़ाने के आसान उपाय.

Vastu And Feng Shui Tips

1) लाफिंग बुद्धा
लाफिंग बुद्धा को सफलता और आर्थिक समृद्धि का प्रतीक माना जाता है इसलिए घर, ऑफिस, दुकान आदि जगहों पर लाफिंग बुद्धा की उपस्थिति शुभ मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि लाफिंग बुद्धा का मन जिस पर आ जाए, उसे ये तोहफ़ों से मालामाल कर देते हैं. आप भी लाफिंग बुद्धा को अपने घर-ऑफिस में ख़ास जगह दें.

2) चाइनीज़ सिक्के
ऐसा मान्यता है कि चाइनीज़ सिक्के धनवृद्धि में सहायक होते हैं और इन्हें घर में रखने से कभी धन का अभाव नहीं होता.

3) थ्री लेग्ड टोड (तीन टांगों वाला मेंढक)
थ्री लेग्ड टोड यानी तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है. इसे धन आगमन के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. इसे घर में रखने से धन-संपदा में वृद्धि होती है.

4) हरियाली की तस्वीर
आज के ग्लोबल वॉर्मिंग के युग में हरियाली की तस्वीर जहां आंखों को सुकून देती है, वहीं हमारे जीवन में समृद्धि भी लाती है.

5) सिक्कों से भरा क्रिस्टल बाउल
ये एक तरह का लकी चार्म है और इसे घर में रखने से घर की आय में वृद्धि होती है. दीपावली के मौके पर शुभ फल पाने के लिए आप भी क्रिस्टल बाउल को घर में ख़ास जगह दें.

Vastu And Feng Shui Home Tips

6) विंड चाइम्स (पवनघंटियां)
हवा की तरंगों में बहती विंड चाइम्स की ध्वनि ची एनर्जी को एक्टिवेट करती है, जिससे घर में रहने वाले लोगों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

7) घोड़े की नाल (हॉर्स शू)
घोड़े की नाल को घर के मुख्य द्वार पर लगाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. ऐसी मान्यता है कि जिस घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगी होती है, वहां बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं कर सकतीं और ये बुरी नज़र से भी बचाता है.

8) पानी से भरा बाउल
सौभाग्य पाने के लिए मुख्य द्वार की बाईं तरफ़ पानी से भरा बाउल रखना शुभ होता है. आप चाहें तो इस बाउल में गुलाब की पंखुड़ियां भी डाल सकते हैं. उत्तर, पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर के दरवाज़ों के लिए यह विधि बेहद कारगर साबित होती है.

9) फिश टैंक
फिश टैंक में तैरती ख़ूबसूरत मछलियां न स़िर्फ घर की शोभा बढ़ाती हैं, बल्कि घर में सौभाग्य भी लाती हैं. फिश टैंक में कुल 9 मछलियां होनी चाहिए, जिसमें 8 मछलियां लाल या सुनहरे रंग की और 1 मछली काले रंग की होनी चाहिए. गोल्ड फिश वाले फिश टैंक को लिविंग रूम की पूर्व, उत्तर या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना लाभदायक होता है.

10) फीनिक्स पक्षी
फिनिक्स पक्षी को दूरदर्शिता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, इसलिए यह ख़ासकर व्यापारियों के लिए बेहद फ़ायदेमंद होता है.

यह भी पढ़ें: वास्तु से जुड़े ये 10 सवाल-जवाब आपको ज़रूर जानने चाहिए (10 Vastu Tricks To Fill Your Home With Positive Energy)

Vastu And Feng Shui Home Tips

धन-संपत्ति और सुख-सौभाग्य पाने के गुड लक टिप्स
11) ईशान कोण में तांबे के बर्तन में पानी भरकर चांदी की प्लेट से ढंक दें, उसके ऊपर क्रिस्टल रख दें और तांबे के बर्तन पर ॐ नम: शिवाय लिख दें, इससे घर में धनात्मक ऊर्जा तथा समृद्धि बढ़ेगी.
12) सुबह उठकर सबसे पहले दरवाज़े के बाहर सफ़ाई करके एक ग्लास पानी छिड़क दें. ऐसा करने से घर और व्यापार में संपन्नता आती है.
13) यदि नमक के घोल से पंद्रह दिनों तक लगातार घर में पोंछा लगाया जाए और नमक के घोल के पानी को कमरे के एक कोने में बिना ढंके रख दिया जाए, तो नकारात्मक ऊर्जा का दुष्प्रभाव ख़त्म हो जाता है और घर में पॉज़िटिव एनर्जी का संचार होता है.
14) आंखें बंद करके शांत मन से सुबह व शाम ॐ की ध्वनि यानी उच्चारण करें.
15) प्रवेश द्वार की चौखट पर लाल रिबिन लगाने से वास्तुदोष दूर होते हैं.

यह भी पढ़ें: 50+ होम डेकोर टिप्स से मिनटों में सजाएं अपना आशियाना (50+ Easy Home Decor Ideas That Will Instantly Transform Your Dream Home)

Vastu And Feng Shui For Home

ऐसे पाएं मनचाही मुराद
हम सबकी मनचाही मुराद अलग-अलग हो सकती है, लेकिन उसे पाने के लिए हम सब पूरी कोशिश ज़रूर करते हैं. मनचाही मुराद पाने के लिए अपनाएं ये टिप्सः

16) क्लीयर क्वार्ट्ज़ क्रिस्टल से बना पेंडेंट किसी चेन या धागे में डालकर गले में पहनने से मन शांत होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आप चाहें तो इसका ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं.
17) घर में सुख़-शांति और रिश्तों को मज़बूत बनाने के लिए घर के दक्षिण-पश्‍चिम की ओर दो क्लीयर क्वार्ट्ज़ क्रिस्टल बॉल टांगें या रखें.
18) बेडरूम की दक्षिण-पश्‍चिम दिशा में पिंक कलर का रोज़ क्रिस्टल रखने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है. प्यार बढ़ाने के लिए इस क्रिस्टल पर शुक्रवार के दिन (आप ऐसा रोज़ाना भी कर सकते हैं) गुलाब का इत्र छिड़कें.
19) लिविंग रूम में क्रिस्टल रखने पर परिवार के सदस्यों में परस्पर प्रेम की भावना बनी रहती है.
20) घर के दूसरे दरवाज़े (मुख्यद्वार के बाद जो दरवाज़ा हो) पर ब्लैक कलर का क्रिस्टल (दाईं या बाईं तरफ) रख दें. इससे आप अपने घर को बुरी नज़र से बचा सकते हैं.

Share this article