Close

जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के 20 सुपर इफेक्टिव घरेलू उपाय ( 20 Effective Home Remedies To Get Rid Of Joint Pain)

सर्दी का सुहाना मौसम अपने साथ कई स्वास्थ्य समस्याएं भी लेकर आता है, ख़ासकर जोड़ों का दर्द, क्योंकि सर्दियों में जोड़ों के दर्द की समस्या बढ़ जाती है. ठंड के मौसम में जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए आज़माएं ये घरेलू उपाय (Home Remedies for Joint Pain). * अजवायन या नीम के तेल से मालिश करने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलेगा. * पानी में एक मुट्ठी अजवायन और 1 बड़ा चम्मच नमक डालकर उबालें. उस पर जाली रखकर कपड़ा निचोड़कर तह करके गरम करें और उससे सेंक करें. दर्द दूर हो जाएगा. * राई का लेप करने से भी हर तरह का दर्द दूर होता है. * अजवायन को पानी में डालकर पका लें और उस पानी की भाप को दर्द वाली जगह पर दें. देखते ही देखते दर्द छूमंतर हो जाएगा. * लहसुन की दो कलियां कूटकर तिल के तेल में गरम करें और इससे जोड़ों पर मालिश करें. बहुत लाभ होगा. * दर्द से परेशान होने पर कपड़े को गरम करके जोड़ों पर सेंक कर करें. इससे बहुत आराम मिलता है. * कनेर की पत्ती उबालकर पीस लें और मीठे तेल में मिलाकर लेप करें. * लहसुन पीसकर लगाने से बदन के हर अंग का दर्द छूमंतर हो जाता है, लेकिन इसे ज़्यादा देर तक लगाकर न रखें, वरना फफोले पड़ने का डर रहता है. * कड़वे तेल में अजवायन और लहसुन जलाकर उस तेल की मालिश करने से हर तरह के दर्द से छुटकारा मिलता है. * विनेगर और जैतून के तेल को मिलाकर मालिश करें. * कपड़े में 4-5 नींबू के टुकड़े बांधकर गरम तिल के तेल में थोड़ी देर डुबोएं. फिर उसे घुटनों पर लगाएं. * राई को पीसकर घुटनों पर उसका लेप करें. तुरंत आराम मिलेगा. * अजवायन को पानी में उबालकर उसकी भाप घुटनों पर लेने से दर्द से राहत मिलेगी. * सेंधा नमक को गुनगुने पानी में डालकर नहाएं. * दालचीनी पाउडर और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं. इससे जोड़ों पर मालिश करें. * जोड़ों के दर्द में नीम के तेल की मालिश लाभदायक होती है. * लहसुन की दो कलियां कूटकर तिल के तेल में गर्म करके जोड़ों पर मालिश करें. * सरसों के तेल में अजवायन और लहसुन गरम करके दर्दवाले भाग पर मालिश करें. * अमरूद के पत्ते पीसकर दर्द वाले स्थान पर लगाएं. अमरूद के पत्ते पानी में उबालकर इस पानी से सिकाई करने से भी लाभ मिलता है. * कांच की बॉटल में आधा लीटर तिल का तेल और 10 ग्राम कपूर मिलाकर धूप में रख दें. जब ये दोनों घुलकर एक हो जाएं, तो इस तेल से मालिश करें. जोड़ों के दर्द से आराम मिलेगा. ये भी पढ़ेंः अश्‍वगंधा के 20 + एेसे फ़ायदे, जो आप नहीं जानते
पीठदर्द और जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/YGPzfIahQN0  

Share this article