Link Copied
2.0 की एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने की सगाई, देखें पिक (2.0 actress Amy Jackson gets engaged to beau George Panayiotou)
2018 बॉलीवुड के लिए शादियों का साल रहा, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा, कपिल-गिन्नी सहित बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के कई सितारों ने शादी की. लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नए साल की शुरुआत में ही हमें एक और ख़ुशखबरी सुनने को मिल गई. जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) जो हाल ही में फिल्म 2.0 में नज़र आई थीं, ने न्यू ईयर के पहले दिन अपनी इंगेजमेंट रिंग (Engagement Ring) की शेयर करते हुए अपनी सगाई (Engagement) की ऑफिशियल घोषणा कर दी. अपने मंगेतर जॉर्ज पनयोतू (George Panayiotou) के साथ कोज़ी पिक शेयर करते हुए एमी ने लिखा,''1 jan को हम अपनी ज़िंदगी के नए एडवेंचर की शुरुआत कर रहे हैं. मैं तुमसे प्यार करती हूं. मुझे दुनिया के सबसे ख़ुश लड़की बनाने के लिए धन्यवाद.''
एमी काफ़ी समय से जॉर्ज को डेट कर रही हैं. जॉर्ज पेशे से बिज़नेसमैन हैं. एमी ने अपने रिलेशनशिप को मीडिया की नजर से छुपाकर रखा. फिलहाल दोनों ज़ाम्बिया में टाइम स्पेंड कर रहे हैं. एमी और ़जॉर्ज को नई शुरुआत के लिए बधाई.
/
ये भी पढ़ेंः अमेरिका के रेस्टोरेंट में दीपिका के नाम का डोसा (US Restaurant Has Dosa Named After Deepika Padukone)