Close

18 years after Jab We Met: शाहिद कपूर बोले-आज की तारीख में गीत और आदित्य तलाक ले रहे होते (Shahid Kapoor Says Geet-Aditya Are Now ‘Breaking Up’ )

ब्लॉक बस्टर फिल्म 'जब वी मेट' (Jab We Met) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने आदित्य कश्यप का किरदार निभाया था, जिसे बहुत बोलने वाली गीत नाम की लड़की से प्यार हो जाता है. आज 18 साल बाद आदित्य का किरदार निभाने वाले शाहिद कपूर को लगता है कि आज के समय में आदित्य और गीत एक दूसरे से फ्रस्ट्रेट हो गए होते और तलाक ले रहे होते.

पॉपुलर फिल्म जब वी मेट के आदित्य का मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर शाहिद कपूर ने इस फिल्म के बारे में अपने विचार शेयर किए हैं. ये विचार शाहिद कपूर ने अपनी आगामी फिल्म देवा के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान मीडिया के सामने शेयर किए. इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर से ये सवाल पूछा गया कि डायरेक्टर इम्तियाज अली की उम्मीदों के अनुरूप 18 साल बाद आज के वक्त में गीत और आदित्य कैसे होते?

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर शाहिद कपूर को इम्तियाज की एक क्लिप दिखाई गई जिसमें उन्होंने कहा कि गीत और आदित्य आज तलाक के वकील के ऑफिस में बैठे होंगे. उसी क्लिप पर शाहिद ने अपना रिएक्शन दिया है. और कहा कि अगर वह गीत और आदित्य के बारे में ऐसा सोचते हैं तो ठीक हो होगा. क्योंकि डायरेक्टर की सोच पर सवाल उठाने वाले कोई नहीं हैं.

शाहिद कपूर ने इस क्लिप को फन आइडिया कहा। साथ ही डायरेक्टर इम्तियाज़ की बात पर अपनी सहमति जताई। शाहिद ने कहा- गीत और आदित्य आज के टाइम में अलग हो रहे हैं. क्योंकि वे एक-दूसरे से निराश हैं.आदित्य कहते हैं कि वह अपनी पसंदीदा है, कौन उसके साथ रह सकता है.

शाहिद ने ये भी कहा कि अगर हमारे डायरेक्टर को ऐसा लगता ही कि वे दोनों का तलाक ले लेंगे तो मैं कौन होता हूं बीच में आने वाला. मैं तो एक्टर हूं.

Share this article