Link Copied
घर में ख़ुशहाली के लिए अपनाएं ये 18 वास्तु टिप्स (18 Vastu Tips For Happy Home)
घर में ख़ुशहाली लाना चाहते हैं, तो यहां पर बताएं गए वास्तु टिप्स अपनाएं...
1. प्रमुख बैठक के कमरे में सोफा आदि बैठने का फर्नीचर पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. साथ ही मकान मालिकों को पूर्व या उत्तर दिशा में मुख करके बैठना चाहिए.
2. तिजोरी इस तरह रखनी चाहिए कि उसकी पीठ दक्षिण दिशा में हो अर्थात् खोलते समय तिजोरी का मुंह उत्तर में और हमारा मुंह दक्षिण में होना चाहिए.
3. डाइनिंग रूम में भोजन करते समय पूर्व या पश्चिम की ओर मुख करके भोजन करें.
4. हमेशा दक्षिण या पूर्व में सिर रखकर ही सोना चाहिए.
5. दो कमरों के दरवाज़े एकदम आमने-सामने नहीं होने चाहिए.
6. घर के उत्तर-पूर्व कोण में कचरा बिल्कुल न डालें. उस जगह को साफ़-सुथरा रखें.
7. रसोई के लिए सर्वोत्तम स्थान पूर्व-दक्षिण कोना यानी अग्नि कोण माना गया है.
8. रसोई में फ्रिज, मिक्सर और भारी सामान दक्षिण और पश्चिम दीवार से सटाकर रखें.
9. मकान का ज़्यादा खुला हिस्सा पूर्व और उत्तर में होना चाहिए.
और भी पढ़ें: इन 9 फेंगशुई टिप्स से दूर करें घर की निगेटिव एनर्जी (9 Feng Shui Tips To Cleanse Your Home From Negative Vibes)
10. पूजा स्थान के लिए घर का उत्तर-पूर्व कोना या ईशान कोण सर्वोत्तम स्थान है. मूर्ति का मुंह पूर्व या पश्चिम की दिशा में होना चाहिए.
11. बालकनी उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होनी चाहिए. सुख, समृद्धि व स्वास्थ्य के लिए यह लाभदायक है.
12. चौकोर या आयताकार प्लॉट सर्वश्रेष्ठ है, किंतु बहुत ज़्यादा लंबी आयताकार जगह उचित नहीं है.
13. उत्तर-पूर्व दिशा में बाथरूम कभी भी नहीं होना चाहिए, विशेषकर टॉयलेट. जिस फ्लैट में भी ऐसा है, वहां के लोग कभी भी प्रगति व समृद्धि प्राप्त नहीं कर पाते हैं.
14. बेडरूम में बेड के लिए आदर्श स्थिति कमरे का मध्य स्थान माना गया है या फिर दक्षिण-पश्चिम कोना. बेड को उत्तर या पूर्व दिशा की दीवार से दूर रखना चाहिए. वैसे दक्षिण या पश्चिम की दीवार से सटाकर रखा जा सकता है.
15. आईना उत्तर या पूर्व की दीवार पर ही होना चाहिए. दक्षिण और पश्चिम की दीवार पर आईना नहीं लगाना चाहिए.
16. ऑफिस या स्टडी रूम में टेबल को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें, जिससे उसमें बैठनेवाले का मुख पूर्व या उत्तर की ओर रहे.
17. पहली मंज़िल पर दरवाज़े और खिड़कियां ग्राउंड फ्लोर से कम या ज़्यादा होनी चाहिए, एक समान नहीं होनी चाहिए.
18. हो सके तो घर बनवाते समय अपनी जन्मपत्रिका के अनुसार प्रवेशद्वार बनवाएं, परंतु इतना ज़रूर ध्यान रखें कि प्रवेशद्वार मकान के किसी कोण में न हो.
और भी पढ़ें: हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए बेडरूम में रखें ये 6 चीज़ें (6 Things To Keep In Your Bedroom For Marital Bliss)