Link Copied
मेकअप से छुपाएं चेहरे की 17 कमियां (17 Makeup Tricks To Improve Your Facial Symmetry)
परफेक्ट फीचर्स यानी सही नैक-नक्श बहुत कम लोगों को नसीब होते हैं, ज़्यादातर लोगों को अपने चेहरे पर कोई न कोई खामी नज़र आती ही है. ऐसे में मेकअप आर्ट से आप अपने चेहरे की कमियों को आसानी से छुपा सकती हैं. मेकअप से चेहरे की कमियां कैसे छुपाई जा सकती हैं? बता रहे हैं मेकअप एक्सपर्ट चिराग बॉम्बोट.
1) मेरी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं, जिससे मेरा चेहरा बेजान नज़र आता है. अच्छे आउटफिट और महंगे मेकअप प्रॉडक्ट्स यूज़ करने के बाद भी चेहरा ख़ूबसूरत नहीं दिखता. कृपया कोई ऐसी ट्रिक बताइए, जिससे डार्क सर्कल छुप जाएं और आंखें सुंदर दिखें.
* कंसीलर या कलर करेक्टर का इस्तेमाल करके आप अपने डार्क सर्कल आसानी से छुपा सकती हैं. ऐसा करने से आपकी आंखें ख़ूबसूरत दिखेंगी और हाईलाइट होंगी.
2) मेरी हाइट कम है और जॉ लाइन थोड़ी चौड़ी है. बाल शोल्डर लेंथ तक हैं. मैं जब भी मेकअप करती हूं, तो बहुत अजीब दिखती हूं. क्या मैं अपनी जॉ लाइन को मेकअप से छुपा सकती हूं?
* आप अपने बालों को स्ट्रेट करके लॉ लाइन की तरफ़ इनटर्न करके अपनी इस कमी को आसानी से छुपा सकती हैं.
3) मैं काफ़ी दुबली-पतली हूं. हाइट ठीक-ठाक है. मेरी आंखें बड़ी तो हैं, लेकिन बहुत गहरी हैं. मैं कैसा आई मेकअप कैसे करूं कि मेरी आंखें अट्रैक्टिव नज़र आएं?
* आपको आई मेकअप के लिए डार्क कलर का इस्तेमाल करना चाहिए. आप स्मोकी आई मेकअप भी ट्राई कर सकती हैं.
4) मेरे होंठ बहुत मोटे हैं, जिसके कारण मैं लिपस्टिक लगाने से बचती हूं, क्योंकि लिपस्टिक लगाने से होंठ और ज़्यादा हाईलाइट होते हैं. मुझे कैसा लिप मेकअप करना चाहिए जिससे मेरे होंठ पतले नज़र आएं?
* आपके लिए डार्क शेड की मैट लिपस्टिक बेस्ट है. लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले लिप पेंसिल से होंठों को थोड़ा-सा अंदर की तरफ़ से आउटलाइन कर लें, फिर लिपस्टिक अप्लाई करें.
5) मेरा गला नॉर्मल लड़कियों के गले से छोटा है, जिससे मेरी पर्सनैलिटी डल नज़र आती है. क्या मेकअप के ज़रिए मैं इस कमी को छुपा सकती हूं?
* आप ठोढ़ी से लेकर गले तक एक शेड लाइट फाउंडेशन अप्लाई करें. इससे आपकी गर्दन लंबी नज़र आएगी. आप हाई नेक वाले आउटफिट न पहनें.
6) मेरी नाक बहुत चौड़ी है. मैंने सुना है कि मेकअप से भी नाक पतली नज़र आ सकती है. क्या ये सच है? यदि हां, तो प्लीज़ मुझे वो मेकअप ट्रिक्स बताइए.
* आप डार्क ब्राउन शेड से नाक की कंटोरिंग (लंबाई में) करें, इससे आपकी नाक पतली नज़र आएगी. नाक की तरह ही आप चीक बोन्स की कंटोरिंग भी कर सकती हैं.
7) मेरी आंखें बहुत छोटी हैं और काजल लगाने पर आंखें अच्छी नहीं लगतीं, लेकिन मुझे काजल लगाना बहुत पसंद है. कृपया बताएं कि मुझे कैसा आई मेकअप करना चाहिए? क्या मेकअप से आंखें बड़ी नज़र आ सकती हैं?
* आप व्हाइट कलर की आई पेंसिल अप्लाई करें, इससे आपकी आंखें बड़ी नज़र आती हैं. साथ ही आप आई लाइनर बहुत थिन लगाएं. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
8) मेरा फोरहेड यानी माथा बहुत बड़ा है इसलिए मुझे मेकअप और हेयर स्टाइल सिलेक्ट करने में बहुत दिक्कत होती है. कृपया बताएं कि मुझे कैसा मेकअप करना चाहिए और मेरे चेहरे पर कैसी हेयर स्टाइल सूट होगी.
* बड़े या चौड़े माथे को छुपाने के लिए फ्रिंज़ या फ्लिक्स बेस्ट ऑप्शन है. इससे आपके माथे की चौड़ाई छुप जाएगी. पीछे से आप कोई भी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं.
9) मेरे चीक बोन्स उभरे हुए हैं. थोड़ा-सा भी ब्लशर लगाने से वो और ज़्यादा हाईलाइट होने लगते हैं. मुझे ब्लशर लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए या कैसा मेकअप करना चाहिए?
* आपको सॉफ्ट मेकअप करना चाहिए और ऐसी हेयर स्टाइल ट्राई करनी चाहिए जिससे आपके चीक बोन्स कवर हो जाएं.
10) मेरे होंठ काफ़ी पतले हैं और रंग सांवला है इसलिए मुझे समझ नहीं आता कि लिपस्टिक का कौन-सा शेड मुझ पर अच्छा लगेगा. अक्सर लिपस्टिक लगाकर मैं उसे पोंछ देती हूं, क्योंकि वो मुझ पर सूट नहीं करती. मुझे लिपस्टिक के कौन-कौन से शेड्स यूज़ करने चाहिए?
* आपको रेड, ऑरेंज, डार्क ऑरेंज जैसे वॉर्म कलर की लिपस्टिक अप्लाई करनी चाहिए. आप लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले लिप पेंसिल से होंठों को थोड़ा बाहर की तरफ़ से आउटलाइन करें, फिर लिपस्टिक अप्लाई करें. इससे आपके होंठ बड़े और ख़ूबसूरत नज़र आएंगे.
11) मेरा रंग गोरा है, लेकिन मेरे चेहरे पर भूरे रंग के छोटे-छोटे स्पॉट हैं. मेकअप करने के बाद भी ये साफ़ नज़र आते हैं, जिससे मेरा कॉन्फिडेंस कम हो जाता है. क्या मैं मेकअप से इन्हें छुपा सकती हूं?
* चेहरे के दाग़-धब्बों को पिंकिश टोन कंसीलर से कवर करें, फिर यलो ऑलिव फाउंडेशन लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें. इससे आपके चेहरे के दाग़-धब्बे छुप जाएंगे और चेहरा ख़ूबसूरत नज़र आएगा.
12) मेरे चेहरे पर अचानक बहुत झुर्रियां उभर आई हैं. क्या मेकअप से इन्हें छुपाया जा सकता है? इसके लिए मुझे कैसा मेकअप करना चाहिए?
* मेकअप से आप चेहरे की अन्य कमियां भले ही छुपा पाएं, लेकिन झुर्रियों को बहुत ज़्यादा नहीं छुपा सकतीं. झुर्रियों को मेकअप से कुछ हद तक छुपाया जा सकता है, लेकिन ज़्यादा झुर्रियां छुपाई नहीं जा सकतीं.
13) मेरे चेहरे पर बहुत बाल हैं. एक हफ्ते में ही अपरलिप के बाल दिखने लगते हैं और वहां की स्किन ग्रीन हो जाती है? क्या मेकअप से चेहरे के बाल छुपाए जा सकते हैं?
* आप मेकअप से चेहरे के बाल छुपा तो नहीं सकतीं, लेकिन स्मार्ट्ली मेकअप करके बालों को मैनेज ज़रूर कर सकती हैं. इसके लिए मेकअप करते समय नीचे की तरफ ब्रश करें या स्पंज का इस्तेमाल करें. इससे मेकअप बालों पर चिपका रहेगा और बाल स्किन पर चिपके रहेंगे, जिससे वो हाईलाइट नहीं होंगे.
14) मेरे आईब्रोज़ बहुत पतले हैं, जिससे चेहरे की रंगत फीकी नज़र आती है. मैं अपने आईब्रोज़ को हाईलाइट करने के लिए क्या करूं?
* आप आईब्रोज़ को एंग्युलर ब्रश से फिल करें. साथ ही अच्छी क्वालिटी का आईब्रो फिलर अप्लाई करें. इससे आपके आईब्रोज़ भरे-भरे और ख़ूबसूरत नज़र आएंगे.
15) मेरी नाक बहुत लंबी है, पूरे चेहरे पर नाक ही हाईलाइट होती है. क्या मैं मेकअप से मेरी नाक कुछ छोटी नज़र आ सकती है?
* आप नाक की टिप (अगला भाग) को कंटोर करें, ऐसा करने से आपकी नाक कम लंबी नज़र आएगी.
16) मेरी बॉडी डेलिकेट है, लेकिन चेहरा बहुत बड़ा है, जिसके कारण मुझे सॉफ्ट लुक नहीं मिलता. क्या मेकअप से मेरा चेहरा छोटा नज़र आ सकता है? क्या मेकअप से मुझे सॉफ्ट लुक मिल सकता है.
* आप चेहरे की कंटोरिंग न करें और न ही डार्क कलर के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. आपके लिए सॉफ्ट मेकअप परफेक्ट है, इससे आपका चेहरा यंग और डेलिकेट नज़र आएगा.
17) मेरा माथा बहुत छोटा है और माथे पर बहुत बाल भी हैं. क्या मेकअप से मैं अपनी इस कमी को छुपा सकती हूं?
* आप अपने बालों को मेकअप से डिस्टर्ब न करें और न ही मेकअप करते समय सर्कुलर ब्लेंडिंग करें. आप बालों के डायरेक्शन में स्पॉन्ज से फाउंडेशन लगाएं. इससे बाल स्किन पर चिपके रहेंगे और हाईलाइट नहीं होंगे.
- कमला बडोनी