* मसूर की दाल घी में भून लें और फिर इसका चूर्ण बना लें. इस चूर्ण को दूध में मिलाकर उबटन की तरह चेहरे पर मलें. यह उबटन सूखने तक लगाकर रखें, फिर चेहरा धो लें. इसके नियमित प्रयोग से मुंहासे और झाइयां कुछ समय बाद ही गायब हो जाते हैं. * गेहूं का चोकर लगभग 100 ग्राम लेकर उसे शाम को एक कप में भिगोकर रख दें. सुबह उसे मसल कर चेहरे पर हल्की-हल्की मालिश करें. मुंहासों और चेहरे के दाग़-धब्बों से छुटकारा मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: 2 दिनों में पाएं मुंहासों से छुटकारा
* जामुन की गुठलियों को पानी में पीसकर लेप करें, इससे कील-मुंहासों के दाग़ ख़त्म हो जाते हैं. * कलौंजी को सिरके में पीसकर रात के समय चेहरे पर लेप करके सुबह धो लें. इससे मुंहासे मिटते हैं. * 30-40 ग्राम अजवाइन बारीक़ पीस कर 25-30 ग्राम दही में मिलाकर रात को मुंहासों पर लगाएं. सुबह कुनकुने पानी से चेहरा धो लें. मुंहासे साफ़ हो जाएंगे. इस प्रयोग से चेहरे की सुंदरता भी निखरती है और आंखों के नीचे उभरने वाले काले धब्बे भी मिट जाते हैं. * आंवला और तिल बराबर मात्रा में लेकर उन्हें दूध में पीसकर मुंह पर मलने से चेचक के दाग़ कम होने लगते हैं. * चिरौंजी, मसूर की दाल और पीली सरसों, तीनों का बारीक चूर्ण बनाएं. रात में गर्म पानी से मुंह धोकर इसका लेप करें. * मसूर की दाल इतने पानी में भिगोएं कि वह भीगकर उस पानी को अच्छी तरह सोख लें. फिर उस दाल को पीसकर दूध या दही में मिलाकर सुबह शाम दो बार चेहरे पर लगा कर मलें. कुछ देर बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो डालें. चेहरे के दाग़ मिट जाएंगे और सुंदरता बढ़ जाएगी. * रात को सोने से पहले चेहरे पर दही की मलाई से मालिश करें. पंद्रह मिनट बाद धोकर सो जाएं. इससे रूखापन, झाइयां और दाग़ मिट जाते हैं. * हल्के गर्म दूध से मालिश करें, चेहरे की रंगत निखर जाएगी.
यह भी पढ़ें: Ooops!!! 6 ग़लतियां जो आपके बालों को करती हैं ख़राब [amazon_link asins='B00REG2BDW,B00D8X0DQM,B004JW8FY8' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='bcc388aa-b0cb-11e7-b8ea-f504dbc1b8d9'] * एक दिन का बासी मट्ठा सुबह नहाने से पहले चेहरे पर मलें और 10 मिनट बाद स्नान कर लें. * नींबू मलने से भी झाइयां व दाग़ ठीक हो जाते हैं और चेहरे पर चमक व निखार आ जाता है. * चेहरे की झाइयों और झुर्रियों को मिटाने के लिए नींबू का रस और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और नियमपूर्वक जैतून के तेल से चेहरे पर मालिश करें. * अगर एक सप्ताह तक रोज़ाना एक कप मूली का रस निकाल कर सेवन करें, तो चेहरे के सारे दाग़ अपने आप ग़ायब हो जाएंगे. * जामुन की गुठलियों को घिस कर चेहरे पर लगाने से मुंहासे दूर होते हैं और झाइयों से भरा चेहरा साफ़ होने लगता है. * शहद को नमक और सिरके में मिलाकर मलने से झाइयां मिटती हैं. * मसूर को नींबू के रस के साथ पीसकर लेप करने या मलने से चेहरे की झाईं मिटती हैं. यह भी पढ़ें: गोरी रंगत पाने के जांचे-परखे नुस्खे