Link Copied
सलवार-कमीज़ के 16 ट्रेंडिंग व ग्लैमरस पैटर्न्स (16 Latest Salwar Kameez Designs)
वे दिन लद गए जब सलवार-सूट (Latest Salwar Kameez Designs) की बहुत कम वैरायटी बाज़ार में देखने को मिलती थी. इन दिनों सलवार-कमीज़ के कई पैटर्न मार्केट में उपलब्ध हैं. तो इस दीपावली अापके फेस्टिव लुक को और आकर्षक बनाने के लिए हम लेकर आए हैं, सलवार सूट के कुछ ट्रेंडिंग और ख़ूबसूरत डिज़ाइन्स.
शॉर्ट कुर्ता और सिगरेट पैंट्स के ऊपर सॉफ्ट फैब्रिक वाला ओवरसाइज़्ड जैकेट आपको भीड़ से अलग कर देगा.
एम्ब्रॉयरीड जैकेट और पर्ल डिज़ाइन्स वाले पैंट्स से सुजज्जित यह पैटर्न बेहद लुभावना है.
[amazon_link asins='B0761R976G,B074XDT64Z,B00RGI7BP6' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='7ea747ef-af3c-11e7-a6d8-43eaba0f6a94']
गोल्डन कुर्ता और ब्रोकेड सिगरेट पैन्ट के ऊपर हैवी वर्क वाला जैकेट फेस्टिव लुक के लिए बिल्कुल सही है.
अगर आपको बहुत ज़्यादा वर्क नहीं भाता तो आप यह लुक ट्राई कर सकती हैं.
स्ट्रेट कट कुर्ता के साथ एेंकल लेंथ पैंट्स इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए उपयुक्त है.
अगर आप लुक के साथ ज़्यादा प्रयोग नहीं करना चाहतीं तो आपको डिज़ाइन ट्राई करना चाहिए.
जिन्हें बहुत ज़्यादा चमक-दमक पसंद नहीं आता और आप कुछ एेसा चाहतीं हैं तो आप ऑफिस वेयर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकें, तो यह ट्राई करें.
हैवी वर्क वाले लॉन्ग जैकेट के साथ एेंकल लेंथ ट्राउज़र व नीं लेंथ कुर्ता, यह पैटर्न ट्रडिशनल होते हुए भी बेहद स्टाइलिश है.
फ्रंट स्लिट वाला यह पैर्टन यंग लड़कियों को बहुत पसंद आएगा.
ब्रोकेड फैब्रिक से बना लॉन्ग कुर्ता दीपावली में पहनने के लिए उपयुक्त है.
हाई साइड स्लिट वाले इस पैटर्न को आप जीन्स के साथ भी पहन सकती हैं.
बिल्कुल नए पैटर्न की तलाश कर रही महिलाओं के लिए ख़ास यह लुक.
फ्रॉक स्टाइल वाले कुर्ते के साथ सिगरेट पैंट्स स्लिम-ट्रिम फिगर वाली लड़कियों पर बहुत अच्छा लगेगा.
अगर आपको एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले कुर्ते की तलाश है तो यह पैटर्न ट्राई करें. इससे आपको स्लिम लुक मिलेगा.
यह पैटर्न लंबी महिलाओं पर बहुत अच्छा लगेगा.
दीपिका की तरह स्कर्ट के साथ लॉन्ग कुर्ता पहनकर आप उनकी तरह रिफ्रेशिंग नज़र आ सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः 15+ डिज़ाइनर ब्लाउज़ पैटर्न्स
ये भी पढ़ेंः इस फेस्टिव सीज़न के लिए सलवार-सूट के 14 आकर्षक डिज़ाइन्स
ये भी पढ़ेंः फेस्टिव लुक के लिए 10 ट्रेंडिंग इंडो-वेस्टर्न डिज़ाइन्स