- फ्लाइट के पायलेट और उसके असिस्टेंट को अलग-अलग तरह का खाना दिया जाता है, ताकि उनका पेट एक साथ खराब न हो.
- हवाई यात्रा करने से डरे नहीं, क्योंकि आंकड़ों के अनुसार यात्रा के लिए प्लेन सबसे सुरक्षित माध्यम है.
- डिप्रेशन से पीड़ित व्यक्ति को यात्रा करने से फ़ायदा मिलता है. इससे उनकी हालत में सुधार आता है.
- एक या दो दिन घूमने पर भी तनाव में 89 फीसदी तक गिरावट आती है.
- वेटिकन सिटी के बाद मोनैको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है. मोनैको न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क से भी छोटा है.
- न्यू गिनी नामक देश में 850 से अधिक भाषाएं बोली जाती हैं .
- हाई स्पीड में गाड़ी चलाने वाले लोगों को जर्मनी जाना चाहिए. वहां फ्रीवे और हाई वे पर गाड़ी चलाने की कोई स्पीड लिमिट नहीं है.
- ट्रैवलिंग से यद्दाश्त अच्छी होती है और हृदय रोगों का ख़तरा कम होता है. यात्रा करने से व्यक्ति बुद्धिमान होता है और ख़ुश रहता है. इसकी पुष्टि वैज्ञानिकों ने की है.
- अमेरिका में हर आठवां जॉब ट्रैवलिंग से संबंधित होता है. आपको बता दें कि अमेरिका में 600 एयरलाइन्स हैं.
- लॉस वेगास में दुनिया के सबसे ज़्यादा होटल रूम्स हैं.
- टूरिस्ट के बीच फ्रांस सबसे लोकप्रिय देश है.
- ग्रीस में हर साल तक़रीबन 2 करोड़ टूरिस्ट आते हैं.
- कनाडा में 3000000 लेक्स हैं. इनकी संख्या दुनियाभर के लेक्स से ज़्यादा है.
- लीबिया का 99 फ़ीसदी हिस्सा मरुस्थल है.
- दुनियाभर में सबसे ज़्यादा कैदी अमेरिका में हैं.
- दुनिया का सबसे बड़ा होटल रुस का Izmailovo Hotel है. यहां एक साथ 7,500 लोग रह सकते हैं.
- पश्चिम से पूर्व की ओर यात्रा करते समय सबसे ज़्यादा जेट लेग होता है.
- फ्रांस सबसे ज़्यादा टाइम ज़ोन कवर करता है.
- सैन मैरिनो में लोगों से ज़्यादा कार हैं.
- रूस का आकार प्लूटो ग्रह से बड़ा है. ये भी पढ़ेंः Happy Travelling: यात्रा के दौरान कब्ज़ से बचने के सुपर इफेक्टिव ट्रिक्स(Avoid Digestive Problems While Traveling )
Link Copied