हमारे दिलों-दिमाग़ में ये बात बसी हुई है कि बैंक सिर्फ रुपये जमा कराने की जगह हैं, लेकिन हममें से बहुत कम लोग ये जानते हैं कि आप बैंक में रुपये जमा कराने के अलावा दूसरे तरीकों से भी बैंक से कमाई कर सकते हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं किन-किन तरीकों से आप बैंक से कमाई कर सकते हैं.
1. नौकरी करके
बैंक से कमाई करने का पहला तरीका है- बैंक में नौकरी करना. बैंक मैनेजर, क्लर्क, कैशियर, लोन ऑफिसर, बैंक रिलेशनशिप ऑफिसर जैसे पदों के लिए आवेदन भरकर और एग्जाम पास करके आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. आजकल बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी के कई सारे ऑप्शन हैं. यदि सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन का एग्जाम पास करना होगा. इसके अलावा कुछ सरकारी बैंक स्वयं भी नौकरी के लिए एग्जाम कंडक्ट करते हैं.
प्राइवेट बैंक में आप अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर बैंक मैनेजर, कैशियर आदि की नौकरी हासिल कर सकते हैं. यदि शैक्षिक योग्यता अधिक नहीं है, तो चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
2. मिनी बैंक खोलकर
देश आज तरक्की की तरफ़ बढ़ रहा है, लेकिन आज भी कुछ पिछड़े और ग्रामीण इलाके ऐसे हैं, जहां पर बैंकिंग सेवाएं नहीं पहुंच सकी हैं. उन जगहों पर बड़े-बड़े बैंकों के सहयोग से मिनी बैंक खोल सकते हैं. आप बैंक के लिए जितने अधिक कस्टमर लाएंगे, बैंक की तरफ से उतना कमीशन पाएंगे. इसके अतिरिक्त मिनी बैंक में सेविंग और आरडी अकाउंट खोलने, एफडी कराने, किसान विकास पत्र, म्यूचुअल फंड, बीमा और कैश जमा कराने और निकालने जैसी सुविधाएं भी दे सकते हैं.
3. बीमा एजेंट बनकर कमाएं
सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंक बीमा करते है. बैंक अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए बीमा एजेंट रखते हैं. आप भी बीमा एजेंट बनकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. ये बैंक बीमा एजेंट को करीब 20 फीसदी का कमीशन देते हैं. यदि आप बीमा एजेंट बनते हैं और महीने में 3 से 5 तक बीमा करते हैं, तो उससे भी काफी अच्छा कमीशन कमा सकते हैं. यह कमीशन कितना होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितनी राशि का बीमा किया है.
4. बैंक मित्र बनकर
प्राइवेट और सरकारी बैंकों में ’बैंक कस्टमर सर्विस सेंटर’ होता है, जो अपने ग्राहकों को बैंक का मित्र बनने और उसके साथ काम करने की सुविधा देता है. आप भी बैंक के ग्राहक को अच्छी सर्विस देकर काफी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है. इस काम के बदले में बैंक उन्हें कमीशन देता है. इस तरह से आप बैंक के मित्र बनकर हर महीने 20 से 25 हजार और उससे भी ज़्यादा की कमाई कर सकते हैं.
5. लोन एजेंट बनकर
बढ़ती महंगाई के ज़माने में अधिकतर लोगों को लोन की ज़रूरत होती है. ऐसे में सभी बैंक अपने कस्टमर्स को होम लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, कार लोन की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. लेकिन बहुत से लोगों को लोन लेने की प्रक्रिया पता नहीं होती है. ऐसे में आप बैंक के लोन एजेंट बनकर लोगों को लोन दिला सकते हैं और बैंक से अपने लिए काफी अच्छा ख़ासा कमीशन कमा सकते हैं. आप जितने ज़्यादा कस्टमर्स को लोन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे, उतना ही आपका कमीशन बढ़ेगा. कुछ ऐसे बैंक भी हैं जो लोगों को लोन एजेंट की नौकरी देते हैं. नौकरी करके आप अच्छा कमा सकते हैं.
6. बैंक के कार्ड्स बेचकर
लोन देने के साथ-साथ बैंक कई तरह के कार्ड्स, जैसे- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, वीजा कार्ड, स्मार्ट कार्ड आदि की सुविधाएं देते हैं. इन सुविधाओं को कस्टमर्स तक पहुंचाने के लिए कुछ लोगों की ज़रूरत होती है. बैंक इन लोगों को सेल्समैन या एजेंट के तौर पर नौकरी पर रखते हैं. जब कोई सेल्समैन/एजेंट इन कार्ड्स को कस्टमर्स को बेचता है, तो बैंक सेल्समैन/एजेंट को बदले में कमीशन देता है. इन कार्ड्स की सर्विस को कस्टमर्स को उपलब्ध कराकर सेल्समैन/एजेंट अच्छा खासा कमा सकते हैं. जिस सेल्समैन/एजेंट की परफॉरमेंस बेहतरीन होती है, उसे बैंक एक्स्ट्रा इंसेंटिव भी देता है.
7. शेयर बाजार में इंवेस्ट करके
शेयर बाजार की लिस्ट में अधिकतर सरकारी और प्राइवेट बैंक शामिल हैं. शेयर बाज़ार में आप बैंक में जमा की हुई रकम को निवेश कर सकते हैं और बदले में कंपनियों के स्टॉक खरीद सकते हैं. इसका मतलब है कि कंपनी में आपका भी शेयर है. जैसे-जैसे कंपनी ग्रो करती है, आपकी रकम तेजी से बढ़ने लगती है. इस रकम को आप कभी निकाल भी सकते हैं. इस तरह से स्टॉक में पैसे लगाकर आप मोटा रिटर्न कमा सकते हैं.
8. बिज़नेस के लिए लोन लेकर
बैंक से कमाई करने के अनेक तरीकों में से एक तरीका यह है कि आप अपने बिज़नेस के लिए लोन ले सकते है. बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको बैंक के प्रोसेस को फॉलो करना होगा. जब लोन मिल जाए तो उस पैसे से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और जब आपका बिज़नेस चल निकले तो बैंक का लोन चुका दें. दूसरे शब्दों में कहें तो अप्रत्यक्ष तौर पर आप बैंक के पैसे से ही तो कमाई कर रहे हैं.
9. म्यूचुअल फंड और सिप में निवेश करके
आजकल अधिकतर बैंक के अपने पर्सनल फंड्स होते हैं, जिनमें निवेश करके आप अच्छी खासी रकम कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा म्यूचुअल फंड और सिप में भी निवेश कर सकते हैं. इनमें निवेश करने पर आपको बैंक काफी अच्छा रिटर्न देता है.
10. पेमेंट ऐप्स का यूज करके
आजकल सभी बैंकों के अपने पर्सनल पेमेंट ऐप हैं. इन पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करने पर वे अनेक तरह के कैशबैक और रिवार्ड देते हैं. यदि आप इन ऐप्स का सही तरह से उपयोग करते हैं, तो हर महीने हजारों रुपये के कैशबैक और रिवार्ड हासिल कर सकते हैं.
11. बैंक द्वारा चलाए गए प्रोग्राम्स में शामिल होकर
कुछ बैंक अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए या आम आदमी में जागरूकता फैलाने के लिए कई तरह के प्रोग्राम चलाते हैं. इन प्रोग्राम में बैंक के साथ जुड़कर आप अपनी कमाई कर सकते हैं. इन प्रोग्राम से जुड़ने वालों को एक अच्छी ख़ासी रकम इनाम के तौर मिलती है.
12. बैंक अकाउंट खुलवाकर
ऐसे कई बैंक हैं, जो लोगों को एजेंट बनाते हैं और आप बैंक के एजेंट बनकर दूसरे लोगों के अकाउंट उस बैंक में खुलवा सकते हैं. ऐसा करने पर भी बैंक काफी अच्छा कमीशन देता है. कॉम्पिटिशन के इस दौर में कई बैंक इस काम के लिए लोगों को नौकरी पर रखकर सैलरी देते हैं और साथ ही एक अकाउंट खुलवाने पर कमीशन भी देते हैं.
13. स्टेशनरी सप्लाई करके
हर बैंक में स्टेशनरी, जैसे- कागज, पेन, प्रिंटर, पेपर, रबड़, नोटबुक, डायरी, स्टांप, फाइल और विड्रॉल फॉर्म की जरूरत होती है. इन सामान की डिलीवरी करके भी आप अच्छी-खासी रकम कमा सकते हैं.
- पूनम नागेंद्र शर्मा