Close

13 दिलचस्प व रोचक तथ्य (13 Interesting Facts You Should Know)

* एक मनुष्य को अपने पूरे जीवन में ऑक्सीजन लेने के लिए कम से कम 18 पेड़ों की ज़रूरत पड़ती है. * वेस्ट इंडीज किसी देश का नाम नहीं है, दरअसल, 28 कैरिबियन देशों में से 15 देशों से क्रिकेटर चुनकर एक क्रिकेट टीम बनाई जाती है, जिसे वेस्ट इंडीज नाम दिया गया है. * कराटे का असल में मतलब होता है बिना हथियार के हाथापाई करना. Interesting Facts You Should Know   * मेंढ़क आंखें बंद करके ही कुछ निगल पाता है. * साल 1904 में सबसे पहले समय का पता लगाने के लिए घड़ी का निर्माण किया गया था. * चूहे के आगेवाले दांत बहुत तेज़ी से बढ़ते हैं, इसलिए वे अपने दांतों से घर के सामान, दीवार, अन्य चीज़ें आदि घिसते रहते हैं. यदि चूहे अपने दांत से इन्हें कुतरें नहीं, तो उनके दांत सालभर में एक-दो इंच बढ़ जाएंगे. * जमैका व कोलंबिया ऐसे देश हैं, जहां पुरुषों के मुक़ाबले महिला बॉस अधिक हैं. * सेंट लूसिया एकमात्र ऐसा देश है, जिसका नाम किसी महिला के नाम पर है. * वियतनाम में विवाह करने से पहले शादी करनेवाले व्यक्ति को उसका दिमाग़ी संतुलन सही का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है. * जापान व कोरिया में एक कैट कैफे है, जहां पर बिल्लियों के साथ समय बिताते हुए कॉफी का आनंद उठाया जा सकता है. * यदि आप कुछ सोचते हुए सोते हैं, तो उठने पर थकावट-सी महसूस होती है और आप आराम नहीं महसूस कर पाते हैं. * इंसान का दिल एक मिनट में 72 बार धड़कता है और एक छिपकली का दिल एक मिनट में कम से कम एक हज़ार बार धड़कता है. * यदि चांद नहीं होता, तो एक दिन में केवल छह या बारह घंटे होते और एक साल में 365 दिन की बजाय 1300-1500 दिन होते.

- करण गुप्ता

यह भी पढ़े:  क्या आप जानते हैं? (Interesting Facts That Will Amaze You)

Share this article