- सैन फ्रांसिस्को में आप अपनी कार को अंडरवेयर से साफ़ नहीं कर सकते है. वहां पर इसे अपराध माना जाता है.
- दुनिया का पहला कंडोम १६वीं शताब्दी में बना था.
- यदि आप अंगूर को माइक्रोवेव में डालते हैं, तो यह विस्फोटक के रूप में बदल सकता है.
- अंतरिक्ष यात्री बज़ एल्ड्रिन चांद पर पेशाब करनेवाले पहले व्यक्ति थे.
- हिमालय की पहाड़ियों के क़रीब लद्दाख की वादियों में एक ऐसी जगह है, जहां यदि आपने गाड़ी पार्क कर दी, तो वो अपने आप ही पीछे को खिंची चली आती है. इसे वहां के लोग हिमालय का जादू कहते हैं.
- निर्देशक एल्फ्रेड हिचकॉक की साल 1960 की साइको फिल्म, ऐसी पहली मूवी थी जिसमें टॉयलेट दिखाया गया था.
- 18 साल की उम्र के बाद इंसान का दिमाग़ बढ़ना बंद कर देता है.
- आयरलैंड में पोस्टल कोड और जिप कोड का इस्तेमाल नहीं होता.
- अगर आप यू-ट्यूब के सभी वीडियो को देखना चाहेंगे, तो आपको तक़रीबन 55 करोड़ घंटे ख़र्च करने होंगे.
- चूहे और घोड़े उल्टी नही कर सकते हैं.
- नेवाडा के युरेका में मूंछोंवाले पुरुष महिलाओं को किस (kiss) नहीं कर सकते, यहां ऐसा करना गैरक़ानूनी है.
- मादा कंगारू के तीन योनियां होती हैं.
- एरिजोना में एक हार्ट अटैक ग्रिल रेस्टॉरेंट है, जिसे हॉस्पिटल का लुक दिया गया है. यहां पर दिलचस्प बर्गर यानी बाइपास बर्गर मिलता है.
- रेषा गुप्ता
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं ये 5 अजब-ग़ज़ब बातें? ये 5 बातें आपकी ज़िंदगी से जुड़ी हैं (5 Unusual Facts That Surprise You)
Link Copied